Quotes by Dr. Surya Shukla in Bitesapp read free

Dr. Surya Shukla

Dr. Surya Shukla

@suryashukla2467
(22)

बड़े खराब हैं ये सियासत करेंगे लोग
कुछ नही करेंगे तो खिलाफत करेंगे लोग
जानते है कुछ नही अदालत बनेंगे लोग
सबसह लेंगे हम फिर मोह्बत करेंगे लोग

Read More

तुम्हे नींद आयी है तो सो जाओ
हमने आँखों पर इंतजार रख लिया है

1-
आज याद हूँ मैं ,
कल भूला बिसरा हो जाऊंगा।
आखिर तुमको चाहता हु
चाहत में एकदिन ख़तरा हो जाऊंगा।
न रोज मुझे तुम याद करोगी।
न रोज ही रोते मैं मिलूंगा
बेखबर बेहिसाब उड़ता फिरूँगा कहीं
और कहीं हस्ती खेलती तुम होगे।
जैसे मुझसा कोई और मिलेगा तुमको
फिर मैं बेक़दरा बेफिकरा हो जाऊंगा।
आज याद हु ,कल भूल बिसरा हो जाऊंगा

Read More

कितने
अजीब
होते है
हम
रिश्तों
के मामलों
में,
किसी के
पीछे भाग रहे
होते
किसी
को पीछे
छोड़कर।
अंत
में हम दोनों
खो देते है।
इसीलिए
शायद
भगवान हमे
खाली हाथ
भेजता
और वापिस
बुलाता है

Read More

Happy fathers Day
सबके पापा अच्छे अच्छे पापा
थोड़े झूठे लेकिन पूरे सच्चे पापा

सर्दी गर्मी धूप हो बारिश आये
रोज काम पर जाते सबके पापा

हम मॉल घूमे वाटरपार्क नहाये
धूप और पसीने से नहाते पापा

बच्चे फेसबुक व्हाट्सउप इंस्टा
बाइक चलाये औ घर चलाते पापा

मम्मी से खुद शिकायत करते
पिटने से फिर बचाने आते पापा

कभी सूरज कहते चन्दा कहते ,
कभी दीप और तारा कहते पापा

नाम करेगा रोशन जग में
मेरा राजदुलारा गीत सुनाते पापा

रिस्ते में तो बाप है लगते पर
घरके खातिर शंहशाह बनजाते पापा

घुटनो पर चलने बच्चे एक दिन
पापा बनते और दादाजी बनजाते पापा
नामुकिन है आपको शब्दो में लिख पाना
बस आज इतना कहेंगे थैंक यू पापा
surya

Read More

सबा ही लाएगी अब कुछ पैगाम तेरा
कर जायेगा बदनाम मुझे नाम मेरा
पैवस्त हो चुकी हो मुझमे कही तुम
फिर किसे ढूढ रहा मैं लेके नाम तेरा
surya

Read More

बेनिशाँ
है वो लकीरें जो तुमने होंठो से
मेरे हथेलियों पर बनायी
बेनिशाँ
है वो तुमहारे गालों के गीत
जो तुमने सीने पर रख दिल को सुनाए
बेनिशाँ
है वो मोगरे के महक
जो तुमने अपने बालो में रोपे
बेनिशाँ
है वो घर की दहलीज
जहाँ तुमने महावर रँगे पांव लांघे
बेनिशाँ
है सिंगारदान के आईना
जिसमे तुमने अपनी बिंदिया लगाई
बेनिशाँ
है वो विंदचाइम वाली खिड़की
जहाँ घण्टो हमने ख़ामोस बातें की
बेनिशाँ
है वो इनबॉक्स और गैलरी
जिसमे करोड़ो संदेशे फोटोज साझा किए
बेनिशाँ
है जो प्यार कसमे वादे किए हमने
बेनिशाँ
है वो दिल जिसके टुकड़े टुकड़े हुये
बस कुछ बेनिशाँ
नही है तो वो मेरी कविताये
जो बयाँ करती है हमारी दास्ताँ

Read More

दुनिया मे कुछ लोग दूसरों के
सुख दुख रहन सहन
खुशियां और तकलीफें
अपने हिसाब से
एडिट औऱ फ़िल्टर
करके देखते हैं।
बाकी लोगो को भी
उसी एडिटेड फ़िल्टर
वाले नजरिये से
देखने के लिए प्रेरित करते है।
surya

Read More

छोड़ कर जाने वाला
सबसे अंतिम में छोड़ता है
एक जिस्म एक लाश
उससे पहले तोड़ता है
बंधन जिसमे बंधे होते है
उसके ख़ून के रिश्ते
माँ से मोह पापा का प्यार
फिर तोड़ता है सुख प्रेम का
भौतिक संसाधनों का लगाव
तोड़ता है अपने दुखों को
क्योंकि वो जानता है
जाने वाले कभी बता के नही जा पाते
ये सारे बंधन उसे जाने नही देंगे
इसीलिए वो चुनता है बाथरूम की खिड़की
पंखे की हवा या किसी की ओढ़नी
चला जाता है चोर की तरह मुँह छिपाकर
हजारो सवाल के जबाब दिए बिना
करके कई राज दफ़न
और ले जाता है सिर्फ एक दाग़
मुझे नफरत है ऐसे जाने वालों से😞
Surya

Read More