Fatty to Transfer Thin in Time Travel - 9 in Hindi Love Stories by Black books and stories PDF | Fatty to Transfer Thin in Time Travel - 9

The Author
Featured Books
Categories
Share

Fatty to Transfer Thin in Time Travel - 9

Hello guys 👋🏻

आप सभी कैसे हो। 

I hope आप सभी अच्छे होंगे। 

वैसे मुझे लगता है कि आप सभी रश्मि की इस past life से परेशान हो गए हो। खैर कोई नहीं क्योंकि आज इस Part में मैं रश्मि की past life से present life में आ जिऊंगी। फिर देखिए क्या-क्या होता है रश्मि की life में।

चलिए अब शुरू करते हैं।

रश्मि अपनी फैमिली के साथ अपने hometown में shift हो गई। इन दिनों में रश्मि का सिर्फ एक ही goal रहा कि कैसे भी करके स्कूल Start होने से पहले अपने वजन को कम करना। इसमें रश्मि का साथ रश्मि के भाई राहुल ने दिया। जब भी रश्मि demotivate होती तो राहुल हमेशा उसे motivate करता था। उन दोनों की मेहनत रंग लाई। धीरे-धीरे रश्मि का वजन कम होने लगा और एक दिन रश्मि ने अपने वजन को कम कर लिया। उस दिन के बाद से रश्मि को अगर कोई भी देखता तो ये नहीं कह सकता था कि पहले ये मोटी हुआ करती थी। 

रश्मि पतली, सीधी-सादी, cute सी girl बन गई थी। 


Present time 

ये सब सोचते-सोचते रश्मि की आंख लग गई। 

Morning में 

रश्मि की मम्मा: रश्मि उठो तुम्हें स्कूल नहीं जाना क्या। कल तो तुमने इसके लिए सही से खाना भी नहीं खाया। चलो अब जल्दी उठो और तैयार हो जाओ। 

रश्मि अपनी मम्मा कि बात सुन कर उठकर ready होने के लिए चली गई। रश्मि आज बहुत खुश थी क्योंकि वो अपनी life में नई शुरुआत करने जा रही थी। अब तक उसका कोई friend नहीं था लेकिन अब रश्मि ने ठान लिया कि वो अब एक friend जरूर बनायेंगी जो उसके लिए loyal & parmanent हो। 

ये सब सोचते हुए रश्मि तैयार होकर breakfast करके और अपने मम्मा-पापा और भाई का आशीर्वाद लेकर स्कूल के लिए निकलने लगी तभी राहुल बोला: मैं छोड़ देता हूं तुम्हें स्कूल।

तब रश्मि, राहुल के पास जाकर अपनी Height को अपने भाई की height से compare करके बोलती है: शायद मैं अब आपके कंधे तक आती हूं। इसका मतलब है कि मैं अब बड़ी हो गई। फिर तो मैं अकेले ही जा सकती हूं। 

उसकी इस हरकत को देख कर रश्मि के मम्मी-पापा और भाई को हंसी आ गई। 

फिर रश्मि भी हंसते हुए स्कूल के लिए निकल गयी।

स्कूल जाते समय रश्मि सोच रही थी कि मेरी अब तक तक एक भी friend नहीं थी इसलिए मैं कैसे friend बनाने की शुरुआत करूंगी। मैं किसी को hello बोल कर उसे friend बनने की request करूं लेकिन इससे तो वो मुझे कमजोर समझेंगी। ऐसा करती हूं कि पहले मैं क्लास में जाती हूं तब देखती हूं किसे friend बनाया जा सकता है। ये सब सोचते-सोचते रश्मि स्कूल के main gate पर पहुंच जाती है। 

Main gate पर पहुंच कर रश्मि खड़ी होकर स्कूल को देखने लगी तभी पीछे से आवाज़ आई सामने से हटो। हट जाओ सामने से। 

उस आवाज को सुनकर रश्मि जैसे ही पीछे मुड़ी तो उसने देखा एक लड़की भागते हुए उसके पास आ रही है इसलिए रश्मि थोड़ा पीछे हो गई।  

वो लड़की रश्मि के सामने से निकल गई। 

उसे अपने सामने से निकलता देख रश्मि फिर से पीछे मुड़ी क्योंकि उसे जानना था कि वो ऐसे क्यों भाग रही है तो रश्मि ने देखा कि उसके पीछे एक लड़का आ रहा है जो कि उसकी पीटाई करना चाहता है। 

तभी वो लड़का उस भागने वाली लड़की से कहता है: तू रुक!  मैं बताता हूं तुझे। 

...........To be continu...........