The Download Link has been successfully sent to your Mobile Number. Please Download the App.
Continue log in with
By clicking Log In, you agree to Matrubharti "Terms of Use" and "Privacy Policy"
Verification
Download App
Get a link to download app
माँ को मातृ दिवस पर मात्र शुभकामनाएं सिर्फ खुद को श्रेष्ठ साबित करने की कवायद में माँ को दो मातृ का दर्जा,औहदा और सच्ची भावनाएं नहीं चाहिए उसे कोई दिखावा या कोई शोर शराबा चाहती तो वैसे कुछ भी नहीं देना ही तो सीखा उसनें दोगे भी क्या उसको जो खुद ही हो मंदिर मस्जिद काबा खैरात नहीं किसी और के हिस्से का उसे ख्वाब नहीं बस उसके हक का मान,सम्मान और उसका स्थान दे सकते हो तो ये दो कोई बनावट या तमाशा नहीं माँ तो बस माँ होती है यार माँ सी कोई दूजी कहाँ माँ को दिल से कर प्यार दिल दुखाने का सोच भी न न मिलेगा ऐसा प्रेम और वफ़ा आज़मा चाहे सारा जहाँ लेखिका... 💐निशा शर्मा💐
वो तो आदतन मुझे अक्सर ही चोट पहुँचाता रहता है, वो तो मैं ही हूँ जो कभी-कभी अपनी आदत से चूक जाती हूँ! सिसकियाँ भरना भूलकर अनायास ही चीखने-चिल्लाने लग जाती हूँ, और इस सभ्य समाज की नज़र में एक बार फिर वो एक प्रताड़ित पति और मैं एक अत्याचारी पत्नी बनकर रह जाती हूँ!! राष्ट्रीय बालिका दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं मुझे भी और आप सबको भी🙏💐💐💐🙏 -NISHA SHARMA ‘YATHARTH’
काश कि होती मेरी बेटी जिसे मैं संस्कारों के साथ साथ समझदारी की भी देती सौगात उसे समझाती रख खुद का आत्मसम्मान करो सबका सम्मान नाजायज पर चुप्पी तोड़ो जायज पर खुल के बोलो मेरी बेटी हो तुम मेरा अभिमान खुद को बनाओ बिटिया सशक्त इतना कोई कर न सके तुमसे खिलवाड़!! आप सभी को इंटरनेशनल गर्ल चाइल्ड डे की हार्दिक शुभकामनाएं👼 निशा शर्मा... -NISHA SHARMA ‘YATHARTH’
#सिक्सवर्ड्सस्टोरी उसकी गरीबी ही उसका गुनाह है। -NISHA SHARMA ‘YATHARTH’
#वनलाइनर उसनें अपनी भूंखी आँखों से मेरा बलात्कार किया। -NISHA SHARMA ‘YATHARTH’
#वनलाइनर तुम्हारी यादें आज भी मेरे दामन से लगी हैं, तुम आखिरी बार मेरा दामन भिगोकर जो रोये थे। -NISHA SHARMA ‘YATHARTH’
#वनलाइनर लोग उसे मनहूस कहते हैं क्योंकि जन्म लेते ही उसके सिर से माँ का साया जो छिन गया । -NISHA SHARMA ‘YATHARTH’
कभी असफलताओं की धूप तो कभी सफलताओं की छाँव का मेल है ज़िंदगी और कुछ भी नहीं बस धूप छाँव का खेल है ! -NISHA SHARMA ‘YATHARTH’
ज़िंदगी की तपती गर्म रेत सी राहों में कभी बिखरी कभी टूटी कभी बिखरकर टूटती मेरी अनगिनत चाहों में न जाने कितनी बार लौटना चाहा तेरी पनाहों में मगर हर बार जकड़ लिया मुझपर पड़ती मेरी जिम्मेदारियों की पैनी निगाहों ने चाहकर भी न लौट सकी मैं कभी तेरे प्यार की छाँव में ... -NISHA SHARMA ‘YATHARTH’
तेरी यादों के चिराग ज़रा रौशन कर लूँ मेरी तन्हाइयों की धुंध अब कुछ तो छंटने वाली है क्योंकि शाम होने वाली है ! -NISHA SHARMA ‘YATHARTH’
Copyright © 2025, Matrubharti Technologies Pvt. Ltd. All Rights Reserved.
Please enable javascript on your browser