Life ये एक ऐसी चीज हे जो आपको हर बार किसी से मिलाती हे और उसपर भरोसा दिलाती हे । और एक ऐसी जगह हमे लेजाकर छोड़ती हे जहांपे हमे उस इंसान से ज्यादा किसीपर भरोसा नहीं दिलाती ।और एक जगे जाकर इसे तोड़ देती हे कि हमे खुदकोभी संभालना बहुत मुश्किल हो जाता हे।क्योंकि हर कोई अच्छा नहीं होता कुछ लोगों के चेहरे तो अच्छे होते हे पर कुछ अच्छे चेहरोके नकाब के पीछे कुछ कुछ राक्षस भी होते हे जिन्हें हम समाज भी नहीं पाते ऐसे चेहरे होते हे जीने नहीं होना चाहिए और उन्हें हम देख भी नहीं पाते । ओर ये जिंदगी हमे एसेही बहुत लोगोसे मिलती हे जो हर किसी से झुठे नकाब पहनकर बात करते हे और लोगोंको फसाते हे । हमे उनपर भरोसा नहीं करना चाहिए जो अच्छा होनेका नकाब पहनते हे। प्यारमे अक्सर आपको ऐसे लोग मिलेंगे जो आपको झुठे नकाब पहने मिलेंगे पर आपको उन नक़ाबो के पीछे जो हे उसे पहचाना होगा ।अकसर हम या फिर प्यार करने वाले लोग हर किसपर यफीर अपने boy friend पर उनको भरोसा होता हे या फिर उन लड़कोको उन लड़कियों पे जो उनके लिए अपने घरवालोको छोड़ सकती हे पर जब वो सामने वाला इंसान आपको धोखा देना तब आपको सबसे पहले अपने मां या पिताजी कीहि याद आएगी क्योंकि आपने अपने परिवार से ज्यादा उस इंसान पर भरोसा किया था जोकि उस भरोसेके लायक ही नहीं था क्योंकि जब हम प्यार करते है और उसमेसे कोई एक इंसान हमे छोड़ जाए तो इतना दर्द नहीं होता पर सचमें जब कोई इंसान जिसपर आप खुद से भी ज्यादा भरोसा करते हो और वो ही आप को धोखा दे तो ये आप कभीभी भूल नहीं सकते क्योंकि ये आपकी ही गलती होती हे पर आपको ये गलती समजनेका भी ये जिंदगी मौका नहीं देती क्योंकि हम उस समय इतना। टूट जाते हे कि हमे उस thot से निकलनेकोभी बहुत देर लग जाती हे और कुछ लोग तो उस sechovetion से बाहर ही नहीं निकल पाते इसीलिए अपने परिवार से ज्यादा किसीपर भरोसा करते हो तो उसे बहुत ही सोच समझ के करना क्यों की यहां हर कोई अपने बारेमे सोचता हे
किसको कोई मतलब नहीं क्या हो रहा हे पर मेरा आपसे कहना हे। अगर आप किसीपर भी भरोसा करते हो तो उस इंसान को उसके चेहरे के मुखौटेके पीछे जो इंसान हे उसे प्यार करो और भरोसा रखो क्योंकि लोगोंका क्या हे आपकी जिंदगी में बहुत सारे लोग आयेंगे बहुत सारे लोग आपको छोड़कर जाएंगे कुछ आपके लाइफ में रहेंगे जो चले जाएंगे उनका कुछ नहीं पर जो आपको धोखा देंगे वो। आपको आपकी जिंदगी भर आपको याद रहेगा कि मैने एक गलत इंसान पर भरोसा किया था तो इसी लिए जिसपर भरोसा करना चाहते हो उसे उसके चेहरे के पीछे की सच्चाई जानेबीना उसपर जन से ज्यादा भरोसा नहीं रखना क्योंकि इस गलतिका आपको कोई ना कोई सजा तो भुगत नि पड़ेगी चाहे वो आपके भरोसेका इसंभी आपको दे सकता हे
इसे लिए लोगोंके नाकाबोसे पीछेके इंसानोको पहचानना देखो और उसके बाद दोस्ती करो अक्सर ये जिंदगी आपको ऐसे अंधेरे में ले जाती हे जहां कोई उम्मीद की एक किरण भी नजर नहीं आती अगर सामने वाला इंसान आपको इस तरा दिखा दे रहा हे तो इसके पीछे आप भी जिम्मेदार हो क्योंकि आपने उसपर भरोसा रखा था ज़िंदगी आपके इस तरके बहुत कुछ पड़ाव आएंगे जिससे आपको संभलकर चलना चाहिए क्योंकि हर मोड़पर आपको कोई समझाने नहीं आएगा कुछ हमेभी संभलके रहना चाहिए ये जिंदगी हे यह ऐसी चीजें तबतक होती रहेंगी जबतक आप उनका सामना करने के। काबिल नहीं बन जाते और एक बात हमेशा याद रखना अगर तुम इसमें फसे हो तो इसका कारण भी तुम ही हो क्योंकि तुम उसे पहचाननेमे चूक गए और अक्सर ये गलतियां आपसे हो रही हे तो उन गलतियों को सुधारो वरना आपकी ये गलतियां आपको एक ऐसे रास्तेपर छोड़ आएंगी जहां आपको मंजिल भी नहीं मिलेगी और वहां से पीछे भी नहीं आ सकते इसी लिए ये याद रखना कभीभी ऐसी गलतियां न करो जिनका तुम्हे पछतावा होनेकाभी मौका न मिले और हर वो इंसान जॉइस sichovetion में फसा हे उनकेपास एक ही रास्ता उनको दिखाई देता हे और वो हे susaid पर ये सही रास्ता नहीं हे अगर आपके सात ये हवा हे तो ओरोके सात भी होगा और ओरोके सात नहीं हो ऐसा अगर चाहते हो तो इस sechovetion को fece करो तभी आप इसमें सफल हो जाओ गे वरना आप खुदही खुद में मरते चले जाओगे इसपर हर उस इंसानको हर उन लड़कियों हर वो शख्स हो खुदसे ज्यादा दूसरोपर भरोसा करते हे उन्हें ये जानना चाहिए कि हर सिक्के की दो साइड होतीहे और हर इंसान के दो चेहरे होते हे एक अच्छाईका और एक अच्छाई का नकाब पहने वालो का इसे लिए अपने लाइफ का कोई भी डिसीजन लेना हो तो उसे पहले दस बार सोचो कि हम सही हे या गलत
K.k.writer