शिवा की जिंदगी अब हर दिन कुछ नया लेकर आती थी स्कूल की सुबह अब पहले जैसी थकी थकी नहीं लगती थी बल्कि एक नई ऊर्जा से भरी होती थी उस दिन वह क्लास में गया तो सबसे पहली बेंच पर जाकर बैठ गया जहाँ पहले उसे बैठने से डर लगता था क्योंकि वहाँ केवल तेज लड़के बैठते थे
जिया ने उसे देखा और मुस्कराकर कहा आज तो मिजाज बड़े बदले बदले लग रहे हैं शिवा ने कहा हां अब मुझे समझ आ गया है कि मुझे खुद को बदलना होगा तभी मैं कुछ कर पाऊंगा जिया ने कहा मुझे खुशी है कि तुमने ये फैसला लिया है
क्लास शुरू होते ही आज फिर से टीचर ने शिवा को खड़ा किया और एक कठिन सवाल पूछा शिवा ने कुछ ही सेकंड में जवाब दे दिया पूरी क्लास चुप हो गई जैसे किसी ने जादू कर दिया हो टीचर ने कहा बहुत बढ़िया शिवा ऐसे ही मेहनत करते रहो
मोंटी और लोकेश दोनों फिर से एक कोने में जाकर बात करने लगे ये लड़का पहले फेल होता था अब टॉप कैसे करने लगा लगता है कुछ तो चल रहा है राकेश ने जब उनकी बातें सुनी तो वह बोला जलो मत मेहनत करो शिवा अब बदल चुका है
ब्रेक में प्रवीण और हिमांशु ने शिवा से कहा भाई तुझसे कुछ नया सीखने को मिल रहा है पहले हम तुझे समझते नहीं थे लेकिन अब तू सच में इंस्पिरेशन बन रहा है
शिवा ने बस हल्का सा मुस्कराया और बोला कुछ नहीं बस अब समय बदल गया है उसी समय शिवा के दिमाग में फिर से वही आवाज गूंजी होस्ट तुम्हारे पास अब पांच पॉइंट हैं क्या तुम इन्हें यूज करना चाहते हो
शिवा ने कहा हां बताओ क्या नया ले सकता हूं सिस्टम ने कहा तुम्हारे लिए अब दो नई स्किल्स ओपन हुई हैं एक है फोकस स्किल और दूसरी है फिजिकल एनर्जी बूस्ट इन दोनों से तुम्हारे पढ़ने की क्षमता और शारीरिक ऊर्जा बढ़ेगी
शिवा ने बिना देर किए दोनों स्किल ले ली अब वह पहले से ज्यादा तेज महसूस कर रहा था पढ़ते हुए उसका ध्यान बिल्कुल नहीं भटकता था वह घंटों तक बिना थके पढ़ सकता था
घर लौटने के बाद शिवा ने अपनी माँ काव्या को कहा माँ अब मैं चाहता हूं कि मैं पढ़ाई के साथ साथ कुछ काम भी करूं ताकि मैं आपके ऊपर बोझ ना बनूं माँ ने कहा बेटा अभी तो तुझे बस पढ़ाई पर ध्यान देना है
शिवा बोला माँ मैं आपसे वादा करता हूं कि पढ़ाई में पीछे नहीं हटूंगा लेकिन साथ ही कुछ सीखना भी है माँ ने शिवा को गले लगा लिया और कहा मुझे तुम पर गर्व है
रात को शिवा फिर से पढ़ाई में लगा था तभी सिस्टम ने कहा होस्ट तुम्हें कल एक नई चुनौती का सामना करना होगा तैयार रहो
शिवा ने मन में कहा मैं अब किसी भी चुनौती से डरने वाला नहीं हूं सिस्टम बस तू मेरा साथ देना
उस रात शिवा ने पहली बार अपने आप पर विश्वास महसूस किया था वह जानता था अब उसकी जिंदगी पहले जैसी नहीं रही।
अगली सुबह शिवा जल्दी उठ गया उसने कुछ देर एक्सरसाइज की फिर बिना किसी को आवाज़ दिए अपने बैग में किताबें रखीं और स्कूल की ओर निकल पड़ा रास्ते में राकेश और राहुल उससे मिले और बोले भाई आज बहुत सीरियस लग रहा है
शिवा ने कहा हां आज कुछ बड़ा होने वाला है मुझे महसूस हो रहा है स्कूल पहुंचने के बाद असेंबली के समय प्रिंसिपल सर ने अनाउंस किया कि आज क्लास टेस्ट होगा सभी छात्रों को अपनी काबिलियत दिखाने का मौका मिलेगा
क्लास में हलचल मच गई मोंटी और लोकेश आपस में बोले आज इस शिवा का असली चेहरा सामने आएगा देखना कैसे सबके सामने फेल होगा शिवा चुपचाप अपनी सीट पर बैठ गया और ध्यान केंद्रित करने लगा सिस्टम ने कहा होस्ट तुम्हारी फोकस स्किल एक्टिवेट हो गई है
जैसे ही टेस्ट शुरू हुआ शिवा ने तेज़ी से सवालों के जवाब लिखना शुरू किया उसके दिमाग में सारी जानकारी एकदम स्पष्ट थी वह बिना रुके लिखता जा रहा था आधे घंटे में ही उसने पूरा पेपर खत्म कर दिया
टीचर ने हैरानी से कहा शिवा क्या तुमने सब खत्म कर लिया है शिवा ने सिर हिलाया और पेपर जमा कर दिया बाकी छात्र अभी आधे ही सवाल कर पाए थे जिया ने उसकी तरफ देखा और मुस्कराई
ब्रेक में शिवा के दोस्त हिमांशु और आयुष बोले भाई क्या खा कर आया है आज तू तो कमाल कर दिया हमने तो अभी आधा ही पेपर किया और तू पूरा कर चुका था शिवा ने कहा सिर्फ मेहनत और थोड़ा सा सिस्टम का गाइडेंस
उसकी बात सुनकर सिया भी खुश हो गई उसने कहा भैया आप तो अब सुपरहीरो बनते जा रहे हो शिवा ने हँसते हुए कहा नहीं मैं बस खुद को बेहतर बना रहा हूं
शाम को जब वह घर पहुँचा तो उसकी माँ काव्या ने पूछा बेटा कैसा रहा टेस्ट शिवा ने कहा बहुत अच्छा रहा और मुझे यकीन है कि नंबर भी अच्छे आएंगे माँ ने सिर पर हाथ फेरते हुए कहा भगवान तुम्हारी मेहनत का फल दे
रात को जब सब सो चुके थे शिवा अपने कमरे में बैठा पढ़ाई कर रहा था तभी सिस्टम की आवाज़ आई होस्ट तुम्हें अगले टास्क के लिए तैयार रहना होगा क्योंकि अब तुम्हारा लेवल एक पर पहुँच चुका है और अब तुम्हें अपने ऊपर और ज्यादा नियंत्रण रखना होगा
शिवा ने पूछा क्या कोई खतरा है सिस्टम ने कहा खतरा नहीं जिम्मेदारी है अब तुम्हारा हर कदम तुम्हारे भविष्य को तय करेगा इसलिए ध्यान रहे कि तुम अपनी शक्तियों का इस्तेमाल सिर्फ अच्छे कामों के लिए करो
शिवा ने कहा मैं वादा करता हूं कि मैं किसी भी हालत में तुम्हारे नियम नहीं तोडूंगा मैं इस सिस्टम का उपयोग सिर्फ अच्छाई के लिए करूंगा और किसी को भी इस बारे में कुछ नहीं बताऊंगा
सिस्टम ने कहा बहुत अच्छा होस्ट अब तुम्हारे सामने नई चुनौतियां आएंगी और कुछ लोग तुम पर शक भी करने लगेंगे इसलिए मानसिक रूप से तैयार रहो
शिवा ने कहा मैं तैयार हूं चाहे जो हो अब मैं पीछे नहीं हटूंगा मैं खुद को साबित करके दिखाऊंगा कि एक आम लड़का भी खास बन सकता है अगर उसके पास सही सोच हो और वह मेहनत करने को तैयार हो
उस रात शिवा ने पहली बार महसूस किया कि उसकी किस्मत अब उसकी अपनी मुट्ठी में है