भाग -2 दूध का क़र्ज़
नोट - अभी तक आपने पढ़ा कि झारखण्ड की रहने वाली तनूजा ने पढ़ाई पूरी कर हैदराबाद में नौकरी ज्वाइन किया . वहां उसके माता पिता ने जब उसकी शादी की बात की तब उसने कहा कि शादी वह अपनी पसंद से करेगी पर फिलहाल नहीं . वह तैयार नहीं हुई और उसके पेरेंट्स लौट गए . अब आगे पढ़ें …
हालांकि कहने के लिए तनूजा ने अपने माता पिता से कह दिया था कि अभी उसे शादी के चक्कर में नहीं पड़ना है . पर इसी बीच अमेरिका में ही माइक्रोसॉफ्ट में कार्यरत एक सीनियर कुलीग तपन से फेसबुक पर उसकी नजदीकियां बढ़ीं . दोनों ने फेसबुक फ्रेंड से आगे बढ़ कर अमेरिका में साथ रहने का फैसला लिया . तपन और तनुजा दोनों ने शुरू में कुछ समय के लिए लिव इन रिलेशन में रहने का फैसला किया . उसके बाद जब दोनों एक दूसरे को ठीक से समझ लेंगे तब शादी करेंगे .
अमेरिका जाने के कुछ दिन पूर्व तनु ने अपने माता पिता को फिर हैदराबाद बुलाने के लिए फोन कर के कहा “ मैं एक महीने के अंदर अमेरिका चली जाऊंगी . इसके पहले मुझे बहुत सारे काम निपटाने हैं , मैं तो नहीं आ सकती हूँ . मैं आपलोगों के लिए एयर टिकट भेज रही हूँ . आपलोग ही आ जाएं , फिर अमेरिका जाने पर न जाने कब मुलाकात हो . “
तनु के माता पिता दोनों ने उसे बधाई देते हुए कहा “ हमलोग जरूर आएंगे . “
हैदराबाद आने पर तनु की मम्मी ने कहा “ बेटे , हम तो सोच रहे थे कि अमेरिका जाने के पहले तुम्हारी शादी नहीं तो कम से कम सगाई जरूर कर देते . अगर तेरे मन में कोई लड़का है तो हम उसे एक बार देखना चाहेंगे . “
“ हाँ मम्मी , मेरे मन में एक लड़का जरूर है पर आपलोग उसे नहीं देख सकते या मिल सकते हैं क्योंकि वह अमेरिका में है . वहां मेरी ही कम्पनी में काम करता है . हाँ आपको उसका फोटो दिखाती हूँ . “ कह कर तनु ने अपने मोबाइल फोन पर उसका फोटो दिखा कर कहा “ ये रही उस लड़के की तस्वीर . अभी अमेरिका में लेट नाईट है नहीं तो मैं उस से बात भी करा देती . खैर संडे को जब वहां दिन रहेगा मैं उस से बात करा दूँगी . “
“ कौन है वह लड़का ? उसके परिवार आदि के बारे में जानती हो ? अपने प्रांत या बिरादरी का है ? “
“ उस लड़के का नाम कृष्णन है जिसे मैं शार्ट में क्रिष कहती हूँ , जैसे आपलोग मुझे तनुजा की जगह तनु कहते हैं . “
“ मतलब वह मद्रासी है , हमारा मतलब साउथ इंडिया से है . “ तनु के पापा ने कहा
“ हाँ पापा . “
यह सुनकर उसके माता पिता दोनों गंभीर हो कर चुप रह गए .
मां बाप की भावना समझते हुए तनु बोली “ पापा , साउथ या नार्थ रहने से क्या होता है ? वह हिंदी , अंग्रेजी , तमिल और स्पेनिश भाषाएं जानता है . इधर कुछ दिनों से काम के सिलसिले में उस से रोज बातें करते करते हम दोनों पर्सनल बातों पर भी आ गए और एक दूसरे को चाहने लगे हैं . उम्मीद है मैंने सही जीवनसाथी का चुनाव किया है , आपको उस से मिल कर होगी . “
“ और उसके परिवार के अन्य लोग तो इंडिया में होंगे . उनसे तेरी बात हुई है नहीं तो फिर हम ही एक बार बात करना चाहेंगे . “ तनु की मम्मी ने कहा
“ इंडिया में कृष का कोई नजदीकी रिश्तेदार नहीं है . उसके पापा मम्मी नहीं है और उसकी एक छोटी बहन है . उसने अमेरिका में उत्तर प्रदेश के एक लड़के से शादी कर ली है . “
“ जो भी हो , जब तेरी तक शादी नहीं हो जाती यहाँ हमलोगों को चैन से नींद नहीं आएगी . तेरी शादी हमारे जीवन की एक अहम जिम्मेदारी है . “
“ मम्मी , मैंने कहा न आपलोग मेरी शादी के लिए परेशान न हों . आपलोगों ने मुझे पालपोस कर और पढ़ा लिखा कर बड़ा किया है . आपने अपनी जिम्मेदारी अच्छे से निभाई है . अब हम अपना भला बुरा सोच सकते हैं . आपलोग आराम से इंडिया रहें बाद में मैं आपलोगों को भी अमेरिका बुला लूंगी . “
“ कैसे परेशान न होऊं . बेटे तुझे भी पता है कि जब से तुम बड़ी हुई , जब भी तुम घर से बाहर जाती थी जब तक तुम घर वापस नहीं आ जाती थी मैं बेचैन रहती थी . और यही हाल तेरे पापा का भी होता था . और अब तू अकेले अमेरिका जा रही हो . “
“ हम दोनों जल्द ही शादी कर लेंगे . एक बार आपलोग कृष से बात तो कर लें . “
संडे को तनु ने माता पिता को कृष से विडिओ चैट कराया . कृष ने भी उनलोगों से बहुत प्रेम और आदर से बात किया . तनु की माँ ने उस से कहा “ बेटे , तुम दोनों एक दूसरे को पसंद करते हो अच्छी बात है . हमलोग चाहते हैं कि तुम दोनों की शादी जल्द हो जाये . तुमलोग अमेरिका या इंडिया जहाँ चाहोगे वहीँ शादी होगी . शादी हो जाने से हमलोग भी यहां चैन से रहेंगे . “
“ आंटी आपको तनुजा ने बताया नहीं कि शादी के पहले हमदोनों कुछ समय के लिए लिव इन में रहेंगे . एक दूसरे को अच्छी तरह से समझ लेने के बाद जल्द से जल्द शादी कर लेंगे . “
तनु की माँ आश्चर्य से बेटी को देख रही थी . फिर उसने “ ठीक है , कह कर फोन काट दिया . “
तनु के पिता ने बेटी से पूछा “ हमलोग यह क्या सुन रहे हैं ? ये लिव इन हमारे समाज और हमारी संस्कृति में मान्य नहीं है . क्या ऐसा जरूरी है ? “
“ पापा आजकल यहाँ भी बड़े शहरों में लोग लिव इन में रहते हैं . हमारी समझ में इसमें कोई हानि नहीं है अगर हमलोग शादी के पहले कुछ दिन साथ रह लें . हमदोनों ने बहुत सोच समझ कर यह फैसला किया है . इस में कोई हानि नहीं है . “
“ ठीक है , जब तुमलोगों ने फैसला कर लिया है तब हम क्या कर सकते हैं ? तुम दोनों जहाँ रहो खुश रहो . “
कुछ दिनों के बाद तनु को विदा कर उसके मम्मी पापा रांची लौट आये .
चंद दिनों के बाद तनु अमेरिका में थी . उधर तनु जब अमेरिका के सैन फ्रांसिस्को इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर उतरी तो एराइवल गेट पर कृष उसे रिसीव करने आया था . इस बात की सूचना तनु को पहले से नहीं थी .
“ हाय तनु “ की आवाज सुनकर उसे आश्चर्य हुआ .वह इधर उधर नजर दौड़ा कर पुकारने वाले को देखने की कोशिश कर रही थी . फिर कृष ने दुबारा उसे पुकारते हुए हाथ हिला कर कहा “ हाय , तनु . लुक कृष हियर . “
कृष की आवाज सुन कर उसे बहुत आश्चर्य हुआ . जब कृष पर उसकी नजर पड़ी तो वह अपना लगेज कार्ट छोड़ कर उसकी तरफ दौड़ पड़ी और आवेश में उसके गले लग गयी . कुछ पल बाद कृष ने उसकी पीठ थपथपा कर कहा “ कूल डाउन बेबी . “ फिर उसने आगे बढ़ कर उसका लगेज कार्ट ले कर पार्किंग लॉट में अपनी कार के पास आया .
“ मैंने रेंटल कार बुक किया है . “ तनु बोली
“ उसे कैंसिल करो और मेरे साथ चलो . “
कृष ने तनु के लगेज को कार के ट्रंक में रखा और उसे बैठने के लिए कहा . कुछ देर बाद बोली “ हम कहाँ जा रहे हैं ? “
“ मेरे घर और कहाँ ? “
“ मेरे लिए दो सप्ताह के लिए कंपनी ने होटल मैरियट और ट्रांसपोर्ट बुक किया है . इस बीच मुझे अपना अपार्टमेंट खोज कर उस में शिफ्ट करना होगा . मैंने कुछ लोगों से बात किया है , उन्होंने दो सप्ताह के बाद अपार्टमेंट देने का प्रॉमिस किया है . एक दो दिन में उन से फिर बात कर फिक्स कर लेती हूँ . “
“ उसकी कोई जरूरत नहीं है . मेरे अपार्टमेंट में चलो . हालांकि मुझे नहीं चाहिए फिर भी तुम चाहो तो एक्सपेंसेज शेयर कर सकती हो . वैसे भी हमें साथ ही रहना है . “
“ नहीं अभी मुझे होटल जाना चाहिए . फिर हम बाद में साथ रहेंगे . “
“ ओके , अभी तुम्हें होटल ड्राप कर देता हूँ पर जल्द ही हम साथ रहेंगे . अब अकेले रहना सहन नहीं कर सकते हैं . कितने दिनों से तुम्हारा इंतजार कर रहा था . “
“ ठीक है , कुछ दिनों में सैटल कर जाती हूँ तब इस बारे में हम बात करते हैं . “
“ अरे यार , अब और क्या बात करनी है . हमदोनों ने पहले से भी यही तय किया है . तुम्हारे मम्मी पापा को भी हमने साफ़ साफ़ कह दिया है . “ कृष ने कहा
“ ठीक है , मैं तुम्हारी बात से सहमत हूँ कि हमने पहले से लिव इन में रहने की बात तय कर लिया है . तुमने मेरे मम्मी पापा को भी कहा है . उन्होंने तुम्हारी बात भी सुनी है पर इस बात का रिएक्शन उन पर क्या हुआ हमने देखा है . लेट द मैटर कूल डाउन इस बीच हम उन्हें और कन्विंस करने का प्रयास करेंगे . फिर हम साथ रहेंगे . “
“ और अगर वे कन्विन्स नहीं हुए तो ? “
“ तब भी वही होगा जो हम दोनों ने डिसाइड किया है . “
“ गुड , ये हुई न बात . “
तब तक तनु का होटल आ गया . कृष भी तनु के रूम तक उसे छोड़ने गया . तनु सामान रखने बाथरूम गयी . इस बीच कृष ने होटल द्वारा दिए गए वेलकम बास्केट से शराब की बोतल निकाल कर दो ड्रिंक तैयार किया . तनु स्नान आदि के बाद जब बाहर आयी तो उसके बदन पर एक बड़ा टॉवल लिपटा था और बालों में एक छोटा टॉवल था . उसने टॉवल हटाकर बालों को झटका तो पानी की कुछ बूँदें कृष के चेहरे पर गिरीं . कृष ने एक फ़िल्मी गाना का मुखड़ा गाय “ न झटको जुल्फ से पानी … “
“ बस बस ज्यादा आशिकाना बनने की जरूरत नहीं है . “ तनु बोली
“ जब तक तुम इंडिया में थी सिर्फ तुम्हारा फोटो देखने को मिलता था . आज पहली बार तुम्हें इतने करीब से देखा तो यहाँ से जाने का मन नहीं करता है . “
“ पर जाना तो पड़ेगा जनाब , आई एम टू टायर्ड . जेट लैग भी है . “
“ मैंने तुम्हारे लिए भी ड्रिंक बनायी है . “
“ अभी तक मैंने सिर्फ बीयर टेस्ट किया है . “
“ आज एक पेग स्कॉच टेस्ट कर देखो . “ कह कर कृष ने एक गिलास तनु को थमा दिया और खुद ही गिलास टकरा कर चीयर्स कहा . “
“ नो थैंक्स , अभी मैं ये नहीं पी सकती हूँ . “
“ कोई बात नहीं , तुम इसे होठों से लगा लो . दोनों ड्रिंक मैं पी लेता हूँ . “ बोल कर कृष ने तनु के होठों से उसका गिलास टच कर दोनों गिलास गटागट खाली किया . कुछ देर बाद वह जाने लगा तब बोला “ शाम का क्या प्लान है ? “
“ फिलहाल मेरा कोई प्लान नहीं है . “
“ चलो तुम्हें गोल्डन गेट की सैर कराता हूँ . कुछ घंटे आराम कर लो , मैं चार बजे आऊंगा . तब तक के लिए बाय . “
क्रमशः