देखिए थोड़ी देर में cm साब यहां पर उपस्थित होंगे और इस सभा को संबोधित करेंगे, पहली बार सीएम साब यहां पर आ रहे है तो उनका स्वगत हम हर्ष और उल्लास के साथ करेंगे, लीजिए cm साब की गाड़ी आ गई
जनता: cm बाबू जिंदाबाद,cm साब जिंदाबाद, हमारा नेता कैसा हो ,cm साब जैसा हो
सारी सभा cm के नारे से गूंजने लगती है जनता में एक उत्साह नजर आता है
देखिए cm साब आ चुके हैं तो में आग्रह करता हु कि आप थोड़ी देर शांत रहिए ताकि हम इस भव्य कार्यक्रम को आगे बढ़ा सकें
में इस पार्टी के सबसे वरिष्ठ नेता और इस पार्टी का गौरव यहां के विधायक राजेन्द्र शुक्ला जी को आग्रह करता हूं कि वो मंच पर आए और इस सभा का संबोधन करे
राजेन्द्र शुक्ला: यहां उपस्थित सभी भाइयों और बहनों
इस सभा में आने के लिए और cm साब और हमारी लोकरक्षक पार्टी को सपोर्ट करने के लिए आप सभी का धन्यवाद में ज्यादा समय नहीं लेना चाहता क्योंकि मुझे भी पता है आप सब लोग cm साब को सुनने के लिए यहां पर आए है तो cm साब ये जनता आपको सुनने के लिए बेकरार बनी जा रही है में और थोड़ी देर खड़ा रहा तो लगता है ये जूते निकाल के मुझे मारेंगे तो आप मंच पर आए और इस सभा को संबोधित करे
जनता : cm,cm cm साब जिंदाबाद
CM : राजेन्द्र जी ये जोश हमारे जवानों का है और इसे ठंडा करना नामुमकिन है क्योंकि ये धरती वीरों जन्म देती है जो देश के लिए अपने प्राण तक न्योछावर कर देते है
हमारी सरकार ने पिछले 5 वर्षों में जो किया है वो अब तक किसी सरकार ने नहीं किया है
सभा में से : हा हा कोई नहीं कर सकता तुम्हारी बराबरी बेरोजगारी,बेकारी ,महंगाई ये सब आपकी सरकार में ही हो सकता है और कोई नहीं कर सकता
Cm: हमने युवाओं को रोजगार दिया ,किसानों को ऊंचे दाम दिए , इंफ्रास्ट्रक्चर को बढ़ाने का कार्य किया और शिक्षा व्यस्था को सुधारने का कार्य किया, गांव गांव तक बिजली और पीने लायक पानी की व्यवस्था की हमारी सरकार आने के बाद बिजली और पानी नियमित मिलते है कि नहीं
जनता: हा........
CM: सरकारी स्कूलों की बिगड़ी हुई हालत को सुधारने का कार्य किया की नहीं
जनता: हा......
CM: मुझे आनंद हुआ यहां पर आके, मुझे इस बात की खुशी की हमारी सरकार की सुविधाएं ओर नीतियां सरहद तक पहुंच रही हैं हर गांव हर कस्बे तक पीने के लिए पानी , बिजली और सिंचाई के लिए नहर हर गांव और शहर को हरियाला बनाता है इन नीतियों और अच्छे कानून व्यवस्था और किसानों के हित के लिए हमारी पार्टी में राजेन्द्र शुक्ला जी को वोट देके हमारी पार्टी को बज़बूत कराने का कार्य करे और और राजेन्द्र जी को बहुमत से विजय दिलाए
जनता में से 2 - 4 लोग : आज चुना लगा के जाएंगे 5 साल बाद आयेंगे चुना लगाने ये हमारे बच्चों के उज्ज्वल भविष्य के लिए यहां नहीं आते ये खुदके बच्चों के लिए आते है
क्यों इनके बच्चे कभी सरहद पर नहीं जाते सरकारी स्कूलों में नहीं पढ़ते