Quotes by Monika in Bitesapp read free

Monika

Monika

@monika7507
(9)

जिन्दगी में हर पल है अस्थाई
फिर किस बात की रह गई लड़ाई
जीवन का रहस्य कोई नहीं समझ पाया
एक एक दिन सभी ने मौत को गले लगाया
#अस्थायी

Read More

आग की प्रचंड गर्मी को सह कर निकलता है सोना व्यक्ति सोते समय व्यक्ति सपना देख कर बनना है नवाब





#प्रचंड

भूत का अभूतपूर्व योगदान होता है
भविष्य में
जैसे नदिया दरकिनार होती बिना साहिल के



#भूत

बेहोश ही भले थे
होश आने पर अनदेखा
ग़म सता रहा
कुछ अपने लोगो की खता का पता बता रहा

जिसकी है ये इनायत
वहीं करेगा हिफाज़त
फिर आगे की क्या सोचे
आज के पल जी लेते है
गर नेक रहेंगे हमारे करम
खुदा करता रहेगा रहम
मुझे उस पर है भरोसा




#आगे

Read More

क्यों ना आज में जियो
कल की क्यों पहवाह
जिंदगी चलती रहेगी
रफ्ता रफ्ता
आगे की क्या सोचना
मुट्ठी बंद करके आए थे
जहां से जाते वक़्त रह
जाती खुली की खुली
क्यों कल के लिए आज
खराब करू
क्यों ना आज खुद से रूबरू
क्यों ना करे अपनो से गुफ्तगू
क्यों ना करे पूरी करे
लंबे अरसे से अधूरी आरज़ू




#आगे

Read More

यह जिंदगी तो है जो हमें जरूरतमंद बना देती है।
ये जरूरते ही जिंदगी में नयाब सपने बुनती हैं
जिस दिन जिंदगी कि जद्दोजहद जरुरते चली गई
मै तो समझती हूं कि शरीर से आत्मा निकल गई
कभी अपनों की जरूरत होती है तो कभी सपनों की
कभी धन की जरूरत होती है तो कभी वैभव की
एक जिजीविषा होती है इनको पाने की
ना मिल पाने पर रह जाते हैं हम जरूरतमंद





#ज़रूरतमंद

Read More

मुझे तिनके का साथ चाहिए
चींटी जाती पानी में समा
तिनके गर ना बचाया होता
वैसे तो छोटा वजूद इसका
तिनके ना होते में जज्बात
चींटी का अस्तित्व ना होता
मुझे होता कुछ अचरज
चींटी हो या हो तिनका
दोनों का अस्तित्व होता है छोटा
चींटी ने किया हाथी को परास्त
एक तिनके से जंगल में आग
तिनका हो या चींटी
दोनों ही होते सृजनकारी
तिनके से बनते घोसले
#घोंसला

Read More

यूं तो तिनके के बनते घोसले
भावनाओं का ताना बाना
जिसे हम कहते आशियाना
पक्षी के के हौसलों से
असल में बनते घोंसले
तिनके की अहमियत
शायद हमें ना होती पता
यदि डूबती चिटी को
यूं ना मिला होता
तिनके का सहारा

Read More

शरारत करना जीवित रहने का प्रमाण है
मनमानी तो नहीं परंतु नादानी चलती है
कभी-कभी चेहरे पर मुस्कान सजती है।
आज के समय में हंसने ये बहाना


#शरारती

Read More