Quotes by Seema Prajapati in Bitesapp read free

Seema Prajapati

Seema Prajapati

@seemaprajapatiseemakum10396gmail.com104834


कैसे बताऊं मैं तुम्हें, तुम मेरे लिए कौन हो,
कैसे बताऊं मैं तुम्हें, तुम धड़कनों का गीत हो, जीवन का तुम संगीत हो,
तुम जिन्दगी, तुम बंदगी, तुम रोशनी, तुम ताज़गी, हर खुशी में तुम प्यार हो, तुम प्रीत हो, मनमीत हो,
आंखो मे तुम, यादों में तुम
नींदों में तुम, ख्वाबों में तुम
तुम हो मेरी हर बात में, तुम हो मेरे दिन रात में , तुम सुबह मैं तुम मेरे दिन रात में,
तुम सोच में, तुम काम में,
मेरे लिए रोना भी तुम, हंसना भी तुम, जाऊ कही देखी कहूं
तुम हो वहा तुम हो वही,
कैसे बताऊं मैं तुम्हें
कान्हा,
तुम बिन तो मैं कुछ नहीं

Read More

मर्द पढ़ा तो ब्याह लाया अनपढ़ भी।।
औरत पढ़ी तो बहस हुईं बराबरी की??
कैसे तुझ संग ब्याहु मैं....
तूने ना मेरी बराबरी की।।

सिर्फ़ तेरी ही ये सोच क्यों?
जो सौवां को इंकार करे तू?

जब लड़का ब्याह अनपढ़ को तो बदली उसने तक़दीर उसकी।
ना पढ़ा वो...
होगी शायद कुछ तकलीफ़ उसकी।।


-Seema Prajapati

Read More

उनसे दूर होते कदमों का अहसास कुछ ऐसा था जैसे लोहे से चुम्बक का दूर होना ...…!!

-Seema Prajapati

कान्हा तुम बसते मेरे मन में
कैसे तुमसे प्रेम जताऊ
रूप रंग ना भावे मुझको
तुझसे जो में नैन मिलाऊ

देख देख कर मैं तो तूझको
मंद मंद जानें क्यू मुस्काऊ
दुनिया कहती प्रेम नही
ये तो सब पल दो पल का सार है
नहीं मिलोगे तुम कलयुग में
जाने क्यों कहता ये सारा संसार है

कान्हा तुम आओ ना मिलने हमसे
कर दो झूठ विष्णु जग सारा
अब तुम ही समझाओ सबको
प्रेम नहीं होता दोबारा

जो मन में तुम बसे
तो कैसे बहकेगा ये मन हारा
होती नहीं जे सीमा प्रेम की
तुमको माना वही आन्नत विराम हमारा

ना सताओ भगवन हमको
कलयुग में भी हमे इंतजार तुम्हारा
तुम तो जानो मेरे मन की
कान्हा तुम तो जीवन का आधार हमारा
तुम तो जानो मेरे मन की
तुमसे ही हैं इस जीवन में प्रेम हमारा।।

Read More

मेरी हर उम्मीद तुमसे,
दिल की जोड़ी जो प्रीत तुमसे.....!
रहती हूं जो खिली खिली मै,
रातों में भी नींद तुमसे....!
मुक्त किया जो खुद को तुममें,
तबसे प्रीतम, लिखती हूं हर गीत तुम ही पे.....!
सुनते हो जो तुम कान्हा तो???
इन सांसों की रीत तुम ही से,
लिखती हूं जो गीत तुम ही पे,
मेरे मन की प्रीत तुम ही से.....!!

-Seema Prajapati

Read More