Quotes by निशा शर्मा in Bitesapp read free

निशा शर्मा

निशा शर्मा Matrubharti Verified

@nishasharma7141
(393)

माँ को मातृ दिवस पर मात्र शुभकामनाएं
सिर्फ खुद को श्रेष्ठ साबित करने की कवायद में
माँ को दो मातृ का दर्जा,औहदा और सच्ची भावनाएं

नहीं चाहिए उसे कोई दिखावा या कोई शोर शराबा
चाहती तो वैसे कुछ भी नहीं देना ही तो सीखा उसनें
दोगे भी क्या उसको जो खुद ही हो मंदिर मस्जिद काबा

खैरात नहीं किसी और के हिस्से का उसे ख्वाब नहीं
बस उसके हक का मान,सम्मान और उसका स्थान
दे सकते हो तो ये दो कोई बनावट या तमाशा नहीं

माँ तो बस माँ होती है यार माँ सी कोई दूजी कहाँ
माँ को दिल से कर प्यार दिल दुखाने का सोच भी न
न मिलेगा ऐसा प्रेम और वफ़ा आज़मा चाहे सारा जहाँ

लेखिका...
💐निशा शर्मा💐

Read More

वो तो आदतन मुझे अक्सर ही चोट पहुँचाता रहता है,
वो तो मैं ही हूँ जो कभी-कभी अपनी आदत से चूक जाती हूँ!
सिसकियाँ भरना भूलकर अनायास ही चीखने-चिल्लाने लग जाती हूँ,
और इस सभ्य समाज की नज़र में एक बार फिर वो एक प्रताड़ित पति और मैं एक अत्याचारी पत्नी बनकर रह जाती हूँ!!
राष्ट्रीय बालिका दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं मुझे भी और आप सबको भी🙏💐💐💐🙏

-NISHA SHARMA ‘YATHARTH’

Read More

काश कि होती मेरी बेटी
जिसे मैं संस्कारों के साथ साथ
समझदारी की भी देती सौगात
उसे समझाती रख खुद का
आत्मसम्मान करो सबका सम्मान
नाजायज पर चुप्पी तोड़ो
जायज पर खुल के बोलो
मेरी बेटी हो तुम मेरा अभिमान
खुद को बनाओ बिटिया सशक्त इतना
कोई कर न सके तुमसे खिलवाड़!!
आप सभी को इंटरनेशनल गर्ल चाइल्ड डे की हार्दिक शुभकामनाएं👼
निशा शर्मा...

-NISHA SHARMA ‘YATHARTH’

Read More

#सिक्सवर्ड्सस्टोरी
उसकी गरीबी ही
उसका गुनाह है।

-NISHA SHARMA ‘YATHARTH’

#वनलाइनर
उसनें अपनी भूंखी आँखों से मेरा बलात्कार किया।

-NISHA SHARMA ‘YATHARTH’

#वनलाइनर
तुम्हारी यादें आज भी मेरे दामन से लगी हैं,
तुम आखिरी बार मेरा दामन भिगोकर जो रोये थे।

-NISHA SHARMA ‘YATHARTH’

Read More

#वनलाइनर
लोग उसे मनहूस कहते हैं क्योंकि जन्म लेते ही उसके सिर से माँ का साया जो छिन गया ।

-NISHA SHARMA ‘YATHARTH’

कभी असफलताओं की धूप तो कभी
सफलताओं की छाँव का मेल है
ज़िंदगी और कुछ भी नहीं बस
धूप छाँव का खेल है !

-NISHA SHARMA ‘YATHARTH’

Read More

ज़िंदगी की तपती गर्म रेत सी राहों में
कभी बिखरी कभी टूटी
कभी बिखरकर टूटती
मेरी अनगिनत चाहों में
न जाने कितनी बार लौटना चाहा
तेरी पनाहों में
मगर हर बार जकड़ लिया मुझपर पड़ती
मेरी जिम्मेदारियों की पैनी निगाहों ने
चाहकर भी न लौट सकी मैं कभी तेरे
प्यार की छाँव में ...

-NISHA SHARMA ‘YATHARTH’

Read More

तेरी यादों के चिराग ज़रा रौशन कर लूँ
मेरी तन्हाइयों की धुंध अब
कुछ तो छंटने वाली है क्योंकि
शाम होने वाली है !

-NISHA SHARMA ‘YATHARTH’

Read More