Ek Raat ka Raaz - 12 in Hindi Crime Stories by silent Shivani books and stories PDF | एक-रात एक-राज़ - 12

Featured Books
  • The Omniverse - Part 7

    இந்நேரத்தில்… ஒரு மாற்று ஒம்னிவெர்ஸில்மாற்று ஒரு ஒம்னிவெர்ஸி...

  • உன் முத்தத்தில் உறையும் நெஞ்சம் - 1

    அத்தியாயம் -1 மும்பையில் மிகப்பெரிய பிரபலமான கல்யாண மண்டபம்....

  • The Omniverse - Part 6

    அடோனாயின் கடந்த காலம்அடோனா திரும்பி தனது தோற்றத்தின் ஒரு மறை...

  • The Omniverse - Part 5

    (Destruction Cube) அழித்த பிறகு,ஆதியன் (Aethion) பேய்கள் மற்...

  • The Omniverse - Part 4

    தீமையின் எழுச்சி – படையெடுப்பு தொடங்குகிறதுதற்போது, டீமன்களு...

Categories
Share

एक-रात एक-राज़ - 12

क्या तुम पूरे यकीन के साथ कह सकते हो??

जी सर मै पूरे यकीन के साथ कह सकता हूं,,

ठीक है..."इंस्पेक्टर देशमुख" इतना कहकर वहां से निकल आये...

तुम इतने सालों से उसके साथ थी, आरोही क्या तुम्हें कभी शक नही हुआ कि आदित्य एक शादीशुदा आदमी था, और उसका एक बच्चा भी था...

नहीं सर आदित्य ऐसा नहीं कर सकता... वो मुझसे प्यार करता था,,

पर सच तो तुम्हारे सामने है, आरोही...
पर बच्चा कहां गया?

आरोही कुछ समझ नहीं पा रही थी, आखिर इतना बड़ा राज आदित्य ने उससे छुपाया था,,

समय बहुत हो चुका है, आरोही क्या तुम अकेले घर चली जाओगी??? "इंस्पेक्टर देशमुख ने पुछा"

उसने हां मे सर हिलाया...

आदित्य ने मुझे धोका दिया,, वो शादीशुदा था, उसने सिर्फ मेरे साथ टाइम पास किया,, पर क्यूं आदित्य ??? मैंने तुम पर कितना भरोसा किया तुमने मेरा विश्वास थोड़ा है, आय हेट यू आदित्य... आय हेट यू!!!

आरोही अब पूरी तरह टूट चुकी थी,, उसने जिंदगी में सबसे ज्यादा भरोसा और प्यार सिर्फ आदित्य से ही किया था... पर अब उसके दिल में आदित्य नफ़रत की जगह बना रहा था...

अगर मीरा मर चुकी थी तो,, उनका बच्चा कहां है?? आदित्य के घर में?? नहीं कावेरी आंटी ये कभी बर्दाश्त नहीं करेंगी,, फिर आदित्य ने बच्चे को कहां रखा??
आरोही के मन अब ढेरों सवाल थे, क्या बच्चा ही अगली कड़ी है, इस केस की?? मुझे बच्चें के बारे में पता लगाना होगा….

आरोही धीरे धीरे फोटो गैलरी चेक करती है,, उसमें आरोही और आदित्य के शादी के भी तस्वीरें थी,, 
शायद यही होगी मीरा... आरोही एक फोटो को देखकर कहती हैं... पर कैसे पता करूं कि अब बच्चा कहां है??

क्या अमन इस बारे में जानता है,, पर अमन को आये हुए तो कुछ ही साल हुए हैं!!

आखिर कौन बता सकता है मुझे, मीरा के बारे में???

विशाल!!! आदित्य का बचपन का दोस्त !! हां विशाल जरुर जानता होगा,, मीरा को 

आरोही विशाल को फोन लगाती है,,,

हैलो,, विशाल मे आरोही!!

आरोही तुम "विशाल ने कहा"

हां,, विशाल मेरी मदद करो प्लीज!!

पर तुम पर आदित्य को मारने का आरोप है!!"विशाल ने कहा"

हां पर साबित नहीं हुआ है,, कि मैंने ही आदित्य को मारा है,,और एक बात मै क्ल्यिर कर दूं, मैंने तुम्हारे दोस्त को नहीं मारा,, और ये बात मै बहुत जल्दी ही साबित कर दूंगी "आरोही ने कहा"

ओके बताओ मै तुम्हारी क्या मदद कर सकता हूं??

विशाल मीरा कौन है?? आदित्य की वाइफ??

विशाल ने थोड़ा सोचकर हां कहा!!

मीरा कैसी मरी?? "आरोही ने पुछा"

मुझे नहीं पता, आदित्य ने कहा था उसे कोई बिमारी है!!

और बच्चा?? कहां है??
आदित्य ने मीरा को सबसे छिपा कर रखा था,, और वो बच्चा मुझे नहीं पता वो कहां है, मैंने मीरा की मौत के बाद आदित्य से बच्चे के बारे में बहुत पूछा पर उसने मुझे कोई जवाब नहीं दिया...और फिर मै दुबई शिफ्ट हो गया ,, फिर कभी कभी फोन पर बात हुआ करती थी... फिर एक दिन उसने तुम्हारे बारे में बताया 

पर मै एक बात कहना चाहता हूं, आदित्य कभी मीरा के बारे बात नहीं किया करता था,, मुझे कभी फील नहीं होता था,कि वो उसकी पत्नी है,, 

जिस तरह वो तुम्हारी बातें करता था,, उसे देखकर हमेशा लगता था कि वो तुमसे बहुत प्यार करता है...

ठीक है विशाल अगर तुम्हें कभी भी कुछ पता चले तो मुझे ज़रूर बताना प्लीज़!!!

आरोही अब आदित्य का वाट्स एप खोलती है,, एक अननौन नंबर से उसमें मैसेज था,, पेनड्राइव दे दो वरना जान से जाओगे...
मैसेज सीन था, पर आदित्य ने कोई रिप्लाई नहीं दिया था!!

पैनड्राइव!! आखिर कहां रखी होगी आदित्य ने पेनड्राइव और ऐसा क्या है इसमें जो राजवीर और ये अननौन नंबर आदित्य को परेशान कर रहे थे,,

कुछ तो राज है, इस पेनड्राइव में पर ये मुझे कहां मिलेगी???

शायद जान्हवी विला!! अब बाकी के राज शायद जान्हवी विला मे ही मिलेंगे..
 
To be continue….