what is love in Hindi Love Stories by Kartik Kule books and stories PDF | क्या हे प्यार

Featured Books
Categories
Share

क्या हे प्यार

हाय गाईस आज मी कुछ बताणे नाही आता हू बल्की आज कुछ समजणे और समजाने आया हू क्या कोई बता सकता हे कि क्या होता। हे प्यार क्या होती हे चाहत क्या होताहे वो नशा जो प्यार कहलाता हे । या फिर क्या यही वो चीजें हे जो प्यार हे ये जताती हे।और अगर हे तो क्या इसेही प्यार कहते हे या फिर प्यार का कोई और मतलब होता हे जो बदलते जमानेमे खोता चल आ रहा हे ।अगर किसीने तुमसे पूछा कि क्या होता हे प्यार तो i don't know ki उनका या फिर आपका जवाब क्या होगा but अगर किसीने मुझे कहा कि what to be is love तो मेरा ये जवाब तो जरूर नहीं होगा ऐसा मुझे लगता हे ।में ऐसे नहीं जज करता कि किसी दिखती हे क्या फिर प्यार ने क्या important हे क्या अच्छा दिखना या फिर अच्छा रहना क्या यही प्यार होता हे। तो इसका जवाब तो नहीं हे आज कल हमारे आसपास में अगर देखा जाए तो प्यार एक ऐसी चीज हे जो मैजिकेलिए और टाईमपास के लिए लोग करते। I know की कितने लोग इस बात को agree करेंगे याफ़िर करते हे बट अगर कोई सच्चा प्यार करना। तो ये कायनात भी उससे जुदा नहीं करतीं और ये जो कहतेहेन की हमनेभी सच्ची मोहब्बत की हे तो हमारितो हमे छोड़ गई तो यही तो हम समझना चाहते हे कि हर किससे आप प्यार करो तो ये नहीं की कभी आपसे सच्चा प्यार करती हे अगर सामनेवाला इंसान आपको या फिर आपका इस्तेमाल करनेकेलिए अगर आपसे प्यार करता हे तो आप कितनाभी उससे प्यार करो वो आपको छोड़के जाएगी हे या गई जाएगा पता नहीं कितने लोगोंको ये सही लगेगा या गलत पर जब ये आपके साथ होगा न तो i am short की आप भी कहोगे कि सहमे ये लोग एसेही होते हे अक्सर प्यारमी पैसा ज्योत याफ़िर लोग जात या धर्म देखते हे पर कोई ये नहीं देखता कि लड़का कैसा हे केस तरसे बहाव करता हे क्या अच्छी आदतें हे लोग तो आजकल बस चेहरी प्यार करते हे आजकल कोई अच्छाई नहीं देखता लोगोंको आपने प्यार से ज्यादा अपनी आरामसी जीदगी चाहिए आजकल कोई किसके लिए अच्छा नहीं सोचता और लोग कहते हे कि प्यार धोखेबाज होता हे यार अगर कुछ लड़कियां ऐसी हे तो कुछ लड़केभी हे जो लोगोंकी filings के साथ खेलते हे क्या ये सही हे मेरा अगर प्यारके ब्रेन कोई कहना हे तो एक ही बात कहूंगा अगर आप कोई reletio शिप में हो यादगीर शादी करना चाहते हो तो एक बार खुदसे पूछना की उस लड़कीके बारेमे या फिर उस लड़के के बारेमे तुम्हे उसकी जायदाद प्रॉपर्टी उसका अच्छा दिखना इसे ज्यादा और कुछ हे जो तुम्हे उसमें अच्छा लगा जिसे तुम कह सको कि तुम उनसे या फिर उससे प्यार करते हो प्यार करतेसमय याद रखना सही रास्ता सही पार्टनर ये दो चीजें बोहो जरूरी हे जो हर प्यारमे relet करवाती हे कि क्यों हे ये प्यार ये तो पहलेभी था अरेंज मैरेज करकेभी लोग खुश रहते थे क्योंकि लोग एक दूसरे दिखावी नहीं प्यारसे रहते थे और यही जो फर्क हे प्यार करने वालें जो आज भूल रहे हे और अगर प्यार में कोई अपना दोस्त आपसे दूर जा रहा हो तो उसे खुदसे कभी दूर मत जाने देना क्योंकि जब वो सामनेवाला pursan आपको जब धोखा देगा ना तो आपको सही रास्ता दिखाने वाला आपका फ्रेंड ही होगा क्योंकि अक्सर हमारे प्यारमे हमारे करीबी हमसे दूर जाते हे और ये आजकल बहुत ज्यादा हो रहा है क्योंकि अगर कोई प्यार करनेवाला या करनेवाली चलीभी जाय तो दूसरी मिलेगी पर हमारी लाइफ में एक पुराण हॉट होना जो जिसे हम दोस्त कहते हे वो अगर चला जायना तो पूरी कायनात भी आपको उसके जैसा कोई नहीं दे सकती क्योंकि जरूरत पूरी करनेके लिए दूसरी चीजें बन सकते हे पर वो वक्त लन बहुत मुश्किल हे
                          K.k.wraite