तुम नहीं हो मेरे पास
पर तेरी यादें मेरे आस पास हैँ
सब कुछ तो तुमने मुझसे ले ही लिया
पर अपनी यादें कैसे लोगे??
पूरी रात युही गुज़र जाती हैँ
कभी कहा था तुमने free होता हूँ रात मे
चल कोई नहीं तू खुश हैँ ना??अपने लोगो के बीच मे
मैं अपनी आदत तो बदल नहीं पाऊँगी
पर दुआ 🤲करूंगी
के वक़्त तेरा हो जाये 💐
- SARWAT FATMI