मुझे वो मेरी याॅंदे लौटा दो, तुमबिन जीने का सहारा है वो। जिनकी तुम्हे जरुरत नही। जिनको तुम्हारी आदत नही। वो सारे नजराने लौटा दो। क्युॅं वक्त तुमने जाया कर दिया। ठुकराने का, था मन बना लिया। कंधेपर सर रखे साथ चले थे। मंजिल से कुछ दुरही साथ छोड दिया। झुठी ही सही वो कसमें लौटा दो, जिससे तुमने ,था दिल बहला दिया। मैंने मोहब्बत की, तुमने मजाक बनाया। प्यार के रिवाज का अच्छा सीला दिया। मैं जानता ये बातें फिजुल है। लेकीन प्यारका ये भी एक उसूल है।