Quotes by Sangeeta Khakhodiya in Bitesapp read free

Sangeeta Khakhodiya

Sangeeta Khakhodiya

@sangeetakhakhodiya79gmail.com325122


काहे का इतना घमंड करना
आखिर मैं राख ही है बनना
घमंड से दुनिया को जलाते हो
अंत मै खुद ही है एक दिन जल जाना
घमंड है रूप रंग का ये रंग रूप को
आखिर मैं है सफेद राख ही बनाना
ना कर पैसों का इतना घमंड
जाके देख श्मशान मै
एक दिन ये काल है सबको बुलाता
फिर ये पैसा भी न कम आता
- Sangeeta Khakhodiya

Read More

रिश्तों में मिठास खो गई
मीठी बातों मै कड़वाहट हो गई
जाने कैसे रिश्तों में
अपनापन कम हो गया
अब दूरियां ज्यादा हो गई
काम से बस मुलाकात
होने लगी
पहले सिर्फ वक़्त बदलता था
अब वक़्त के साथ रिश्तों मैं
बदलाव और मिलावट बढ़ने लगी
- Sangeeta Khakhodiya

Read More

प्रेम मै कहानी पूरी हो तो
गोरी शंकर जैसी
ओर अधूरी रहे तो
मेरे राधे शाम जैसी
- Sangeeta Khakhodiya

शायरी 💔😊

जिंदगी रूठने मानने मै गुजर जाएगी
बहुत बड़ा सफर है साथ रहते यही गुजर जाएगा
गुस्सा नाराजगी छोड़ कर प्यार से रहे
ना जाने किसकी जिंदगी कब साथ छोड़ देंगी

Read More

जाने क्या लिखा था 💔💔

कुछ शामें हमारे नाम लिखी थी
उन शामो मै हमारी मुलाकाते लिखी थी
नज़दीकियों उन दिनों कुछ ज्यादा लिखी थी
नजदीकीया किया होने के बाद भी
बीच मैं एक दीवार रहनी लिखी थी
मुलाकात मै दोनों के चेहरे पर एक मुस्कान आती थी
लेकिन मुस्कान ना एक दुझे को दिखाई जाती थी
कहना मुश्किल है दिल लगी एक तरफा थी या दोतरफा
थोड़ी सी तड़प तो थी जो एक दुखे को किसी ओर के साथ
देख ले तो आंखों मैं जलन तो थी
कुदरत ने दोनों का मिलना तो लिखा था
लेकिन ताउम्र के लिए एक दूजे का होना न लिखा था
दोनों के बीच ये प्यार का अहसास तो लिखा था
लेकिन तकदीर ने उनका एक होना न लिखा था
लिखा था दोनों का जुदा होना
लेकिन आखिर तक समझ ना आया
फिर दोनों का मिलना क्यों लिखा था
जाने क्यों दोनों की तक़दीर ने ऐसी कहानी लिखी थी
पूरी होके भी अधूरी लिखी थी💔

Read More

शायरी 😊 ❤️❤️

खुली जुल्फें अच्छी लगती है
माथे पर बिंदी प्यारी लगती है
ये सूट तुमपे ज्यादा सूट करता हैं
ये सादगी तुमपे जचती है
तारीफ़ करु जितनी भी कम लगती हैं
तेरी मेरे साथ जुड़ी लाजवाब लगती हैं 😉❤️

Read More

शायरी 😊❤️❤️

यू बेमंज़िल सी राहों मै कोई अजनबी मिला
कुछ पल मै खूबसूरत सी ख्वाहिशें दे गया
उसकी यादों मै हो मेरे चेहरे पे मुस्कुराहट
ऐसी वो अदाएं कर गया
एक अजनबी कुछ जादू सा कर गया
उसकी मुस्कान पे मुझे फिदा कर गया
एक अजनबी दिल बेकाबू करके
एक ख्वाहिश सी बन गया

Read More

गुनाह हो गया 🥺😔

मुस्कुराना मेरा गुनाह हो गया
दुनिया की नजर में ये जुल्म हो गया
क्या मेरा लड़की होना गुनाह हो गया
टोका टाकी है कपड़ों पे मेरे
क्या दुनिया की नजर इतनी गिर गईं
के मेरा हर एक कपड़ा गंदा हो गया
क्या मेरा लड़की होना गुनाह ही गया
रस्ते में झुकके छल नाराज़ मैं अपनी
क्या मैने किसी का कत्ल कर दिया
रोज ये चेहरे गंदी नजर से देखते है मुझे
जीते जी मौत से वाकिफ कर दिया
क्या मेरा लड़की होना गुनाह हो गया
घर की चार दिवारी मै मुझे बांध दिया
कोई मेरे पंख कट ले गया
क्या मैं लड़की हु ये मेरा गुनाह हो गया
सीना तन चलते है ये लड़के
लड़के होके इन्होंने अहसान कर दिया
खुदकी बहनों की करते इज्जत
दूसरी की बहनों को मजा बन लिया
क्या मेरा लड़की होना गुनाह ही गया
लड़कों को सीखते दुनिया से लड़ना
किससे ना डरना ना जुर्म सहना
फिर क्यों बेटियों को चुप करके बेबस बना दिया
अपने हालतों पे बस रोना सिखा दिया
क्या सचमे लड़की होना गुनाह हो गया
लड़की-लड़के मै न कोई भी
बराबरी क्यों कहते मां बाप हमसे
किसी और की अमानत है तू
वो कहते किसी और की बेटी है तू
कोई कहे मुझसे आखिर मैं हु किसकी
क्या मेरा न कोई अस्तित्व है
बस टुकड़ों मै बता गया मुझे
क्या मेरा लड़की होना गुनाह हो गया

Read More

😊😊

पल पल मुस्कुराओ ना जाने कल क्या होना है
जिंदगी आज है कल पे क्या रहना है 😊🤗

💔🥺💔

गलती तेरी नहीं मेरी है
चाहत मै तेरी न सही पर तू मेरी है
साथ यही तक था हमारा
फिर भी उमर भर का साथ मांगा हैं तेरा
गलती तेरी भी तो नहीं
की तू चाहत है मेरी

Read More