"दुनिया में हर रिश्ता बदले में कुछ चाहता है...
पर मां-बाप बस तुम्हारी मुस्कान में ही जी लेते हैं।"
🙏 #MaaBaap #EmotionalPoetry #ParentsLove #HeartTouchingLines
🕯 "मुश्किल है मां और बाप"
(इमोशनल कविता | हर पंक्ति दिल में उतरती है)
❝
घर की रोटी में जो स्वाद था, अब होटल में वो बात नहीं,
मां के हाथ की रोटी सी… मुश्किल है मां और बाप।
—
हर बार गिरने से पहले जो हाथ थाम ले,
बिना कुछ कहे सब जान ले… मुश्किल है मां और बाप।
—
जो खुद फटे कपड़े पहन कर,
बच्चों की फीस भर दे चुपचाप… मुश्किल है मां और बाप।
—
मां की ममता, बाप का साया,
इनका प्यार नहीं कोई ख्वाब… मुश्किल है मां और बाप।
—
रात को जाग कर बच्चे की खांसी सुने,
सुबह फिर बिना शिकायत काम करे… मुश्किल है मां और बाप।
—
दौलत हो या शोहरत की बात हो,
इनसे ऊंचा नहीं कोई हिसाब… मुश्किल है मां और बाप।
—
❞