Bandhan - 16 in Hindi Women Focused by Maya Hanchate books and stories PDF | बंधन (उलझे रिश्तों का) - भाग 16

Featured Books
Categories
Share

बंधन (उलझे रिश्तों का) - भाग 16

रीकैप



पिछले चैप्टर में हमने यह पाढ की किस तरह से शिवाय और बाकी सब की एंट्री होती है। जब सब लोग आते हैं तो मीडिया के लोग उन से तरह-तरह के सवाल पूछते है। जिसका जवाब वनराज और अरनव की बड़े शांत लहजे में देते हैं पार्टी में शिवाय का बचपन का दोस्त कार्तिक भी आया है जो शिवाय के साथ मस्ती मजाक कर रहा था तभी सन्नवि रोते हुए शिवाय के पास आती है और उस के गोद में चढ़कर उसके गले में अपना चेहरा छुपा लेती है ‌‌।

‌ अब आगे 

जैसे शिवाय सन्नवि को गोद में उठाकर पार्टी हॉल में आता है तो उसकी नजर किसी से बात करते हुए आरोही पर जा रूकती है। 

इस वक्त आरोही बहुत ही ज्यादा खूबसूरत दिखाई दे रही थी ,आरोही ने ब्लैक कलर का नी लेंथ वाला अनारकली सूट पहना है जिस पर व्हाइट कलर का बॉर्डर है। आरोही की अनारकली का स्लीव फूल है, उसने वन साइड दुपट्टा ओढ़ रखा है ।

आंखों में काजल होटों पर डार्क रेड लिपस्टिक कानों में बड़े-बड़े झुमके खुले बाल गालों पर पिंक ब्लश इस वक्त आरोही टोटली धमाल लग रही है। 

आरोही का लहराते हुए बाल हिलते हुए हॉट चेहरे पर प्यारी सी मुस्कान और कानों की झुमको की खनक खनक आवाज उसे स्वर्ग की अप्सरा से काम नहीं बना रही थी ।। 

आरोही तो इस तरह देखा है शिवाय का दिल तो मानो धड़कान  ही बंद हो गया था ।उस के दिल में अभी सिर्फ एक ही गाना बज रहा है ,बैकग्राउंड सोंग (मेरा दिल भी कितना पागल है

तेरी यादों में खो जाता है

तेरी आँखों में समाया है)

मेरा दिल तेरे लिए धड़कता है)

तभी कोई आरोही के आंखों पर अपने हाथ रखता है।आरोही सडन (sudden) एक्शन से डर जाती है पर जब वह उसे हाथ को पहचानती है तो वह खुश होकर चिल्लाती है ।तरुण! जी हां यह कोई और नहीं तरुण है तरुण ने आरोही की खुशी के लिए अपना काम जल्दी से खत्म करके आया है। 

जैसे ही आरोही पलटकर तरुण को देखती हैं तो वह उसे ज़ोर से गले लगाती है उसके चेहरे पर खुशी छुपाए नहीं चुप रही है तरुण भी उसे ज़ोर से गले लगाता है। 

दुर खड़ा शिवाय जब तरुण और आरोही को इस तरह गले लगा कर देखता है तो मानो वो हकीकत से रूबरू हो जाता है वह पहले से जानता था कि जिससे उसका दिल प्यार कर बैठा है वह किसी और की है। मैं तुम्हें पाने की उम्मीद नहीं रखत फिर भी मेरा दिल सिर्फ और सिर्फ तुम्हारे लिए धड़कता है कितनी कोशिश की है कि तुम्हें भूल जाओ पर यह कंबक का दिल तुम्हें भूलने हीनहीं देता है मैं तुम्हें पानी की उम्मीद नहीं करता फिर भी मेरा दिल सिर्फ और सिर्फ तुम्हारे लिए धड़कता है।

इस वक्त हमारे शिवाय की किस्मत शायद उसकी सिचुएशन को समझ गई थी जिसकी वजह से म्यूजिशियन यह गाना गा रहे हैं तू प्यार है किसी और का तुझे चाहता कोई और है तू पसंद है किसी और की तुझे मांगे तो कोई और.......

जो कार्तिक साइड में खड़ा होकर कब से शिवाय को देखे जा रहा था अब इस गाने के बजाने की वजह से समझ नहीं आ रहा की वह अपने दोस्त के यह साइड हो या उसके सिचुएशन पर बजने वाले गाने पर पेड़ पकड़ कर हंसे।

तरुण को वहां देखकर कपाड़िया शर्मा और मल्होत्रा फैमिली तरुण के पास आ जाती है। 

सब्जन (सब लोग) तरुण से बातें कर रहे हैं और तरुण भी ख़ुश होकर सबसे बातें कर रहा है ‌।

तभी राम जी और सिद्धार्थ जी दोनों मिलकर स्टेज पर जाते हैं या म्यूजिशियन गाना गा रहे हैं वहां जाकर वह लोग म्यूजिशियन से एक माइक लेकर खड़े हो जाते हैं और सिद्धार्थ जी माइक को अपने हाथ में लेकर सब को देखकर बोलि प्लीज बी अटेंशन हीयर आप सबके लिए मैं एक इंपॉर्टेंट अनाउंसमेंट करना चाहता हूं। 

इतना बोलकर माइक को राम जी की तरफ बढ़ा देते हैं राम जी माइक पकड़ कर बोले हम लोग आपको बड़े खुश होकर याह बता रहे हैं कि मेरी बेटी आरोही शर्मा और मेरे बिजनेस पार्टनर कम दोस्त के बेटे तरुण मल्होत्रा के साथ शादी होने वाली है। 

और यह शादी आने वाले इस महीने की 30 तारीख को होगा।  तहे दिल से हम सब आपको हमारे बच्चों की शादी में इनवाइट करते हैं। 

इतना बोलकर वह दोनों जोर से क्लैप बजाने लगते हैं और स्टेज़ से नीचे आ जाते हैं।

यह बात सुनकर तरुण और आरो एक दूसरे से गले लग जाते हैं और बाकी सभी खुश होकर उन दोनों को बधाई देने आते हैं पर वहां से दूर खड़े हुए शिवाय का दिल मानो टूट जाता है। 

कार्तिक को भी अपने दोस्त के लिए बहुत बुरा लगता है। 

तरुण आरोही को सब कंग्रॅजुलेशन बोलते हो और पार्टी इंजॉय करने के लिए चले जाते हैं जैसे ही यह सब तम जम खत्म होता है तो शिवाय भी वहां आता है और उन लोगों को कंग्रॅजुलेशन बोलता है जैसे ही तरुण शिवाय को देखता है तो वह शिवाय से गले लगा कर बोलता है कैसा है भाई तू ,,कब आया है ।तो एक बार भी इन्फॉर्म नहीं किया। 

शिवाय मुस्कुराकर फिर जवाब देता है। 

कार्तिक भी वहां आता है और उन दोनों को बधाई देता है। 

वह चारों लोग खड़े होकर एक दूसरे से बातें कर ही रहे थे कि तभी एक आंटी आती है और तरुण और आरोही को बधाई देती है । जैसे ही उनकी नजर शिवाय और कार्तिक पर पड़ती है तो वह उन दोनों को देखकर बोली अरे बेटा तुम लोगों को भी शादी करनी है तो बोलो मेरे पास एक से बढ़कर एक लड़कियां है तुम लोग जैसी चाहिए वैसे मिलेंगी। 

कब तक तुम लोग भी सिंगल रहोगे। 

यह आंटी का नाम है मालिनी यह आंटी पार्टी में आकर एंजॉय करना छोड़कर लोगों की जोड़ियां बनती हैं।

 यू कह सकते हैं कि यह जोड़ीया बनाकर पैसा कमाती है। 

कार्तिक बोला जी नहीं आंटी अभी हमें शादी नहीं करनी है। वैसे मेरी वाली मेरे पास पहले से ही है बस उसकी हा बोलने की दे रही है और वैसे भी।

अभी तो हमारे खेलने और कूदने के दिन है। कार्तिक की बात सुनकर वह आंटी कार्तिक को बड़ी अजीब नजर से देखती है।

तभी पीछे से एक और आंटी आती है और उन दोनों को अपनी बेटी की इंट्रोडक्शन देना शुरू कर देती है उन्हें देखकर वहां पर खड़े हुए लोगों में से कुछ लोग अपनी बेटियों के बारे में शिवाय और कार्तिक को बताते हैं। 

शिवाय को सब की बातें सुनकर बड़ा चीड़ मच रहा था पहले तो उसका टूटा हुआ दिल फिर से टूट गया था अब या आंटी आकर उसका दिमाग का दही कर रहे थी। 

सब की बात सुनकर शिवाय इतना चीड़ जाता है। कि वह स्टेज पर चढ़ जाता है अभी भी संन्नवि शिवाय की गोद में ही है बस उसका चेहरा मास्क से कवर है। 

शिवाय माइक के पास आकर बोला हेलो लेडीज एंड जैंटलमैन में शिवाय कपाड़िया हो आप सबको यह बताता हूं कि मुझे शादी में कोई इंटरेस्ट नहीं है और मेरे पहले से ही दो बच्चे हैं जिनका नाम आर्य और संन्नवि है। 

तो प्लीज अपनी बेटियों का रिश्ता किसी और से करवाइए। 

शिवाय की अनाउंसमेंट सुनकर वहां खड़े सारे लोग चौंक जाते हैं क्योंकि शिवाय सिर्फ 24 साल का है और उसके दो बच्चे हैं यह बात सबको चौंकाने के लिए काफी है। क्योंकि जिस उम्र में लड़के करियर के बारे में सोचते हैं और अपने करियर पर ध्यान देते हैं उसे उम्र में शिवाय के दो बच्चे हैं। 
जिसे सुनकर भीड़ में खड़े लोग बहुत सी बातें कर रहे थे जिसमें कुछ लोगों को इस बात से कुछ फर्क नहीं पड़ता था पर कुछ लोगों को राय का पहाड़ बनाना में बड़ा मजा आता है। 
(this is the role of society) चाहे कोई भी कुछ भी करें, चार लोगों को बातें बनाना जरूरी है।

क्या होगा शिवाय का इस अनाउंसमेंट का असर?

स्पॉयलर अलर्ट। 

आरोही और तरुण की सगाई (दोस्त बन के रहते हैं ना) 

बच्चों की मां का सच। 

संन्नवि आर्य और आरोही कामना सामना। 

प्लीज कमेंट कीजिए और लाइक कीजए।

आप अपनी कमेंट के जरिए मुझे कहानी के बारे बताइए। 
रिव्यू देना ना भूले। 
क्या होगा जाने के लिए पढ़िए अगला चैप्टर तब तक के लिए बाय।












‌‌