Quotes by Suryakant Majalkar in Bitesapp read free

Suryakant Majalkar

Suryakant Majalkar

@suryakantmajalkar2061
(1)

त्यांच्या अपेक्षांचे ओझे वाहताना,
तो वाकतो जरासा पुढे चालताना..१
डोळ्यापुढे रस्ता ओळखीचा असताना,
तो धडपडतो जरासा कोणी नसताना..२
आयुष्याचे काय कळले नसताना,
तो थांबतो जरासा नमस्कार करताना..३
त्यांच्या प्रश्नांचे योग्य उत्तर नसताना,
तो घासतो रस्ता रोज घरी जाताना..४
©सुर्यांश

Read More

कौन चाहता है

जाने किस बात का दर्द है मुझे,
तु मेरे हर दर्द से बेख़बर है,
फिर भी तेरी याद में नींद आती नहीं,
कमब्खत तेरी याद हरपल सताती मुझे,
क्या ये तेरे लिए काफी नही है,
तेरी बेवफाई से मेरी वफा सही है।

-Suryakant Majalkar

Read More

ये वही मंच है जहाँ हम-तुम मिले थे,
हमने खयाल रख़ा था,
तुमने वाहवा की थी,
फिर इसी मंचपर लौट आया हू अपना खयाल रख़ने,
मगर तेरी वाहवा न सही, निगाहे करम तो होगी?

-Suryakant Majalkar

Read More

मयख़ाना और मोहब्बत एकही रस्ते पे है,
खैर जिन्दगी मजेमें चल रही है।

-Suryakant Majalkar

मैं दर्द अपना सीने में लिए जी रहा हू,
यें न पुछना जिंदगी तेरी हंसी की किमत क्या है।

मातारानी करे आशीष,
सच्चे भक्त, मिले विशेष,
मातारानी के सेवा में तत्पर,
पुकारे भक्त मिले अवसर।

-Suryakant Majalkar

नहीं सनम हंसी नहीं दोस्त यारा,
जिंदगी ये कोनसा हूनर दिख़ा रही है,
अपने आपसे मैं बाते करु कितनी,
रात अख़ियों को आसू बहाऊ कितने,
दिल का हाल मैं सुनाऊँ किसको,
मद्य,मदिराक्षी और झुठी ये दुनिया,
पसंद नहीं मुझके बहक जाना,
बस दिल पे रखे पत्थर इंतजार करु,
आये जब भी वो दिल का हाल सुनाऊँ।

Read More

जीतने की ख़ुशी मुझे तबतक मिलती रही,
जबतक हारने तुमने
कोई कारण नहीं बताया,
मेरे तारे गर्दिश में चमक रहे थे,
जबतक तुमने अपना आसमान नहीं दिख़ाया।

-Suryakant Majalkar

Read More