Hello guys 👋🏻
Now
रश्मि क्लास में आकर अपनी सीट पर आकर बैठ गई। जब विक्की ने रश्मि को देखा तो वो सीधा रश्मि के पास आ गया और बोला: तुम जितनी सीधी दिखती हो उतनी हो नहीं। अब जल्दी से उस video को delete करो।
रश्मि विक्की कि बात सुन कर बोली: तुम किस video की बात कर रहे हो मुझे कुछ भी समझ नहीं आ रहा।
रश्मि की बात सुन कर विक्की को गुस्सा आ गया और उसने रश्मि का हाथ पकड़ लिया और बोला: अच्छा! तुम्हें नहीं पता मैं किस video की बात कर रहा हूं।
रश्मि ने अपने हाथ को छुड़ाया और कहा: कैसा video एक बार तुम मुझे अच्छे से बताओं तभी तो मुझे पता चलेगा।
तभी वहां पर नेहा आ गई और बोली: इसे देखो और रश्मि की तरफ अपना mobileबढा दिया।
विक्की ने नेहा को मना किया लेकिन तब तक रश्मि ने नेहा के हाथ से mobile ले लिया और उस video को देखने लगी। Video को देखने के बाद रश्मि की हंसी नहीं रूकी। रश्मि को हंसता देख वहां खड़े सभी की सभी जोर जोर से हंसने लगे।
उन सब को अपने ऊपर हंसता देख विक्की को और गुस्सा आ गया और उसने रश्मि को धमकाते हुए कहा: अब तुम मुझे जल्दी से बताओं ये कल की video किसने viral की जिसमें तुमने मेरे ऊपर पानी डाला था।
रश्मि ने अपनी हंसी को रोका और कहा: अगर मुझे पता होता तो मैं उसे thank you नहीं कहती क्या जो उसने इतना अच्छा काम किया और तो और जब मैंने तुम्हारे ऊपर पानी डाला था तब तो मैं तुम्हारे सामने थी और उसके बाद मैं teacher ji के साथ चली गई थी तो मैं तुम्हारे साथ ऐसा कैसे कर सकती हूं।
रश्मि की बात सुन कर विक्की को और अधिक गुस्सा आ गया लेकिन वो कुछ करता तब तक class teacher क्लास में आ गए और सभी अपनी अपनी सीट पर आकर बैठ गये।
रश्मि भी अपनी सीट पर आकर बैठ गई और मन ही मन खुद को thank you कहने लगी क्योंकि विक्की की जो video viral हुई थी वो किसी और ने नहीं बल्कि रश्मि ने खुद ने उसे viral किया था और सोचती है कि कल जब principal office जा रही थी तभी मैंने ये CCTV camera के जरिए ये video ले ली और इसे viral भी कर दिया। ये तो अभी एक ही हिसाब पूरा हुआ है लेकिन जाने से पहले मैं धीरे-धीरे सब चुका दुंगी। उसके बाद रश्मि पढ़ाई करने लग जाती है।
छुट्टी में जो कोई भी विक्की को देखता तो सब उसे देख कर हंसते और कहते कि ये कितना कमजोर है जो एक लड़की के हाथों बुली हो रहा है। उन सब की बातों से रश्मि को हंसी आ रही थी लेकिन विक्की को उतना ही गुस्सा। विक्की ने ठान लिया कि वो अब रश्मि को नहीं छोड़ेगा।
विक्की रोजाना रश्मि के लिए problem क्रियेट करता लेकिन रश्मि ने अब खुद को बदल लिया था इसलिए रश्मि विक्की को हर बार मुंह तोड़ जवाब देती थी। कुछ दिनों तक यही चलता रहा लेकिन कुछ दिनों बाद सभी की exam start हो गई। Exam खत्म होने तक रश्मि ने विक्की को बहुत अच्छा सबक़ सिखाया। Exam खत्म होने के बाद रश्मि अपनी T.C. लेकर अपनी पूरी family के साथ hometown में shift हो गई थी।
Bye guys
फिर मिलते हैं।
...........To be continu...........