हर बार तू कहती हैं
मुझे छोड़ दे पर ये दिल,तेरे लिए ही तरसता है।।
अगर मैने गलतियां की हो तो माफ कर देना ,
ये सोचकर कि मैं पागल हु पर ये पागल अभी भी तुम्हारे ख्याल में पागल है।।
मैं अपनी कमियां ढूंढते ढूंढते,खुद को ही कमी में ढूंढ लिया।।
चाहे दिन हो चाहे रात हो ,दिमाग में तेरा ही पहरा होता है ।।
मैं तो यूंही दिन गुजर लूंगा ये सोचते सोचते कि मेरा क्या कसूर था,पर तुम तो बता सकते हो ना मेरा क्या कसूर था।।
सोचता हु कि फोटो नहीं देखा फिर भी प्रेम हो गया ,
पर फिर याद आया यह फ़ोटो तो खाली है ।।
अब ज्यादा कुछ नहीं कहूंगा बस...