कल ही भारत ने किया था। पहला परमाणु परीक्षण
11 और 13 मई, 1998 को राजस्थान के पोरखरण परमाणु स्थल पर पांच परमाणु परीक्षण किये थे।
????जय जवान जय किसान जय विज्ञान????
11 मई 1998 को पोखरन में दूसरा परमाणु परीक्षण किया गया था. ये परीक्षणा इसलिए अहम था क्योंकि इसने पूरी दुनिया के सामने भारत की छवि को बदल कर रख दिया था. उस दिन दुनिया ने समझा कि भारत तेजी से उभरती ताकत है. और ये भी कि कोई सैटेलाइट उसके मंसूबों को भांप नहीं सकती.....
राजस्थान के पोखरण की जमीन गवाह बनी कि भारत को कम आंकने वाले दरअसल धोखे में हैं. इस दिन जबर्दस्त परमाणु परीक्षण कर भारत ने दुनिया को चौंकाया, सबसे अधिक हैरत तो अमेरिका को थी.....??????