Quotes by Kartik in Bitesapp read free

Kartik

Kartik

@prashantkumar030504
(1)

जब मुझे तुम्हारी याद तड़पाती है तो,

तुम्हारे पहने वो मेरे कमीज
मैं दोबारा पहन लेता हूं |||

-Kartik

तुम चलती फिरती manner बुक प्रिये
मैं गलतियों का भंडार हूँ ।।

तुम सभ्य सुशील और धार्मिक लड़की
मैं असभ्य गालियों का भंडार हूँ ।।

Read More

I can't live without you से i can live without you तक का सफ़र कभी तय किया है ?

जिस रास्ते से दूर भाग रहे थे
दुबारा उसी पे आ गए है
देखो ना,
कड़कती धूप मे भी
आज घना बादल छाए है।


और हालत और हालात की बात
छोड़ ही दो तो बेहतर है
वो कुछ खास नहीं
बस बीच रेगिस्तान में,
भटके मुसाफिर की तरह है।

-Nomad Navodayans

Read More

यहाँ पर्यावरण बचाने का ज्ञान
हर कोई दे रहे है,
मगर उसे बचाने का प्रयास
बहुत कम लोग कर रहे है |

पेड़ काट कर हर किसी को
घर यहाँ बनाना है,
पर खाली पड़ी जमीन पर पेड़
किसी को भी नहीं लगाना है ||

पर्यावरण दिवस के दिन आप
कई दफा stories और status लगाये हो,
एक दफा आप खुद से तो पूछो
आज तक कितने पेड़ लगाये हो |

वक़्त अभी भी है,
आप समझ जाओ और सुधर जाओ,
अपने लिए ना सही
अगली पीढ़ी के लिए कुछ तो कर जाओ ||

अब मैं कैसे कहूँ आप सबको
जो प्रकृति संग खिलवाड़ किये जा रहे हो,
आप सब कुछ जान कर भी
मुर्खो वाली हरकतें लगातार किये जा रहे हो |||

:- Nomad navodayans

-Nomad Navodayans

Read More

हाँ जानता हूँ
बोहोत प्यार करते हो आप हमसे,

मगर उस कदर नहीं
जिस कदर हम करते है आपसे ।।।


-Nomad Navodayans

शायद मोहब्बत में हद नही होती
पर फिर भी मैं हद में रहता हूँ।
तुम्हें कहीं दोबारा खो ना दू
इस बात से ज़ज़्बातों को रोके रहता हूँ।

अगर इश्क़ में सब जायज है
तो फिर हदों को पार करना भी सही है
और इश्क़ में भी अगर हदें आ जाए तो वो
बेखौफ़ जूनूनियत, लज़्ज़त वाला प्यार नहीं है ।।


-Nomad Navodayans

Read More

काश कभी 1 शाम ऐसा भी हो
ना काम का तनाव
और न ही कोई थकान हो...


ख्वाईश है की बस 1 कप चाय
और सामने बैठी तुम रहो ।।


-Nomad Navodayans

Read More

कोई गुरूर में है
तो कोई बहुत दूर में है ।।

जो पास है
वो अब साथ नहीं
और जो साथ है
उसमे वो बात नहीं ।।।


-Nomad Navodayans

Read More

तुम इसे हक़ीकत कह दो या
या कह दो यही दुनिया की रीत है
जितनी दिखती है लोगों की जिंदगी आसान
उसकी उतनी ही विपरीत है

कहानी किसी की आसान नहीं जटिल है
यहाँ मेहनत हर कोई दिन रात कर रहा है
लोग कहते है उनका वक़्त खराब चल रहा है
पर मेरा, मेरा वाहियात चल रहा है।।।

Read More