Quotes by Suresh Kumar Bisandas Baghel in Bitesapp read free

Suresh Kumar Bisandas Baghel

Suresh Kumar Bisandas Baghel

@sureshkumarbaghel1707


[sureshkumarmanikpuri] sings Pehle Pehle Pyaar Ki by Kishore Kumar, what an incredible voice on StarMaker!
#music #karaoke #sing
https://m.starmakerstudios.com/share?recording_id=6755399463645499&app=sm&share_type=more

epost thumb

शहीदों मैं तुम्हें क्या लिखूँ!!

शहीदों मैं तुम्हें क्या लिखूँ!!

आपने तो अपना कर्तव्य किया।
खुद को देश पर न्योछावर कर दिया।
वे गद्दार जो हमारे देश का खाते हैं।
पर पाकिस्तान का गाते नहीं अघाते हैं।
उन बेईमानों की क्या-क्या खता लिखूँ!!
शहीदों मैं तुम्हें क्या लिखूँ!!

अजीब है देश के लिए आपकी इबादत।
आप जिन कश्मीरियों के लिए शहीद हुए,
वे ही नहीं समझ पाये आपकी शहादत ।
आतंकियों के सहयोगी पत्थरबाज ,थप्पड़बाज
इन बेइमानों की क्या मैं कथा लिखूँ!!
शहीदों मैं तुम्हें क्या लिखूँ!

बिलखते आपके बूढ़े माँ-बाप ,
जन्मे-अजन्मे बच्चों का संताप।
पथराई आँखों से निहारती बार -बार
रुखसत हुए थे जहाँ आप अन्तिम बार
आपकी पत्नी को हायअब विधवा लिखूँ!
शहीदों मैं तुम्हें क्या लिखूँ!

आप की शहादत न जाएगी बेकार
वे चव्वालीस मारे हम मारेंगे हजार।
पर यह खूनी खेल यूँ ही कब तक चलेगा?
किसी माँ का दुलारा यूँ ही कब तक मरेगा?
न जाने इस मर्ज की क्या है दवा लिखूँ!!
शहीदों मैं तुम्हें क्या लिखूँ!!

आपकी शहादत को "सुमन"हजारों सलाम।
परिवार दुःख सह सकें यह करें भगवान।
फिर न कभी हों ऐसे हादसे
ईश्वर से करूँ मैं यही दुआ लिखूँ।
शहीदों मैं तुम्हें क्या लिखूँ!!

पुलवामा14.02.2019के शहीदों को मा.शा.चंदना एवं शाला परिसर के समस्त शिक्षक स्टाफ की ओर से अश्रुपूरित श्रद्धांजलि ।

****सुरेश कुमार बिसनदास बघेल"सुमन"***
दिनांक 17.02.2019

Read More

? ???
सभी देशवासियों को अपने दोस्त सुरेश कुमार बिसनदास बघेल "सुमन" की ओर से 70 वें गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएँ!!!!?????????????????

आप सभी को पता है दोस्तों हमारे देश का संविधान सन् 1950 को लागू हुआ था।इसीलिए हम इस त्यौहार को मनाते हैं। आज के दिन हमारी राष्ट्रीय भावना हृदय में नहीं समाती।बच्चों से बड़ों तक सभी आज सच्चे राष्ट्र भक्त की तरह राष्ट्र प्रेम से भरे होते हैं।गीत, भाषण, झाँकियों, नाटकों, सांस्कृतिक कार्यक्रमों आदि-आदि के द्वारा सभी अपने राष्ट्र भक्त होने का एहसास कराते हैं।
किन्तु स्वतंत्रता दिवस जैसे कुछ और दिनों को छोड़ दें तो बाकी का लगभग एक साल हमारी राष्ट्रीय भावना को क्या हो जाता है!जिस संविधान की आज हम जयजयकार कर रहे हैं, कल उसी की किसी धारा की कमजोरी का फायदा उठाने से भी हम गुरेज नहीं करते।
दोस्तों राज्य(देश) जनता, जमीन, संविधान और राजा( जनप्रतिनिधियों )से बनता है ।इन में से कोई एक घटक भी कम हो जाय तो राज्य(देश)का अस्तित्व असंभव हो जाता है।
इस तरह यदि हमें अपने देश को हर प्रकार से मजबूत करना है तो देश के उपरोक्त चार घटकों को मजबूती प्रदान करना होगा।
प्रथम है जनता । जनता को आपस में मिल जुल कर रहना चाहिए।हमें एक दूसरे का सहयोग करना चाहिए।कोई गलत रास्ते पर जा रहा है तो उसे उचित राह बताना चाहिए।किसी का बिगड़ गया है तो उस को मिल जुल कर पटरी पर लाना चाहिए।जैसे कोई लड़का जवानी में विधुर या लड़की जवानी में विधवा हो जाय तो उसके मायके और ससुराल वालों के साथ साथ समाज का भी कर्तव्य बन जाता है कि उसका घर पुनः बसाने में उसकी पूरी मदद करें,यह नहीं कि उसके किसी गलत कदम उठाने का इंतजार करें।फिर उस के बाद उसके परिवार को प्रताड़ित करें।
दूसरा घटक है जमीन ।जमीन न रहे तो हम रहेंगे कहाँ !इस लिए देश की सेना इतनी मजबूत होनी चाहिए कि कोई भूले से भी हमारी एक इंच जमीन लेने की सोच ने की हिम्मत न कर सके।हमारे देश का हर नागरिक स्वस्थ होना चाहिए।इसके लिए नीतियां बननी चाहिए।कई बीमारियां पीढ़ी दर पीढ़ी चलती रहती हैं।ऐसे परिवार को चिन्हित कर बच्चे पैदा करने के पहले ईलाज कराई जाए।या कोई और उचित रास्ता अपनाई जाए।
तीसरा घटक है संविधान। हमें संविधान की धाराओं का ज्ञान जरूरी है। प्राथमिक विद्यालय से ही बच्चों को इन धाराओं की जानकारी देना प्रारंभ कर देना चाहिए।होता यह है कि धाराओं का उचित ज्ञान नहीं होने से कई लोग अनजाने में कई अपराध कर बैठते हैं ,या किसी धूर्त का शिकार बन बैठते हैं।हमें अपने संविधान का सम्मान करना चाहिए।उसका दुरुपयोग नहीं करना चाहिए।
देश का अंतिम घटक है जनप्रतिनिधि।हमें अपना योग्य जनप्रतिनिधि बिना किसी लोभ लालच या बहकावे के देशहित में चुनना चाहिए। इसके लिए यह परम आवश्यक है कि हम सुशिक्षित हों।इस लिए हम ध्यान दें कि हमारे आसपास कोई अशिक्षित न रह जाय।?????

?? राष्ट्र धर्म है सबसे बड़ा,
बाकी धर्म इस के बाद।।
पहले सरहद की रक्षा,
फिर पूजा और नमाज।।??

जयहिंद जयभारत!!!!????

**सुरेश कुमार बिसनदास बघेल"सुमन"**??

Read More

दूसरों को उपदेश देना भी एक कला है। इस का संबंध उपदेशक के अच्छे या बुरे होने से लगा लिया जाता है। और यह बड़ा दुर्भाग्यपूर्ण है कि भोली -भाली जनता तथाकथित ढोंगी बाबाओं के चंगुल में फँस जाती है। 25*01*2019

****सुरेश कुमार बिसनदास बघेल"सुमन"****

Read More

अपने धोखेबाज!!!

जिस अपने ने मुझे धोखा दिया ,
उस अपने का शुक्रिया।

जिस अपने ने मुझे दरबदर किया।
उस अपने का शुक्रिया।

हमने तो सोचा था,हम खाएँ तो कोई
अपना क्यों भूखा रहे।

हमने तो सोचा था,हम खाएँ तो कोई
अपना क्यों भूखा रहे।

जिस अपने ने गंजी ही हड़प लिया।
उस अपने का शुक्रिया।।

जिस अपने ने गंजी ही हड़प लिया।
उस अपने का शुक्रिया।।

जिस अपने ने मुझे धोखा दिया,
उस अपने का शुक्रिया।।

कबीर साहेब ने हमें भेजा,जाओ बेटे
मेरे अधूरे काम कर के आओ ।।

कबीर साहेब ने हमें भेजा,जाओ बेटे
मेरे अधूरे काम कर के आओ ।।

जिस अपने ने सुना धोखा दो भले बाप हो
उस अपने का शुक्रिया।।

जिस अपने ने सुना धोखा दो भले बाप हो
उस अपने का शुक्रिया।।

जिस अपने ने मुझे धोखा दिया ,
उस अपने का शुक्रिया।।

हम तो फूल हैं मेरे अपने धोखेबाज !
हम खुशबू ही फैलाएँगे।।

हम तो फूल हैं मेरे अपने धोखेबाज !
हम खुशबू ही फैलाएँगे।।

हाँ !आप बताओ हमें लूटकर साहेब को
क्या मुहँ दिखाएँगे।।

हाँ !आप बताओ हमें लूटकर साहेब को
क्या मुहँ दिखाएँगे।।

अभी भी वक्त है सुधर जाओ,अब
तक जो किया तो किया।

जिस अपने ने मुझे धोखा दिया,
उस अपने का शुक्रिया।।


***सुरेश कुमार बिसनदास बघेल "सुमन" ***
दिनांक 24*01*2019

Read More

[sureshkumarmanikpuri] sings Mohabbat Inayat Karam Dekhte hai.. only male. by MEHDI HASSAN, what an incredible voice on StarMaker!
#music #karaoke #sing
https://m.starmakerstudios.com/share?recording_id=6755399460309116&app_name=sm&share_type=more

[sureshkumarmanikpuri] sings Tu jahan jahan chalega by Mohammad Rafi & Lata Mangeshkar, what an incredible voice on StarMaker!
#music #karaoke #sing
https://m.starmakerstudios.com/share?recording_id=6755399461445204&app=sm&share_type=more

[sureshkumarmanikpuri] sings Mera Pyar Woh Hai Ki by Mahendra Kapoor, what an incredible voice on StarMaker!
#music #karaoke #sing
https://m.starmakerstudios.com/share?recording_id=6755399461243447&app_name=sm&share_type=more

[sureshkumarmanikpuri] sings Aye Jaate Hue Lamhon Zara Thehro by Anu Malik, what an incredible voice on StarMaker!
#music #karaoke #sing
https://m.starmakerstudios.com/share?recording_id=6755399456900182&app_name=sm&share_type=more