Quotes by Anubhavparwatijoshi in Bitesapp read free

Anubhavparwatijoshi

Anubhavparwatijoshi

@anny9531


जीवन बढ़ा मुश्किल है
जानता हूं तुम हो
पर हो भी नही
सच है कि तुमसे प्यार है
ओर तुम्हे भी प्यार है
पर मुक्कमल सा इश्क़ क्यों नही
शिकायत नही तुमसे
क्योंकि कमियां मेरी है
वेवजह ही सही पर ये दूरी जरूरी है
हा हु मै दूर तुमसे पर कहा लिखा है कि
तुम्हे चाहने के लिए क्या पास रहना जरूरी है
नही है मालूम क्यों हरपल तुम एहसास बनकर रहते हो
पर जिंदगी में कुछ दर्द भी जरूरी है
होगा नही मुक्कमल ये प्यार इस जन्म में
पर जी लो अभी और प्यार होना तो जरूरी है
फिर लेंगे जन्म दोबारा अगर इश्क़ उम्रभर रहा तो
पर अगले जन्म में तुम्हारा पास होना जरूरी है
रोक पाना खुद आसान तो नही
पर तू मेरी हिम्मत हो ये भी तो जरूरी है
हराने ना देना मेरी मोहोबत को तुम
ये दूरी भी इस मोहोबत की धूरी है
कभी मन मे ये ना सोचना की तुम्हरा नही हु
मैं किसी का हो नही सकता तेरे सिवा ये ही तो तेरे होने की आदत पूरी है
तू मेरे लिए हर शाम जरूरी है
हा मै हु या नही हु पर तेरा होना से मेरे जीवन की काया पूरी है हा फिर कहता हूं बस ये याद रखना

तू थी,तू है,तू होगी और तू ही जरूरी है
🙏🌹🌺मेरे राम🙏🌹🌺

Read More

सब ख़फ़ा है मेरे लहजे से साहब
मेरे हाल से वाकिफ कोई भी नही
🙏❣️मेरे राम🙏❣️
copied

-Anubhavparwatijoshi

लोग जान कर भी जान पहचान के मोहताज हो गए है साहब
वरना जान पहचान तो स्वयम दो पल की मोहताज है
🙏मेरे राम🙏

-Anubhavparwatijoshi

Read More

ना जाने कब,कहा,क्यों
हमे कोई ऐसा मिल जाता है
जो साथ रह नही सकता ओर उन्हें मन दूर कर नही पाता है
🙏मेरे राम🙏

-Anubhavparwatijoshi

Read More

यू अक्सर हमे तेरा वो हँसना याद आता है
तेरा लड़ना
तेरा बोलना
तेरा सुनना
वो यू ही याद आता है
मैं रो दु ये मेरी फितरत में नही
मेरे आंसू बह निकले ये मेरी आदत में नहीं
हा मगर सच है ये तेरा प्यार आज भी वही है
मेरी मजबूरियों में
भी वो हर लम्हा मुझे अब याद आता है
तू जाने ना, ना समझेगी
की हर पल कितना सताता है
बस ये मालूम है मुझको
तू हर पल आज भी दिन भर मेरा यू चैन चुराता है
तू हर पल याद आता है मुझे इतना सताता है

-Anubhavparwatijoshi

Read More

तुम ना आना तो ना आना
पर जब चाहो चले आना
ओर अब आना तो यू आना
फिर चाहो भी तो ना जाना
🙏मेरे राम🙏

अनुभव पार्वती जोशी

-Anubhavparwatijoshi

Read More

कहने को उनसे बहुत कुछ बाकी है पर वक़्त की मर्यादा भी तो है
हम है या नही है ये जरूरी तो नही है
प्यार उनसे कुछ ज्यादा भी तो है
🙏मेरे प्रभु राम🙏

-Anubhavparwatijoshi

Read More

हत्या कर देते है मेरी उस ऊपर वाले के नाम पर कोई उससे भी जाके पूछो क्या उसने मुझे नही बनाया
🙏जानवर🙏

-Anubhavparwatijoshi

Read More

कहने को बहुत कुछ बाकी था उनसे
पर यू वक़्त बदल गया और शब्द न बाकी रहे
🙏मेरे राम🙏

-Anubhavparwatijoshi

तेरे ये सारे एहसास है मुझे मेरे लक्षय को पाने की हिम्मत देते है
तू भरोसा तो कर ये तेरे चुप चुप से होठ भी मुझे प्यार का सबसे खूबसूरत एहसास देते है
कर्म और प्रेम कभी एक साथ नही चल सकते है
पर मेरे कर्म में ओर दूर रह के भी तेरे प्रेम में बहुत खुशी मिलती है
तो जब तक कर्म है तब तक दूर है पर जीवन मे कुछ सालों बाद या यूं कह लो कि कभी कभी न कभी मेरा कर्म भी तू ही होगा
तो बस खुशी से कर्म करो और प्रेम तो है ही साथ हमेसा
🙏राम राम 🙏

Read More