विश्वास पे दुनिया कायम है
शायद इसलिए बैंक वाले पेन बांधकर
मेडिकल वाले कैंची बांधकर
ज़ेरॉक्स वाले स्टेपलर बांधकर
पियाऊ वाले ग्लास बांधकर
कचहरी में वकील कुर्सी बांधकर
रेलवे वाले टॉयलेट में मग बांधकर
बड़े बड़े घर वाले कुत्ता बांधकर
लड़कियां मुंह बांधकर
घरवाली पति को बांधकर
किसी को किसी पर भरोसा नहीं है
फिर भी दुनिया भरोसे पर कायम है