Fatty to Transfer Thin in Time Travel - 10 in Hindi Love Stories by Black books and stories PDF | Fatty to Transfer Thin in Time Travel - 10

The Author
Featured Books
Categories
Share

Fatty to Transfer Thin in Time Travel - 10

Hello guys 

पीछे भागने वाला लड़का जिसका नाम कार्तिक है उस भागने वाली लड़की जिसका नाम पूनम है से कहता है: तू रुक तो सही! मैं बताता हूं तुझे।

कार्तिक और पूनम दोनों बचपन से ही एक साथ बढ़े हुए है और दोनों आपस में ही best friends है। इन दोनों की life एक-दूसरे के सिवा और कोई friend नहीं है। कार्तिक handsome होने के साथ ही smart भी है कार्तिक पढ़ाई में बहुत ही अच्छा है लेकिन पूनम इसका बिल्कुल उल्टा है। पूनम भी कार्तिक की तरफ beautiful है लेकिन उसे पढ़ाई में इतना कोई खास interest नहीं है। Exam time पर कार्तिक के पढ़ाने के कारण पूनम pass हो पाती है। 

पूनम भागते हुए कार्तिक को जीभ दिखाते हुए चिड़ाती है फिर वो रश्मि को देखती है। 

पूनम को रश्मि cute और innocent लगती है इसलिए वो वापस से पीछे आकर रश्मि का हाथ पकड़ कर उसे भी अपने साथ भगा लेती है। 

रश्मि उसकी इस हरकत से shocked हुई लेकिन उसे भी ये सब अच्छा लग रहा था। इसलिए वो भी पूनम के साथ भागने लग गई। 

पूनम ने भागते हुए रश्मि से उसके बारे में पूछा: तुम New student लग रही हो। तुम्हारी class कौनसी है और तुम्हारा नाम क्या है। 

रश्मि ने भी उसके साथ भागते हुए जवाब दिया:  हां मैं new student हूं और मेरा नाम रश्मि है और मैं 11th class में हूं। 

पूनम, रश्मि की बात सुन कर वहीं रुक गई और उसे घूरने लगी। तभी वहां पर कार्तिक आ गया और उसने पूनम का हाथ पकड़ लिया और बोला: अब भाग कर बताओं। 

पूनम ने कार्तिक से अपना हाथ छुड़ाकर कहा: रुको तो सही। इससे मिलो। ये है रश्मि हमारी New classmate और अब मेरी New friend भी। 

कार्तिक पूनम की बातों से shocked होता है और मुंह बनाकर कहा: मेरी friendship में क्या कमी रह गई जो तुमने इसे अपनी friend बनाया है। इतना कह कर कार्तिक ने रश्मि को देखा। 

कार्तिक की रश्मि पर से अपनी नजरें ही नहीं हटी। वो बस रश्मि को देखता ही रहा क्योंकि रश्मि उसे बहुत cute & inocent लग रही थी। 

पूनम ने कार्तिक की तरफ घूरते हुए उसके कंधे पर एक मारी और कहा: तुम ये क्या कह रहे हो। तुम मेरे बचपन के इकलौते friend हो वो भी Boy लेकिन अब मुझे एक friend और चाहिए जो कि लड़की हो , तो अब ये है मेरी new friend समझे। 

रश्मि को उन दोनों की इस हरकत पर हंसी आ गई और उसने हंसते हुए कार्तिक और पूनम से कहा: क्या तुम दोनों भाई-बहन हो। 

पूनम ने कहा: बिल्कुल भी नहीं। ये मेरा भाई नहीं हो सकता। अगर ये मेरा भाई हुआ तो ये मुझे दिन-रात torcher करता पढ़ाई को लेकर। 

तब पूनम हाथ जोड़कर कहती है: हे ऊपर वाले ! Thank you so much आपने इसे मेरा भाई नहीं बनाया।

पूनम की बातों को सुनकर कार्तिक ने रश्मि पर से नजर हटाकर कहा: तू क्या मैं बोलता हूं ऊपर वाले को thank you जो उसने मुझे तेरे जैसी sister नहीं दी। अगर तू मेरी sister होती तो तू तो मुझे हमेशा दूसरों से पीटवाती और तो और इससे तेरा दिल ना भरें तो तू तो मुझे बेच भी देती। 

पूनम कहती है: अच्छा मेरी ही गलती बता रहे हो। मुझे ये बताओ अभी aunty ji ने मेरे लिए भी breakfast भेजा था तो वो तूमने ही खा लिया तो मैं क्या करती।

...........To be continu............