साहस से जिसने जीना सीखा
हार कभी न मानी है
हर बच्चें को जिसने शिक्षित करने की
अपने मन में ठानी है।।
भाषा में जिनके अपनापन है
बच्चों के सबसे प्यारे है
शिक्षा को सरल बनाते है
अपनेपन से सिखलाते है।।
शब्दों में जिसके जोड़ नही
शिक्षा का कोई मोल नही
ये हर बच्चें का अधिकार है
जो हर बच्चें की ढाल है।।
पटना को स्वर्ग बनाया है
जिसने परचम लहराया है
पैसों की खातिर न रूकता
बच्चों का संसार है।।
डाटे भी जिनकी मीठी है
ज्यों गुड़ में लगती चीटी है
भारत के भविष्य में जिनका
बहुत बड़ा योगदान हो।।
भारत के प्रसिद्ध शिक्षक खान सर को समर्पित चंद पंक्तियाँ
कृपया आप लोग मुझे बताए खान सर की क्लास कौन-कौन देखता है।।
मीरा सिंह