( __/)( • . •)
( >💜💜💜 स्वागतम सु स्वागतम 🙏🥰next ep में आपका ढेर सारे बच्चों के साथ स्वागत है।😝😂 चलो पढ़ लो आगे,,,,
राहुल उसे देख मुस्कुराते हुए "हा हा मस्तानी सही कह रही अब कोई अदली बदली नही होगी" अब आगे,,,,
उसकी नजर मस्तानी पर चिपक सी गई थी जिससे सब अनजान थे दो लोगो को छोड़ और वो खुद मस्ती और रियू
मस्ती जो उसे इग्नोर करने की कोशिश में गुस्से का घुट पिए जा रही थी तो वही रियुमा से बर्दास्त के बाहर हो रहा था वो नफरत भरी नज़रों से राहुल को घुर रही थी।
वही उत्साह अभी भी एक ही बात पर अड़ा था "अरे बस एक बार,,, बस एक बार चेंज कर दो क्या बिगड़ जायेगा तुम लोगो का बच्चे पर तरस खाओ जालिमों प्लीज बदल दो ना"
अब रियुमा का दिमाग फिरा वो भड़कते हुए "हा बे साले,,है हम जालिम और जालिम लोग तरस नही खाते,,"
मस्ती भी गरजते हुए "ट्रुथ एंड डेयर ना खेल हम तो अदला बदली खेल खेल रहे ना जो task बदलते रहे,,साला बात करता है"
"और नही तो क्या,,,देख जल्दी अपना task complete कर वरना मेरा दिमाग़ सटक गया ना मैं तुझे ही भूत बनाकर नचवाऊंगी" रियू गुस्से से उफनती हुई दात पिस्ते हुए बोली। तो
उत्साह घबरा गया तो मनीष उसका हौसला
बढ़ाते हुए "उत्साह भाई हार मत मानो आप कर सकते हो"
समजित भी साथ देते हुए "हा भाई आप उत्साह हो उत्साह,,, उत्साहित होकर आगे बढ़ो ना कायर क्यू बन रहें"
"ठीक है तो फिर" ये बोल वो खुद को हिम्मत देते हुए रिचा का हाथ पकड़ लिया वो मेकअप कर रही थी अचानक हाथ पकड़ने से
रिचा उसे असमझ में देखी वो बोली "क्या है? "
उत्साह घबराते हुए बोला "डे,, डे,,," वो डर के मारे आगे बढ़ ही नहीं पा रहा था उसे सिर्फ भूतो में इंट्रेस्ट है लड़कियों के सामने उसकी सिट्टी पिट्टी गुम हो जाती हैं। और अभी वही हाल था बिचारे का वो डे डे कर रहा था और सभी जम्हाई ले रहे थे।
"डेथ हो गई क्या किसी की?" रिचा उसके डे डे को अपने दिमाग से समझ कर बोली।
सभी हैरानी से उसे देखे वही उत्साह
हड़बड़ाते हुए बोला "न,,नही डे,, डे,,यर लिया हु टा,, टा,, टास्क है डांस करना होगा" घबराहट के मारे अपनी लड़खड़ाती जुबां से बात पुरी किया।
रिचा भौंहे सिकोड़ बोली "मैं ही क्यों? किसी और के साथ करो मै बीजी हु"
"सफेद चुडैल कही की इतनी ही बीजी है तो गेम खेलने क्यों बैठी है?" रियू उसे घुर खीजते हुए बोली।
तो उसका जवाब मस्ती देते हुए बोली "अपनी पावडर से भरी शक्ल दिखाने है ना पाउडर कुमारी,,,ही ही ही"
सभी हस पड़े तो वही रिचा मस्ती को घूरने लगी वही मनीष खुद अपनी हसी कंट्रोल करते हुए "शीईई,,,चुप कर किसी का भी अजीब अजीब नामकरण करती रहती है पागल कही की"
ये सुन मस्ती कॉलगेट प्रचार कर दी सबकी हसी ठिठौली चल ही रही थी तो वही उत्साह सोच रहा था की कैसे वो टास्क पूरा करे तभी उसके दिमाग़ की बत्ती जली।
वो रिचा का हाथ पकड़ उसके थोड़े करीब जाकर धीरे से बोला "वो एक ब्यूटी क्वीन के साथ ही डांस करना है"
ये सुनकर तो रिचा के पर निकल आए चहकते हुए चिल्लाई "सच में?"
सभी चिहुंक कर उसे देखे किसी को समझ में नहीं आया वो क्यू चिल्लाई लेकिन इतना समझ गए की जरुर उत्साह ने कोई तीर मारा है जो निशाने पर लग चुका है।
"हा हा सच में अब जल्दी आओ" उत्साह ने फेक स्माइल किए कहा तो रिचा फुदकते हुए उसका हाथ पकड़ गोले के बीच में खड़ी हो गई।
धनेशी हैरानी से "रिचा ये क्या कर रही?"
रिचा चहकते हुए "डांस और क्या चलो मुझ जैसी खूबसूरत ब्यूटी क्वीन के लिए कोई रोमांटिक सॉन्ग चलाओ" उसकी बात सुन सभी समझ गए की कौन सा तीर मारा है उत्साह ने सभी अपनी हसीं कंट्रोल किए थे।
वही धनेशी रिचा को रोकने की कोशिश में लगी थी।
"रिचा सुन तो,,," धनेशी रोकती रह गई लेकिन रिचा एक न सुनी आखिर सॉन्ग बजा जो मस्तानी ने अपने फोन में ऑन किया था।
तेरा नाम सुन दिल मेरा धड़का
एक कतरा प्यार का,,,
दिल के राह में दिल मेरा भटका
एक कतरा प्यार का,,,ll2ll
बादल बरसाए पानी का, एक एक कतरा
भीगे हम दोनों प्यार में , लेके एक छत्रा
घड़ी में समय हुआ ,सात बजके सतराआआआ,,,
एक कतरा प्यार__💞(सॉन्ग लेखिका_नीलम साहू उर्फ_काजल,काजू)
दोनो बड़े रोमेंटिक स्टेप में डांस करने लगे।
सभी आखें फाड़े उन्हे देख रहे थे मानों रोमेंटिक मूवी का सीन देख रहे हो। गाना खत्म हुआ दोनो रुक गए और सबकी तरफ़ देखे सबको ऐसे घूरता देख दोनो हड़बड़ा गए।
उत्साह खीजते हुए "अरेरे,,,हो गया task अब आगे बढ़ाओ गेम" वो दोनो अपनी जगह पर बैठ गए।
धनेशी उसकी पीठ में मुक्का जड़ "ये क्या की पागल"
रिचा अपना पीठ सहलाते हुए मुंह बनाकर "क्यू ? क्या हुआ ? यार डांस ही तो की तुझे जलन हो रही क्या की उसने मुझ जैसी ब्युटी क्विन को ही चुना"
"बेवकूफ कही की वो बेवकूफ बनाया तुझे उसका टास्क ये था की,,," धनेशी उसे कान में फुसफुसाई जिसे सुन रिचा गुस्से में लाल हुए उत्साह को देखी
वो बिचारा डर के मारे नज़रे फेर मन में "देखो तो कैसे नागिन की तरह फुफकार रही है हे भगवान शिव भूत बनाकर अपने चरणों मे लेलो मुझे" उत्साह भगवान मिन्नते कर रहा था तो जो पुरी तो बिलकुल नहीं हुई लेकिन नागिन की जहरीली नजरों से बच जरुर गया क्यूकी रिचा जहरीली नजर अब रियू पर थी।
"लगता हैं किसी को अपनी आंखे निकलवानी है " मस्तानी ने बेपरवाही से कहा तो सभी एक पल के लिए सहम गए।
"किसे ? हाथ उठाए?" रियु बीना किसी की ओर देखे बेपरवाही से बोली।
तो वही ये सुन रिचा हड़बड़ाते हुए नजरे फेर मेकअप में घुस गई। सभी उसे ऐसे हड़बड़ाते देख समझ गए की उसी के लिए बोला गया था।
उत्साह और स्ट्रॉन्ग गेम आउट हो गए थे क्योंकि उनका टास्क कंप्लीट हो गया था। गेम आगे बढ़ाते हुए राहुल ने बॉटल घुमाया और इस बार बॉटल घूमते घूमते घूमते घूमते समजित पर आया बिचारा हड़बड़ा गया।
मस्तानी जम्हाई लेते हुए "बोल क्या लेगा ट्रुथ एंड डेयर?"
"टू,, डे,, डे,,ट्रु,,"
( __/)
( • . •)
( >💜💜💜 बच्चों और युवाओं और उनकी बहनों और मेरी दिवानियो 😘😝आगे क्या होगा जानने के लिए बने रहे स्टोरी के साथ जल्द ही मिलते हैं।