Quotes by siddharaj in Bitesapp read free

siddharaj

siddharaj

@aaryanshah


ગમતી વ્યક્તિ સાથે હોય ત્યારે
લાખોની ભીડ માં પણ શાંતિ અનુભવાતી હોય છે
ગમતી વ્યક્તિ સાથે ના હોય ત્યારે
એકાંત માં પણ ઘોંઘાટ સંભળાતો હોય છે .

Read More

वो मिली मुझे मेरी हर कहानी में,

मैंने खोया उसे हरबार मेरी नादानी में..

अच्छी थी कहानी पर अधूरी रहेगई
इतनी मोहब्बत के बाद भी दूरी रहेगई

आज उसका जन्मदिन है
जिससे मेरा हर दिन है 🎂

जन्मदिन की ढेर सारी शुभकामनाएं 🎂🤗

एक जख्मी परिंदे की तरहा जाल में हम है
ए इश्क अभितक तेरी जंजाल में हम है ,
ए इश्क अभीतक तेरी जंजाल में हम है
और हस्ते हुए चहेरे ने भरम रखा हमारा
वो देखने आयाथा की किस हाल में हम है ।

Read More

देखो तो हम पास है लेकिन कितनी दूरी है
ये कैसी मजबूरी है सोचो कितनी बुरी है ,
तुमसे हमदर्दी भी नहीं कर सकता में
ये मेरे बस की बात नहीं है
ये बेहते आसू पोछु इतनी मेरी अोकत नहीं है,
में भी यही हू , तुम भी यही हो ,
पर में हू कहीं , तुम और कहीं हो ,
देखो तो हम पास है लेकिन कितनी दूरी है ,
अब ये भी कैसी मजबूरी है सोचो कितनी बुरी है ,

Read More

हरएक नोटबुक के पीछे कुछ न कुछ खास लिखा है
की हरएक नोटबुक के पीछे कुछ न कुछ खास लिखा है

कुछ इस तरहा से मैने तेरे मेरे इश्क का इतिहास लिखा है

और तुम दुनिया में चाहे जहाभी रहो
की तुम दुनिया में चाहे जहाभिं रहो

अपनी डायरी में तो मैने तुम्हे अपने पास लिखा है


हरएक नोटबुक के पीछे कुछ न कुछ खास लिखा है

Read More

अब तेरी क्या ही शिकायत करू तुझसे
बस एकबार तेरे गले लगकर बाहोत रोना है
थक गया हूं में अपने अकेले पन से
एकबार तेरी गोद में सर रखकर सुकून से सोना है

Read More

तेरे जानेके बाद हम मुस्कुराते रहे ,
बहोत सोचा के ना सोचे तेरे बारेमें फिर भी तेरे खयाल आते रहे ।

वो रात बीत गई दिन दूसरा आगया
पता ना लगा तू कब दिलो दिमाग पर छा गया ।

में जानता था दिल यहां लगाना नहीं है
पर दिल को रोकने केलिए मेरे पास कोई बहाना नहीं है।

कहीं दिल ना गला बैठे इस दिलको समझाते रहे
फिर्भी न जाने क्यूं हम मुस्कुराते रहे ।

दिनभर आखो के सामने तेरा चहेरा रहेता है
सासो में घुलके मेरी इन रगो में बहेता है
पास हमारे आके अब हमसे दूर रहेता है ।

तुम नजर चुराने लगे, हम फिर भी मिलाते रहे
तुम चेनकी नींद सो गए हम खुदको जगाते रहे ।

तेरे जाने पर चौंट तो लगी पर हम जख्म छुपाते रहे
अपने आसू छुपाने के लिए हम नजर जुकाते रहे ।

बस तेरे जाने के बाद हम मुस्कुराते रहे 😊

Read More

तुझे जबसे खोया है,
तब से कुछ पानेकी
ख्वाहिश ही नही रही