बीते हुए दिनों को पकड़ के रखना कोई अच्छी बात नहीं इसलिए जो हुआ उसे जाने दो । अगर बीती बातो को याद करोगे तो दुख के आलावा कुछ नहीं मिलेगा , इसलिए जो हुआ उसे जाने दो । गम के बादल को कभी तो छ्ट्ट जाने दो । जो खुशी तुम्हे अपने गमों को भुलाकर मिलेगी वो और कहीं नहीं मिलेगी