Quotes by Sangeeta Khakhodiya in Bitesapp read free

Sangeeta Khakhodiya

Sangeeta Khakhodiya

@sangeetakhakhodiya79gmail.com325122


शायरी 😊 ❤️❤️

खुली जुल्फें अच्छी लगती है
माथे पर बिंदी प्यारी लगती है
ये सूट तुमपे ज्यादा सूट करता हैं
ये सादगी तुमपे जचती है
तारीफ़ करु जितनी भी कम लगती हैं
तेरी मेरे साथ जुड़ी लाजवाब लगती हैं 😉❤️

Read More

शायरी 😊❤️❤️

यू बेमंज़िल सी राहों मै कोई अजनबी मिला
कुछ पल मै खूबसूरत सी ख्वाहिशें दे गया
उसकी यादों मै हो मेरे चेहरे पे मुस्कुराहट
ऐसी वो अदाएं कर गया
एक अजनबी कुछ जादू सा कर गया
उसकी मुस्कान पे मुझे फिदा कर गया
एक अजनबी दिल बेकाबू करके
एक ख्वाहिश सी बन गया

Read More

गुनाह हो गया 🥺😔

मुस्कुराना मेरा गुनाह हो गया
दुनिया की नजर में ये जुल्म हो गया
क्या मेरा लड़की होना गुनाह हो गया
टोका टाकी है कपड़ों पे मेरे
क्या दुनिया की नजर इतनी गिर गईं
के मेरा हर एक कपड़ा गंदा हो गया
क्या मेरा लड़की होना गुनाह ही गया
रस्ते में झुकके छल नाराज़ मैं अपनी
क्या मैने किसी का कत्ल कर दिया
रोज ये चेहरे गंदी नजर से देखते है मुझे
जीते जी मौत से वाकिफ कर दिया
क्या मेरा लड़की होना गुनाह हो गया
घर की चार दिवारी मै मुझे बांध दिया
कोई मेरे पंख कट ले गया
क्या मैं लड़की हु ये मेरा गुनाह हो गया
सीना तन चलते है ये लड़के
लड़के होके इन्होंने अहसान कर दिया
खुदकी बहनों की करते इज्जत
दूसरी की बहनों को मजा बन लिया
क्या मेरा लड़की होना गुनाह ही गया
लड़कों को सीखते दुनिया से लड़ना
किससे ना डरना ना जुर्म सहना
फिर क्यों बेटियों को चुप करके बेबस बना दिया
अपने हालतों पे बस रोना सिखा दिया
क्या सचमे लड़की होना गुनाह हो गया
लड़की-लड़के मै न कोई भी
बराबरी क्यों कहते मां बाप हमसे
किसी और की अमानत है तू
वो कहते किसी और की बेटी है तू
कोई कहे मुझसे आखिर मैं हु किसकी
क्या मेरा न कोई अस्तित्व है
बस टुकड़ों मै बता गया मुझे
क्या मेरा लड़की होना गुनाह हो गया

Read More

😊😊

पल पल मुस्कुराओ ना जाने कल क्या होना है
जिंदगी आज है कल पे क्या रहना है 😊🤗

💔🥺💔

गलती तेरी नहीं मेरी है
चाहत मै तेरी न सही पर तू मेरी है
साथ यही तक था हमारा
फिर भी उमर भर का साथ मांगा हैं तेरा
गलती तेरी भी तो नहीं
की तू चाहत है मेरी

Read More

शायरी 💔🥺

इन आंखों से पूछ इन्तजार किया कितना
इस दिल से पूछ है दर्द कितना
इन होठों से पूछ रोज झूठी मुस्कान क्यों
मेरे हाल से पूछ इस हाल का ज़िम्मेदार कौन
मेरे बदन से पूछ रोज मारकर भी कैसे जिंदा तू
पूछ मुझसे जरा ऐसी दीवानगी का असर बस तेरे लिए ही क्यों
सब हो गया खत्म फिर भी तेरा इंतेज़ार क्यों

Read More

एक शख्स ❤️😊

हर खूबसूरत नूर फीका लगता है
जब कोई शख्स हमें प्यार लगता है
कभी जुनून तो कभी मोहब्बत बन जाता है
वो एक शख्स हमारा सारा जहां बन जाता है
कभी बहे इन आंखों में बनके आंसू
कभी इस चेहरे की रौनक बन जाता है
वो एक शख्स जिंदगी का हर एक मजा बन जाता है
हर सुहाना मौसम बन जाता है
एक शख्स होठों की प्यारी सी मुस्कान बन जाता है
बेरंग दुनिया को रंगों से भर देता है
एक शख्स हमारे जीने मरने की वजह बन जाता है
एक शख्स हमें आबाद या बर्बाद कर देता है
एक शख्स

Read More

💔🥺💔

पूरा करने का नहीं पर सोचने का हक दो मुझे
जीने का नहीं मगर मरने का हक दो मुझे
जताने का न सही लेकिन प्यार करने का हक दो मुझे
सबको मिलती हु खुदसे भी मिलने हक दो मुझे

Read More

शायरी 💔🥺


उसे लगता है
कोई चाहने वाला नहीं है हमें
इसलिए हम चाहते है उसे
चाहने वाले बहुत है हमें
पर इस दिल मै चाहत है
बस उसके लिए अब ये कौन समझाए उसे

Read More

शायरी ❤️😊


जो बाते दिल मै है कभी वो
लवफजों मै बताई जाएगी
जो सालों से मोहोब्बत छुपाई है ख़ुदमे
वो मोहोब्बत का खत लेके
मुझसे गुजारी हवाएं तुम तक लाएगी
तुमसे मिले है कितने जख्म मरहम
कभी वो फुर्सत से बताए जाएंगे
जो तुम्हारे लिए गिरे है आंसू
कभी वो गिनाए जायेगे
रोज आंखों से समझते है-
है तुमसे कितनी मोहोब्बत
और तुम समझ नहीं पाते हो
कभी फ़ुरसत से तुम मिलेंगे हमें
जो अब तक समझाई है
वो मोहोब्बत बस जताई जाएगी
जो तेरे लिए धड़कन धड़कती है मेरी
वो तुझे सुनाई जाएगी

Read More