एक दिमाग और सौ अफसाने
कोई खाली दिमाग में शैतान बिठाएं
तो कोई इसमें भूसा भरवाएं
कोई इसको बनाके घोड़ा खूब तेज दौड़ाएं।
बुद्धिजन इसकी तंदुरुस्ती हेतु
इसे खूब बादाम अखरोट खिलाएं ।
किसी का दिमाग कंप्यूटर का खिताब पाएं
और किसी का जड़ बुद्धि कहलाएं ।
कोई इसे सद्कर्मों में लगाएं
और कोई इससे चार सौ बीसी करवाएं ।
वैसे तो दिल और दिमाग में रहती यारी
लेकिन दिमाग दिल पर पड़ता हमेशा भारी।
इस दिमाग की महिमा अपरम्पार
चंद शब्दों में न की जाएं बखान
अतः कलम को देती मैं अब विश्राम।।
सरोज ✍️
- Saroj Prajapati