CM: The untold story - 3 in Hindi Moral Stories by Ashvin acharya books and stories PDF | CM: The untold story - 3

Featured Books
  • DIARY - 6

    In the language of the heart, words sometimes spill over wit...

  • Fruit of Hard Work

    This story, Fruit of Hard Work, is written by Ali Waris Alam...

  • Split Personality - 62

    Split Personality A romantic, paranormal and psychological t...

  • Unfathomable Heart - 29

    - 29 - Next morning, Rani was free from her morning routine...

  • Gyashran

                    Gyashran                                Pank...

Categories
Share

CM: The untold story - 3

विपक्षी दल : अध्यक्ष महोदय सरकार ने बीते महीनों में 

कुछ कार्य नहीं किया 

Cm: अध्यक्ष महोदय हमने फ्री बिजली दी , बेरोजगार युवा को महीना 2000 रुपया दिया , महिला को महीना 2500 रुपया दिया , वृद्ध पेंशन योजना बाहर लाई और विपक्ष कह रहा है विकास नहीं हुआ

विपक्ष : अध्यक्ष महोदय बेरोजगार युवाओं 2000 महीना देना विकास नहीं है , युवाओं को रोजगार देना विकास है 

बिजली फ्री देना विकास नहीं है, फ्री शिक्षा देना विकास है 

अच्छे स्कूल और अच्छी सड़कें होना विकास है हमारे राज्य में तो दोनों की हालत खराब है 

आप मुझे ऐसा एक स्कूल दिखाओ जहां पर पूरा स्टाफ हो

आपकी सरकार पिछले 15 सालों से है एक भी शिक्षक की भर्ती नहीं हुई है आप फ़िर भी कह रहे हो कि विकास हुआ है

Cm : इनका मानना है कि हमारी सरकार ने काम नहीं किया है तो जनता बार बार हमारी सरकार चुनती क्यों है

आप ये कैसे कह सकते हैं कि आवास योजना विकास नहीं है आप को भी फ्री बिजली मिलती है न तो आपने कभीउसका विरोध नहीं किया

विपक्ष: अध्यक्ष महोदय cm साब को लगता है जो विधायकों को मिलती है उसका विरोध नहीं किया हमनेअरे अभी बंद कर दिजिए नेकी और पूछ पूछ 

आवास बनाना सरकार का काम नहीं है , मुफ्त बिजली देना सरकार काम नहीं है,

सरकार को जो मुफ्त देना है वहां पर तो वो दे नहीं रहे हैं सरकार को सड़के अच्छी बनानी चाहिए, सरकार को शिक्षा व्यस्था पर ध्यान देना चाहिए, सरकार को आरोग्य पर ध्यान देना चाहिए सरकार को भ्रष्टाचार के विरुद्ध खड़ा होना चाहिए वो तो सरकार कर नहीं रही है

सरकार को अपना काम करना चाहिए अगर आप सच में राष्ट्र के विकास के बारे में सोचते हैं तो 

आजाद भारत में नौजवान जब उनकी तरक्की उम्र में सड़को पर बैठ के आंदोलन कर रहे हैं 

Police जो जनता के सेवा के लिए लगाई है वो जनता को पशुओं की तरह कूट रही है ये आपने कहा देखा है

जो नेता जनता की सेवा के लिए चुने गए वो जनता के मालिक बन बैठे हैं 

कहा हुआ विकास मुझे उत्तर चाहिए, मुझे देखना है विकास, कैसा होता है विकास 

में हमारी जनता से पूछना चाहता हूं कि आप अपने बच्चों के उज्ज्वल भविष्य के साथ क्यों खेल रहे हो

आप जाती वाद और धर्म के बहकावे से बाहर आकर देखो कितनी खूबसूरत ये दुनिया है जहां हर कोई आनंद में है

भगवान आपको मनोबल प्रदान करता है, मेहनत आपको करनी है , परमात्मा आपको राह दिखाता है गांडीव आपको उठाना पड़ेगा 

भगवान अति सुंदर है इसके लिए युद्ध नहीं होते हैं 

में cm साब से बस इतना कहना चाहता हूं आप मनुष्यों की श्रद्धा को अंधश्रद्धा में मत बदलिए 

ये धर्म की राजनीति बंद किजिए 

(State News 📰)

News 🗞️ anchor:आज विपक्ष नेता विधान सभा गृह में सत्ता पक्ष पे बरसे सरकार की तरफ से कोई जवाब नहीं मिला विपक्ष नेता बोलते गए सत्ता पक्ष सुनता गया मानो की उनके पास जवाब ही न हो 

विपक्ष नेता ने बहुत कठोर शब्दों में आंकरे प्रहार किए 

आज सत्ता पक्ष 15 सालों में पहली बार कमजोर दिखाई दी उन्होंने जनता पर भी आकरे प्रहार किए विपक्षी नेता के निशाने पर पूरी सत्ता पक्ष थी