HUM PHIR SE MILE MAGAR ISS TARHA -8 in Hindi Love Stories by MASHAALLHA KHAN books and stories PDF | हम फिर से मिले मगर इस तरह - 8

Featured Books
Categories
Share

हम फिर से मिले मगर इस तरह - 8

💓हम फिर से मिले मगर इस तरह💓

🌹{एपीसोड़ - 8}🌹

फिर एक दिन उसने रूपाली को आरुषि के एकटिंग के जूनून के बारे मे बताया और उससे सलाह मांगने लगा कि वह अब क्या करे, रूपाली ने भी उसे कहा,, कि वह भी एकटिंग मे अपना हाथ आजमाये जिससे वह आरुषि के करीब रहे पायेगा, तो उसने एकटिंग क्लासीस जोइन की मगर कुछ वीक मे ही वह फुस हो गया , तब रुपाली ने उसे डाइरेक्टर बनने की सलाह दी, उसने कहा,, कि तुम्हारा एक दोस्त भी तो डारेक्शन मे है तो तुम क्यू ना ये ट्राई करो, मगर अरुण ने उसे साफ साफ मना कर दिया .

तब रूपाली उससे कहा,, इस प्रोफेशन मे कई तरह की चीजे है जो वो कर सकता है तो उसके दिमाग मे राइटर बनने का ख्याल आया, वह इस चीज मे बहुत अच्छा था, कॉलेज मे भी उसने कई बार प्रोग्रामस की स्क्रिप्ट और कॉलेज के कई फंक्शन के लिए स्पीच तैयार की थी जिससे उसे बहुत सरहाना मिली, तो अरुण ने अपना आईडिया रूपाली से साझा किया,रुपाली को उसका आईडिया अच्छा लगा मगर उसने कहा,, कि वह इस प्रोफेशन से तो जुड़ जायेगा मगर गारन्टी कम है कि वह आरुषि के साथ काम कर पाये,तो अरुण ने रुपाली से कहा,, कि गारन्टी तो किसी चीज की नही है , वह अपने आइडिये से खुश था, और रुपाली ने भी हा कर दी .

फिर लग जाता है अपने काम मे एक अच्छी स्क्रिप्ट भी लिख देता है,और उसके बचपन के दोस्त विक्रम अब जो एक डाईरेक्टर बन चुका था उसकी मदद से एक प्रोड्सर को कनवेंस कर लेता है और उसे एक शो मिल जाता है, 

अरुण बहुत खुश होता है उसे मोका मिल गया था आरुषि के नजदीक रहने का,अरुण ये खबर रुपाली को देता है रुपाली बहुत खुश होती है हालकि उसके दिल मे अरुण के लिए प्यार था जिसका जिक्र उसने अब तक नही किया था अरुण को,धीरे धीरे अरुण भी समझने लगा था रुपाली के मन की बात, रुपाली और अरुण की नजदिकिया काफी बड़ चूकि थी .

कॉलेज के आखरी दिन करीब थे तब रुपाली के मन मे आया क्यू ना अपने दिल की बात अरुण को बताये,
जिस तरह का उसका किरदार था वह कोई बात अपने मन मे नही रख सकती थी, मगर इस बात को वह कब से छुपाती आ रही थी, तब उसने फैसला किया अरुण को अपने दिल की बात बताने का, तो उसने एक दिन अरुण को अपने प्यार का इजहार कर दिया, हालांकि उसे पता था कि अरुण आरुषि को प्यार करता उसे कभी नही अपनायेगा बेशक वह उसे जिस तरह वह उसे रिस्पेक्ट करता हूं मगर उसे पता था ये कभी नही होगा पर उसे अपना दिल हलका करना था जो उसने इजहार कर दिया .

हालाकि अरुण तो पहले से ही ये बात समझता था, उसके दिल मे भी रूपाली के लिए कुछ तो था जो वह रूपाली को नही बता सकता था, फिर भी वह उसे समझाता है,, कि तुमने सही किया अपने दिल की बात बताकर मुझे, पर तुम्हे तो पता ही है कि मै आरुषि को कितना चाहता हूं ,मै तुम्हे इस लिए नही ना कर रहा कि तुम कैसी दिखती हो, तुम जैसी भी हो बहुत खुबसुरत हो, तुम दिल की एक बहुत अच्छी इंसान है ,और मुझे पसंद भी हो ,मगर मेरे दिल मे आरुषि बसी जिसे तुम अच्छे से जानती हो, हम हमेशा दोस्त रहेंगे ये वादा है मेरा तुमसे .

ये अरुणी रूपाली की आखरी मुलाकात थी, फिर वह दोनो अपनी अपनी जिन्दगी जीने लगे, अरुण को जो शो मिला था उस शो की मेन लीड़ आरुषि ही थी , जिसके कारण वह बहुत खुश था कि वह आरुषि के करीब किसी तरह तो रहे पायेगा , मगर आरुषि की महत्वाकांक्षा बड़ी हो चूकि थी, सफलता का नशा उसके उसके उपर चड़ चुका था, उसे अब किसी की परवाह नही थी उसे बस आगे बड़ना था जो उसने किया, उसे अब अरुण से पिछा छुड़ाना था, और एक दिन उसने अरुण से बरेकअप कर भी लिया, अरुण ने उसे बहुत मनाने की कोशिश की मगर वह अब फिल्मो मे काम करना चाहती थी, तो उसने एक बड़े एक्टर के साथ अफेयर चला कर फिल्मो मे काम हासिल किया,अरुण आरुषि का उससे बरेकअप कर लेने की वजह से टूट गया था, आरुषि के उसे इस तरह से छोड़ देने से उसने अपने आप को शराब के नशे मे डूबो लिया था.

वह दिन रात नशे मे धूत रहता था, अब उसके पास रुपाली भी नही थी जो उसे समझा सके उसके दुख को बाट सके,
हालाकि उसने राइटिंग नही छोड़ी थी ,उसके द्वारा लिखे गए शोज हिट जा रहे थे , उसकी जिन्दगी मे सफलता और शोहरत की कोई कमी नही थी, कमी थी तो सिर्फ आरुषि की जो उसको बेकार और नाकारा राइटर कहे कर छोड़ गयी थी ,आरुषि के लिए अब सिर्फ शोहरत मायने रखती थी वह अरुण को भूल चूकि थी उसके साथ बिताये गये हर हसीन पल , उसके साथ बिताया गया वो हर खुबसुरत लम्हा उसके लिए कोई मायने नही रखता था .

अरुण उसे खोकर टूट कर बिखर चुका था , उसका प्यार उसकी जिन्दगी से जा चुका था, बची थी सिर्फ यादे, और ये यादे अब जहर बन चुकी थी, जिसने गुस्से की सकल ले ली थी, उसका गुस्सा उसकी राइटिंग मे भी झलकता था , वह शोज के लीढ किरदार को मारकर कहानी खत्म कर देता था, जिसकी वजह से उसे करीटिसाइज झेलना पड़ता था , मगर उसे कोई परवाह नही थी किसी की भी क्यूकि वह अपनी की स्किल से काफी सफलता पा चुका था .

    🌟((((((((((बेक स्टोरी एंड))))))))))🌟


कहानी जारी है......✍️