जब आप वोट देने के लिए जाए तो अपने साथ इसमे से कम से कम एक पहचान पत्र जरूर लेकर जाए -
परमानेंट एकाउंट नंबर(पैन कार्ड), आधार कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, पासपोर्ट, पासबुक फोटोयुक्त (मान्यता प्राप्त बैंक या पोस्ट आफिस से जारी), पेंशन डॉक्यूमेंट फ़ोटोयुक्त, सर्विस ID राज्य/केंद्र सरकार द्वारा जारी, मनरेगा जॉब कार्ड, हेल्थ इन्शुरन्स, स्मार्ट कार्ड श्रम मंत्रालय द्वारा जारी किया गया, वोटर स्लिप इलेक्शन मशीनरी