भाग - 3 दूध का क़र्ज़
नोट - अभी तक आपने पढ़ा कि तनूजा अमेरिका गयी वहां एयरपोर्ट पर उसका प्रेमी कृष उसे रिसीव करने आया था . तनु को होटल ड्राप कर उसने कहा कि शाम को आ कर उसे गोल्डन गेट की सैर कराएगा . अब आगे पढ़ें …
कृष के जाने बाद तनु ने रूम सर्विस को फोन कर कहा “ मैं बहुत थकी हूँ ,मेरा लंच रूम में सर्व कर दें . “ और फोन रख दिया
शाम को कृष आया तब दोनों कार से गोल्डन गेट के लिए निकल पड़े . गोल्डन गेट और आसपास के फिशिंग पायर देखने के बाद कृष तनु को डिनर के लिए एक रेस्टॉरंट ले गया . उसके बाद उसे होटल ड्राप किया और पूछा
“ कल का क्या प्रोग्राम है ? “
“ कल मॉर्निंग ऑफिस में रिपोर्ट करना है . “
“ ठीक है , तब कल वहीँ मिलते हैं . “
अगले दिन तनु ने ऑफिस में रिपोर्ट किया . उसका केबिन और कृष का केबिन सटा हुआ था बीच में सिर्फ एक शीशे की दीवार थी , वह भी मात्र चार फ़ीट ऊंची . जब भी फुर्सत मिलती दोनों एक दूसरे से बातें करते थे तो कभी चुपके से अपने प्यार का इजहार भी कर लेते . जब तक तनु होटल में थी कृष रोज शाम को उस से मिला करता था . दो सप्ताह के बाद तनु अपने अपार्टमेंट में शिफ्ट कर गयी . कृष भी उसे छोड़ने अपार्टमेंट गया और बोला “ कब तक हमलोग अकेले रहेंगे आखिर हमें जल्द ही एक साथ रहना ही है . “
तनु अपने मम्मी पापा से दिन में एक बार जरूर बात कर उनका हाल पूछा करती थी . उनका हर बार एक ही कहना होता “ हम यहाँ ठीक हैं , तेरी शादी के लिए चिंता बनी रहती है . “
कुछ दिनों के बाद कृष का जन्मदिन था . उसने वीकेंड में अपने घर पर ही एक पार्टी रखी थी . अमेरिका में जन्मदिन या अन्य अवसरों पर भी पार्टी वीकेंड में होती है वर्किंग डेज में नहीं . उसके ऑफिस के कुलीग आमंत्रित थे और तनु तो चीफ गेस्ट थी . वह अपनी नयी कार से गयी थी . शाम से ही पार्टी में मस्ती शुरू हुई . उस दिन तनु को छोड़ कर सब ने स्कॉच पिया . तनु को भी पीने के लिए सभी ने मजबूर किया . रात्रि 11 बजे तक सभी गेस्ट चले गए . तनु भी को कृष ने कुछ देर और रुकने के लिए कहा . वह बोला “ इतनी जल्दी क्या है . अभी तुम्हारी नयी कार का सेलिब्रेशन बाकी है . इसी बात पर एक पेग और हो जाये . “
12 बजे रात में जब तनु जाने के लिए उठी तब उसके कदम लड़खड़ा रहे थे . यह देख कर कृष बोला “ ऐसे में ड्राइव करना ठीक नहीं है . या तो यहीं रुक जाओ या मैं तुम्हें अपनी कार से छोड़ देता हूँ , कल शाम को ऑफिस से लौटते समय अपनी कार पिक कर लेना . “
“ हूँ , क्या कहा तुमने ? यहीं रुक जाऊं ? कल ऑफिस जाने के लिए ड्रेस कहाँ मिलेगा ? “ लड़खड़ाती आवाज में तनु बोली
“ एक रात की तो बात है , तुम मेरा स्लीपिंग ड्रेस यूज कर लेना . “
“ हूँ , क्या कहा तुमने ? “ नशीली आँखों से देखते हुए तनु ने कहा
जैसे ही उसने उठने का प्रयास किया वह लगभग गिर पड़ी पर बीच में ही कृष ने उसे अपनी बाहों में ले कर गिरने से बचा लिया . पहली बार दोनों के होंठ इतने करीब थे . दोनों पर शराब , शबाब और प्यार तीनों का नशा था . इस नशा ने सारे बंधन तोड़ डाले और तनु को पता भी नहीं था कि क्या हो रहा है . सुबह जब दोनों उठे तब तनु को आभास हुआ कि रात में जो हुआ वह ठीक नहीं था . उसने कहा “ यू इडियट , तुमने क्या कर डाला ? “
“ रिलैक्स बेबी . ऐसा कुछ पाप नहीं किया है हमने . हम दोनों प्यार करते हैं और साथ रहने ही वाले हैं . वैसे भी डोंट माइंड मैंने तुम्हें फ़ोर्स नहीं किया था . “
“ कब से साथ रहना है अभी तक मैंने फैसला नहीं किया था . “
“ तब आज कर लो और कल से साथ रहो मेरे घर में . तुम्हारे अपार्टमेंट का रेंट भी बचेगा . “
‘ मैंने तीन महीने के लीज पर साइन किया है , लीज खत्म होने में अभी एक महीना बाकी है . “
“ कोई बात नहीं , एक महीने का रेंट हम दे देंगे . तुम कल से चली आओ . हम अपने नए रिश्ते की शुरुआत करेंगे . “
“ मैं जब भी मम्मी पापा से बात करती हूँ उन्हें हमारा लिव इन नहीं भाता है और वे टेंस हो जाते हैं . इसलिए कुछ और इंतजार करना चाहती थी . “
“ तुम भले इंतजार करो मुझसे अब और इंतजार नहीं होगा . तुम अब बड़ी हो अपने पैरों पर खड़ी हो . तुम्हें सारी उम्र तो उनके साथ नहीं रहना है . आज या कल फैसला करना ही होगा . तब यह फैसला आज ही क्यों न कर लें ? बाद में उन्हें भी मना लेंगे . डिसाइड नाउ और नेवर . “
“ ओके डियर , गुस्सा मत करो . मुझे बस एक सप्ताह और दो . “
“ दैट्स लाइक अ गुड गर्ल . “ बोल कर कृष ने प्यार से उसके ललाट को चूमा
कुछ देर बाद तनु अपने फ्लैट में लौट आयी . उसके बाद उसने अपनी मम्मी को फोन कर के कहा “ मम्मी मैंने और कृष ने अगले सप्ताह से एक साथ रहने का फैसला किया है . “
“ तुम दोनों ने शादी कर लिया है क्या ? “
“ नहीं हम कुछ दिन तक लिव इन में रहेंगे . “
तनु की माँ ने कहा “ क्या यह बताने के लिए फोन किया है ? ये बात तो तुम दोनों ने हमें बता ही दिया था . “ इतना बोल कर तनु की माँ ने फोन काट दिया
अगले सप्ताह तनु ने अपना अपार्टमेंट छोड़ दिया और कृष के साथ लिव इन में रहने लगी . वे दोनों बिना शादी किये ही विवाहित जीवन बिता रहे थे . करीब डेढ़ महीने के बाद तनु ने कृष से कहा “ इस बार मैंने अपना पीरियड मिस किया है . मुझे बहुत डर लग रहा है . “
“ डोंट वरी , कुछ और वेट कर देखो . सब ठीक हो जायेगा . “
कुछ दिनों के बाद तनु ने अपना प्रेगनेंसी टेस्ट किया जो पॉजिटिव आया . उस दिन उसने कृष से कहा “ कृष मेरी बात गौर से सुनो . मैं प्रेग्नेंट हूँ . जल्द ही कोर्ट मैरेज कर लेनी चाहिए . “
“ यहाँ अबॉर्शन लीगल है . चुपचाप अबॉर्शन करा लो . अभी हम बच्चे के लिए तैयार नहीं हैं , कुछ दिन और वेट कर लो . वैसे हमने हर बार प्रोटेक्शन लिया है सिर्फ एक बार छोड़ कर , यह कैसे हो सकता है ? “
“ बस वही एक बार की पहली भूल का नतीजा है यह . “
“ कोई बात नहीं . कल ही चल कर अबॉट करा लो . “
“ तुम्हारे लिए यह कहना बहुत आसान है . पर कभी औरत की भावनाओं को समझने का प्रयास किया है . एक माँ पर अपने गर्भ में पलते बच्चे को बिना कारण अबो्र्ट करने पर क्या गुजरती होगी ? “
“ अरे यार इतना भावुक होने की आवश्यकता नहीं है . और परेशान होने की कोई बात नहीं जब इस समस्या का समाधान आसानी से उपलब्ध है . “
“ अगर मैंने अबॉर्शन नहीं कराया तब क्या होगा ? “ तनु ने गुस्सा हो कर कहा
“ तब मुझे इस लिव इन के बारे में दुबारा सोचना होगा . “
“ वाह क्या बात है , चित भी मेरी और पट भी मेरी . “
“ अब तुम चाहे जो भी समझो . एक दो सप्ताह के अंदर तुम्हें फैसला लेना होगा . “
इसके बाद दो दिनों तक दोनों में कोई बात नहीं हुई . तीसरे दिन तनु की तबीयत ठीक नहीं थी , वह घर में ही थी . कृष ऑफिस गया था . डोरबेल बजने पर उसने दरवाजा खोला तो सामने एक युवती खड़ी थी . आगंतुक ने कहा “ अगर मैं गलत नहीं हूँ तो अभी भी यह कृष का घर है . “
“ जी हाँ , पर आप कौन हैं ? “
“ मैं क्रिस्टीना और आप ? “
“ मैं तनूजा हूँ . “
क्या मुझे अंदर आने के लिए नहीं कहोगी ? “
“ ओह सॉरी , प्लीज कम इन . प्लीज बी सीटेड . “ सोफे की ओर इशारा कर तनु ने कहा
“ थैंक्स . क्या तुम कृष की वाइफ हो ? “
“ फिलहाल नहीं पर अब जल्द ही हम शादी करने वाले हैं ? “ तनु ने कहा
“ मतलब फिलहाल लिव इन रिलेशन में हो ? “
“ तो क्या हुआ ? “
“ कुछ नहीं तुमने भी वही भूल की है जो मैंने किया था . “ अपने फूले पेट को सहलाते हुए क्रिस्टीना बोली
“ क्या मतलब ? “
“ कृष ने तुम्हें भी चीट किया है . मैं छह महीने की प्रेग्नेंट हूँ .प्रेगनेंसी के बाद जब मैंने उसे शादी करने के लिए कहा तो उसने ब्रेकअप कर लिया . मैं तो उसे जेल भेज कर रहूंगी . “
“ माय गॉड . “ तनु लगभग चीखते हुए रो पड़ी
“ रिलैक्स डिअर . क्या तुम भी.. ? अपने पेट की तरफ इशारा कर क्रिस्टीना ने पूछा
तनु सिसकते हुए अपना सर झुका कर मौन रही . उसकी आँखों से आंसू टपक कर फ्लोर पर गिर रहे थे .
क्रमशः