Bandhan - 15 in Hindi Love Stories by Maya Hanchate books and stories PDF | बंधन (उलझे रिश्तों का) - भाग 15

Featured Books
Categories
Share

बंधन (उलझे रिश्तों का) - भाग 15

15 
रीकैप 
पिछले चैप्टर में हम इशिता जी और रमन जी की साइलेंट रोमांस देखते हैं, तो वनराज और रुचिता जी की प्यार तो तीसरी तरफ खुशी जी और अरनव जी की नोक झोक। सभी लोग तैयार होकर पार्टी हॉल के लिए निकल जाते हैं।


 अब आगे


पार्टी हॉल में

पार्टी में सभी लोग एक दूसरे से बात कर ही रहे थे कि तभी दरवाजे एंट्रेंस पर फोकस लाइट  जाती है। जिसे देखकर सभी लोग दरवाजे की तरफ देखते हैं।

सभी लोग दरवाजे की तरफ देखते हैं तो उन्हें सामने एक हैंडसम सा आदमी दिखाई देता है जो व्हीलचेयर पर एक आदमी को लेकर अंदर की तरफ आता है और व्हीलचेयर पर दो छोटे-छोटे बच्चे उसे आदमी के गोद में बैठे हुए हैं। 

अब तक तो आप सब ने पहचान लिया होगा कि यह कौन है।? 

यह हमारे कहानी के लीड  शिवाय है जिस ने ब्लैक एंड व्हाइट थ्री पीस सूट पहना हुआ है ,कोट के जेब पर एक डायमंड का ब्रोच लगाया हुआ है। 

रमन जी भी शिवाय की तरह  से ब्लैक एंड व्हाइट थीम का थ्री पीस सूट पहने हुए थे  आर्य और कौरव भी सेम शिवाय को कॉपी करता थे। 

संन्नवि ने ब्लैक फ्रॉक पहना था जिस पर व्हाइट कलर में बटरफ्लाई और फ्लावर बना हुआ है। 

इन सब में सान्नवि और आर्य के चेहरे पर मास्क है जिस पर क्यूट सा बटरफ्लाई बना हुआ है। 

क्योंकि शिवाय नहीं चाहता है कि वह अपने बच्चों का चेहरा किसी को भी दिखाएं खासकर मीडिया को जिसकी वजह से बच्चों को नॉर्मल लाइफ नहीं मिलती है।

वह खड़े सभी लोग उन लोगों की एंट्री देख रहे थे ।
 देखते ही रह जाते हैं। वहां पर खड़ी सभी लड़कियां तो बस शिवाय को ही देख रही थी  क्योंकि शिवाय लगी इतना हैंडसम रहा है

जैसे ही वह सब अंदर आ जाते हैं तो उनके पीछे पूरा कपाड़िया परिवार आता है जिन्होंने थीम के हिसाब से व्हाइट एंड ब्लैक कपड़े पहने हुए हैं। 

कपाड़िया परिवार को एक साथ देखकर सारी मीडिया उनकी तरफ चली जाती है और उनसे तरह-तरह के सवाल पूछना शुरू कर देती है। 

तभी वनराज बोलता है कि देखिए आप सबको आपका ,सवालों का जवाब मिलेगा पर ऐसे नहीं हम स्टेज पर जाते हैं और एक-एक करके आप लोग सवाल पूछिए। 

इतना बोलकर वनराज अपने बॉडीगार्ड को इशारा कर देता है तो वनराज का इशारा पाकर बॉडीगार्ड भी मीडिया को साइड हटाकर उन्हें एक साइड ले जाता है जहां प्रेस कॉन्फ्रेंस स्टेज बना हुआ था।

वहां जाकर सारी मीडिया अपने अपने चेयर पर बैठ जाती है और सारा कपाड़िया परिवार स्टेज पर खड़ा हो जाता है। 

स्टेज पर जाते ही वनराज माइक के पास जाता है और सभी मीडिया को ओपनिंग स्पीच देता है फिर उन्हें यहां आने के लिए थैंक यू बोलता है और बोलता है कि आगे की बात दादा जी करेंगे आई मीन अर्णव कपाड़िया जी करेंगे।।

अर्णव जी बोलते हैं आप सबको यहां आने के लिए मैं तहे दिल से आभारी हूं यह पार्टी मेरे बेटे रमन के ठीक होने और मेरा पोता शिवाय कपाड़िया इंडिया लौटने की खुशी में किया गया है।

और यह पार्टी उन लोगों को जवाब देने के लिए भी है जिन्होंने कहा था कि मेरा बेटा इस दुनिया में नहीं रहा तो देखो आज मेरा बेटा जिंदा है ठीक है और तुम लोगों के सामने है। 

वह यह बात बड़े मीठे अंदाज में बोलते हैं पर उनके लेहज में मिठास कम ,गर्व ज्यादा दिखाई दे रहा है। 

इसके बाद वह अपने स्पीच को क्लोज कर देते हैं और सबको पार्टी इंजॉय करने के लिए बोलते हैं ‌

मीडिया के कुछ लोग भी उन से कुछ सवाल पूछते हैं तो वह भी बिना हिचकी चाहे उन सवालों का जवाब देते हैं। 

प्रेस कॉन्फ्रेंस खत्म होने के बाद सभी लोग पार्टी हॉल में वापस आ जाते हैं जैसे वह लोग पार्टी हॉल में आ जाते हैं तो सभी लोग इधर-उधर हो जाते हैं क्योंकि उन्हें मिलने के लिए बहुत सारे लोग आए हैं जिन में कुछ लोग उनके लिए सच में खुश है और कुछ लोगों को एक झटका लगता है यह कह सकते हैं कि उन्हें उनकी खुशी देखी नहीं जा रही है। बहुत सारे बिजनेस मेंस वनराज और रमन से बातें करने में बिजी हो जाते हैं तो वही कुछ लोग खुशी जी और अरनव जी से बातें करने में। 

इशिता जी अपने कॉलोनी के दोस्तों के साथ बातें कर रही थी ,उनके साथ रुचिता जी भी है। 

पालकी तीनों बच्चों को प्ले एरिया में लेकर जाती है जहां सिर्फ बच्चों को खेलने के लिए और खाने के लिए होता है पलकी की उनके साथ खेल रही थी पलकी के साथ प्रणय भी था क्योंकि यह बच्चे जितने मासूम दिखते हैं, उतने  है नहीं उन को संभालना बहुत मुश्किल है। खासकर संन्नवि को जिसकी वजह से पालकी और प्रणय साथ में बच्चों के साथ में है। 

वही शिवाय कोई ऐसी भीड़ बाहर वाली पार्टी अच्छी नहीं लगती है तो वह बार साइड जाकर एक चेयर पर बैठता है और अपने नजदीक चारों तरफ देखा है और वहां की चीजों को ऑब्जर्व करता है तभी वह एक वेटर से सॉफ्ट ड्रिंक ऑर्डर करता है। 

तभी शिवाय के पीछे से एक आदमी आता है और उसे गले लगाते हुए बोला कहा था भाई तू इतने दिन तक तुझे पता है तेरे बिना मैं रख कैसा हाल हो गया था यू नो मेरी जान तेरे बिना मैं बिन जल मछली पानी हो गया था। 

शिवाय उसे आदमी को अजीब नजरों से देखता है और बोलता है कार्तिक तो अब तक नहीं बदला वैसे ही है बिना सर पैर के बातें करने वाला (ऐ थॉट नाव यू विल बी मेच्योर्ड बट ऐ वास रॉन्ग योर सेम लाइक 5 ईयर्स बैक ) मैंने सोचा था अब तुम समझदार हो गए हो लेकिन तुम तो 5 साल पहले जैसे ही हो। 

बाय थे वे जो मुहावरा तुमने बोला है वह गलत है।

कार्तिक सावला रंग ,भूरी आंखें ,सालीके से सेट हुए बाल, होठों पर प्यारी सी मुस्कान, चील्ड पर्सनालिटी मलिक है ‌।
यह शिवाय का बचपन का दोस्त है जिसने शिवाय का साथ कभी नहीं छोड़ा है बचपन से ही नाग शिवाय से खुद को ऐसे जोड़ा है जैसे फेविकोल से जुड़े हो। 

शिवाय चाहे इसे पर कितना भी चिल्लाई गुस्सा करें या रूड बिहेव करें तभी वह शिवाय के साथ ही रहता है। 

कार्तिक बोला मुझे भी लगा था कि 5 साल बाद तू भी बदलेगा लेकिन मुझे क्या पता था तू वैसे का वैसा ही रहेगा साडू खड़ूस। 

इतना बोलकर वह फिर से एक बार गले लग जाता है ।शिवाय भी इस बार उसे गले लगाता है। 

दोनों ऐसे ही बात कर ही रहे थे, कि  तभी पालकी  संन्नवि को लेकर आती है। 

पालकी शिवाय से बोली भाई इसे पता नहीं क्या हो गया है कि यह रो रही है बस यह एक ही बात दोहरा रही है कि से आपके पास जाना है। 

जब शिवाय सुनता है कि सान्नवी रो रही है तो जल्दी से संन्नवि को अपने गोद में लेता है और उसे पूछता है कि क्या हुआ है ,तो संन्नवि कुछ भी नहीं बोल‌ती है।  बस शिवाय के गले लगाती है और वह चुप ही रहती है।

पालकी , कार्तिक को देखती हैं ,तो पूछती है भाई आप कैसे हो और कब आए ,आप तो मुझे एक बार भी नहीं मिले। 

कार्तिक पालकी को वन साइड गले लगा कर बोला वह क्या है ना जस्ट अभी-अभी पार्टी में आया हूं तो मेरे सीधा नजर तेरे भाई पर ही गया तो मैं किसी से भी नहीं मिला बस यहीं आकर धमक पड़ा 😁😁 ।

कार्तिक को शिवाय के साथ सान्नवी को देखकर कोई हैरानी नहीं होती है। यह बात पालकी नोटिस करती है पर कुछ भी नहीं बोलती है। 

शिवाय पालकी से पूछता है क्या हुआ है इसे इतनी डल क्यों लग रही है सुबह से तो ऐसे चेक रही थी अब क्या हुआ है।

पालकी  बोली पता नहीं भाई सुबह से अब तक अच्छी थी पर अचानक क्या हुआ कि वह आपके पास आने के लिए जिद कर रही थी। शिवाय और पालकी की बात सुनकर कार्तिक बोल आई थिंक वह इतने सारे लोग को देखकर थोड़ा सा घबरा गई है बच्ची है तो घबराना लाजमी है। 

शिवाय भी यह बात जानता था कि आर्य और संन्नवि कभी भी ऐसे माहौल में नहीं आए हैं वह पहली बारी ही पार्टी अटेंड कर रहे हैं तो शायद सान्नवी दर सी गई है। 

शिवाय बोल आर्य और कौरव कहां है पालकी। 

पालकी की बोली भाई वह दोनों प्रणय जीके साथ है प्ले एरिया में। 

इतना बोलकर भी वहां से चली जाती है। 

 जब शिवाय यह देखता है कि संन्नवि उसके पास है और जहां शिवाय ठहरा है, वह जगह बच्चों के हिसाब से सही नहीं है तो वह संन्नवि को लेकर बाहर आ जाता है।

कार्तिक भी पीछे-पीछे चलता है । जो सान्नवि  अब तक चुपचाप शिवाय के गले से लगी थी वह फिर से एनर्जीठीक  हो कर कार्तिक के साथ बातें कर रही थी, उसने शिवाय को नहीं छोड़। कार्तिक भी शिवाय से संन्नवि को अपनी गोद में लेना चाहता था पर संन्नवि शिवाय को छोड़ने के लिए तैयार ही नहीं थी। 

शिवाय ने भी संन्नवि को जबरदस्ती नहीं किया और उसे अपने गोद में लेकर ही पार्टी हॉल में आ गया। 

तभी वह सुनता है कि बहुत से बिजनेसमैन अपनी बेटी के रिश्ता शिवाय के साथ करना चाहते हैं। 

कैसे रिएक्ट करेगा शिव इस बात पर। 

क्या करेगा शिवाय किसी से शादी।

जब लोगों को पता चलेगा शिवाय एक सिंगल पैरंट है तो क्या वह लोग करेंगे अपनी बेटियों के शादी शिवाय से। 

जाने के लिए पढ़िए  अगला चैप्टर ।सॉरी गाइस आस्किंग चैप्टर बहुत सारे मिस्टेक से बट डॉन'टी वरी मैं कुछ दिन में ठीक कर दोगी 

प्लीज लाइक और कमेंट की जिएगा।