The Download Link has been successfully sent to your Mobile Number. Please Download the App.
Continue log in with
By clicking Log In, you agree to Matrubharti "Terms of Use" and "Privacy Policy"
Verification
Download App
Get a link to download app
दिसम्बर का जाना नही होता मुक्त होना,जीवन से.. वो रहता मौजूद हमारे लहु में दौड़ता शिराओं में ऊपर से नीचे तक.. लेकिन दिसम्बर में किसी का अपनी पहुँच से, बहुत दूर अदृश्य हो जाना.. नश्वर देह से मुक्त हो जाना सचमुच, चले जाना वो होता हैं.. -Suman Kumavat
माता-पिता इंसान के जीवन में ऐसे व्यक्ति होते हैं, जिनके सामने वह अपना सुख और दुख बाँट सकता है, लेकिन उनके जाने के बाद वह किसी से कुछ नहीं कह पाता और अपने आंसू स्वयं ही पीता रहता है.. और इससे भी अधिक दोनों में से एक केवल पिता चला जाए या केवल मांँ ना रहें और माँ के जाने के बाद पिता और पिता के जानें के बाद माँ बिमार हो तब भी वह व्यक्ति उनके सामने अपनी खुशी तो व्यक्त कर सकता है लेकिन वह अपनी पीड़ा तो व्यक्त नही कर पाता है। सुमन कुमावत -Suman Kumavat
1.#सिर्फ एक स्त्री हाँ.. मुक्त हो जाना चाहा मैंने सारे स्नेह बंधनो से अपने ही बनाये तमाम मर्यादा की चौखटों से मुक्त होकर उड़ जाना चाहती हूँ धुंए की तरह दूर आसमान के अनाम कोनो तक जहाँ कोई अस्तित्व ही न बचे मेरे वजूद का!! हाँ.. वैसे भी क्या हूँ मैं..? पृथ्वी का एक छोटा-सा अणु नही नही.. अणु कहना ठीक नही होगा अणु से भी सूक्ष्म एक नाभकीय कण या उससे भी कम बहुत कम बिल्कुल कम अणु भी क्या परमाणु का हिस्सा जैसे में तुम्हारे परिवार का एक सुक्ष्म सा महत्वहीन कण मै विस्फोट नही कर सकती परमाणु सा सामर्थ्य नही मुझमें सबकुछ नेस्ताबुद करने का अतः सुक्ष्म कण ही बनी रहती हुँ हमेशा ज्वाला जो धधकती अंदर दबाये रखती चुपचाप ना पहुँचे ये आग किसी और के पास अतः खुद को जलाये रखती हुँ मै मुक्त हो जाना चाहा था मैंने कभी अणु परमाणु में बदल जाने तक परमाणु सा विखण्डित होकर भी मुक्त होकर भी शांत रहना चाहती हुँ मैं.. सिर्फ एक स्त्री ही बनी रहना चाहती हुँ.. .. मै.... #सुमन कुमावत 2. #वो आधी रोटी बचपन में भुख लगने पर माँ सब भाई–बहनों को बारी-बारी से परोसती गरमा-गरम फुली-फुली गोल-गोल भुरी-भुरी रोटी सबकी थाली में बड़े स्नेह से धीरे से वो रखती चुपड़ी रोटी पेट भर जाने पर मना करने पर भी वो कहती एक तो ले लो छोटी सी तो है और पतली भी है वो नही मानती कहती चलो आधी तो ले लो एकदम गरमा-गरम और ज्यादा घी लगी और एकदम कड़क भी हैं तुम्हें पसंद हैं ना ऐसी रोटी उस ममता व स्नेह के आगे हार जाती जिद्द् माँ आधी रोटी ज्यादा खिलाकर खुश हो जाती और बेटी अतिरिक्त प्रेम पाकर निहाल हो जाती और इस तरह बचपन बीत गया वो प्रेम भरी आधी रोटी खाकर बेटी घर से विदा हो गई बनती है गरमा-गरम रोटी प्रतिदिन ही घर में लेकिन अब नही रखता कोई थाली में गरमा-गरम फुली-फुली गोल-गोल भुरी-भुरी कड़क कड़क ज्यादा घी लगी रोटी परोसी जाती है थाली में प्रतिदिन रोटी पर अब माँ कहाँ..? सिर्फ मैं.. और मेरी रोटी ढूँढ़ती है आज भी मेरी थाली वो आधी रोटी... #सुमन कुमावत 3. #मिडिल क्लास लोग मिडिल क्लास लोग चाहते हाई क्लास जैसे जीना करते दिखावा हवाई खयालों में रहते ऊँचे रहन-सहन कामवाली बाई नकली गहनों और लंबी-सी गाड़ी की इच्छा से भरे हुए हैसियत से ज़्यादा बड़े स्कूल में बच्चों को पढ़ाते उनकी जायज-नाजायज मांगों को मुस्कान से या मन मार कर पूरा करते ज़िंदगी की दौड़ में घुटते-खटते रहते कसमकसाकर करते रहते कोशिशें पाटने की गहरी खाई सारी उम्र फ़ंसे रहते दो पाटों के बीच जीते रहते तंग हाल आपाधापी और उथल-पुथल में अपनी घिसी-पिटी ईमानदारी और उसूलों के साथ की जिंदगी नए जमाने में भी उनकी जड़े जमी रहती अपने पुरखों के अटल भरोसे पर मेहनत की बूंदों से फलांघना चाहते उस खाई को #सुमन कुमावत 4.#कितना जरूरी होता कितना जरूरी इस दुनियाँ में अपनी आकांक्षाओ को इच्छाओं को सपनों को खुशियों में बदलने के लिये हरे–हरे गुलाबी गुलाबी नोटो का जेब में भरे होना #सुमन कुमावत
आप ने किस के लिए क्या किया ये कोई नही देखता..और आप किस ओहदे पर किस परिस्थिति में है वो सब देखते हैं.. अतः किसी के लिये कुछ करने से पहले अपने लिये एक मुकाम बनाओ कि लोग तुम पर ऊँगली ना उठा सके.. 🌹सुमन कुमावत🌹
किसी के लिये अपने लक्ष्य से मत हटिये.. अपना कैरियर बर्बाद मत करिये.. क्योंकि जिनके लिये आप सब कुछ दे देते हैं.. वो काम निकल जाने पर आपको... दूध में पड़ी मकखी जैसे निकाल फैकते हैं.. 🌹Suman Kumavat🌹
नही आती मुझे दुनियावी चिकनी चुपड़ी बाते 🙄 जैसे मैं सीधी सादी वैसे ही मेरे दिल की बाते 😉 -Suman Kumavat
औरत-औरत के मध्य का अंतर बेटी-बहु के मध्य का अंतर का नही कभी कोई अंत🤦♀️ 🌹सुमन कुमावत🌹 -Suman Kumavat
चेहरे पर चेहरा लगाकर घूमते लोग एक हटाओ तो आता नजर दूसरा चेहरा उसको भी हटा दो तो फिर एक नया चेहरा आता नज़र आईना भी अब नही बताता असली चेहरा इंसानो..!! 🌹सुमन कुमावत🌹 -Suman Kumavat
#पंखुरी पंखुरी मन 17) सिगरेट सिगरेट के धुऍ से जिंदगी उड़ाते देखा.. पल पल अपने श्वासें मिटाते देखा.. एक के बाद एक कश लगाकर क्या मिला..?? नहीं जानते.. अपना बुरा-भला.. जल्द ही समेट लेगा, श्वासें ये छल्ला.. धीरे-धीरे अपना वजूद, खत्म करते देखा.. सिगरेट के धुएं से जिंदगी को.. उड़ाते देखा।। 🌹सुमन कुमावत🌹
मेरी हर खुशी, गम दुःख,तकलीफ, हँसी सब कुछ तुमसे था, और फिर एक दिन.. झोंका आया एक तुफान का और उड़ा ले गया सब कुछ अपने साथ।। 🌹सुमन🌹 -Suman Kumavat
Copyright © 2024, Matrubharti Technologies Pvt. Ltd. All Rights Reserved.
Please enable javascript on your browser