Tera hone laga hu - 27 in Hindi Love Stories by Sony books and stories PDF | तेरा...होने लगा हूं - 27

The Author
Featured Books
Categories
Share

तेरा...होने लगा हूं - 27

सम्राट अपनी केबिन में बैठा हुआ कुछ लीगल पेपर्स चेक करने में बिजी था । डोर knock होने के आवाज से वो एक बार नजर उठा कर दरवाजे की तरफ देखा और "कम इन"कहते हुए वापस से नजर फाइल पर टिका दिया। कुछ मोमेंट्स के बाद किसी की गहरी नजर अपने ऊपर महसूस कर वो नजर उठाकर देखा तो ब्लैक प्लाजो और रेड क्रॉप टॉप पहने संजना दरवाजे के पास टिकी हुई खड़ी थी । और उसे ही देखे जा रही थी  ।

एक पल के लिए उसकी नज़रें संजना की नजरों से जा मिली । गहरी काजल से सनी हुई उसकी वो काली आंखें सम्राट को हर बार बहक ने पर मजबूर कर देती थी । 

सम्राट ने कुछ पल संजना के नजरों को देखा फिर वापस से फाइल पढ़ते हुए बोला....."अन ऑफिशियल मीट में ऑफिशियल टाइम पर नहीं करता और अगर वेदिका बजाज के लॉयर बन कर आई हो तो फिर थोड़ी देर वेट करो मैं अपना काम खत्म करने के बाद तुमसे बात कर लूंगा। लेकिन अगर 

"लेकिन अगर तुम्हारी गर्लफ्रेंड के हैसियत से आई हूं तो क्या करोगे धक्का मार कर निकाल दोगे अपनी केबिन से वकील साहब ।"

संजना सम्राट को टोक कर बोली और हल्का  मुस्कुराते हुए उसे इंटेंस नजरों से देखने लगी । सम्राट फाइल पढ़ते हुए ही  बिना किसी भाव बोला....."एक्स गर्लफ्रेंड वकील साहिबा , एक्स गर्लफ्रेंड है आप। एक शब्द के फेर बदल से पूरी सेंटेंस का मतलब बदल जाते हैं।"

संजना चलकर उसके और कदम बढ़ाते हुए....."तुम्हें याद है जब तुम ने मुझे कॉलेज की आखिरी ईयर में प्रपोज किया था तो तुमने  मेरे मोबाइल पर अपना नाम एक बड़े से हार्ट इमोजी के साथ सेव किया था ।"

कहते हुए वो सम्राट के करीब आई और उसे एकदम करीब उसके टेबल  से खुद को टिका कर उसके ऊपर झुकते हुए दीप इंडेक्स वॉइस में बोली....."आज भी तुम्हारा नाम वही हार्ट इमोजी  के साथ   सेव हुआ है । बस फर्क इतना है उस बड़े से हार्ट इमोजी के बदले  एक हार्ट ब्रेक इमोजी है।"

कहते हुए वो पूरी तरह से सम्राट के ऊपर ही झुक चुकी थी। और अपने गहरे  सासों को उसके चेहरे पर छोड़ रही थी।संजना के गर्म सासें अपने चेहरे पर महसूस कर सम्राट के दिल की धड़कन तेज हो रही थी ।उसके हाथों में पकड़े हुए पेन पर उसकी उंगलियों की पकड़ छूटने लगी।

संजना एक तिरछी नजर उसके   उंगलियों को देख हल्का मुस्कुराते हुए उसके कानों के करीब बढ़कर उसके ईयर लव को अपने होठों से टच करते हुए husky वॉइस में होली....."यू आर शिवेरिंग साम (सम्राट) इट्स संजना एक्सेप्ट, राइट?" कहकर उसने सम्राट के ईयरलव को हल्का चूम लिया सम्राट ने अपनी आंखें बंद कर ली। संजना अपने होठों को उसके गालों से टच करते हुए उसके होठों के करीब आकर इंटेंस वॉइस में बोला....."किस मि लाइक आवर फर्स्ट किस।"कहते हुए वो सम्राट के होठों पर अपने होंठ रख देती है।

सम्राट अपने एक हाथ उसकी पीठ पर रख दूसरा उसके गालों को सहलाते हुए डीप इंटेंस वॉइस में बोला....."बट क्वेश्चन इस स्टिल द सेम में  or वेदिका।"बोलकर वो संजना के होठों को अपने होठों में भर चूमने लगा ।

संजना खुद को संभाल कर गहरी सांस लेते हुए अपने चेहरा दूसरे और कर लेती है। सम्राट के चेहरे पर एक तिरछी स्माइल आ जाती है । संजना गुस्से से उसके तरफ देख उससे दूर होने लगी तो सम्राट जो उसे पीठ से पकड़े हुए था खींचकर अपने करीब कर लेता है ।संजना दर्द  गुस्से से चीख ते हुए....."लीव मि"

सम्राट हल्का इंटेंस आवाज में......"कब का छोड़ दिया है तुम्हें ।बस तुम ही  छोड़ ही नहीं रही हो ।"कहते हुए उसने संजना पर अपनी पकड़ ढीलीकरदी ।

संजना एक झटके में उससे दूर होकर गुस्से से कांपती आवाज में... ।।"सोचा था सब कुछ ठीक हो जाएगा अगर एक दूसरे को एक मौका देंगे तो और इसके लिए अपने ईगो को साइड कर पहल की थी  मैंने इस रिलेशनशिप को बचाने के लिए ।"बोल ते हुए उसकी आंखें नम हो चली थी।

सम्राट अपनी चेयर से उठकर संजना की आंखों में से आंसू साफ करते हुए....."मानता हूं टूटी हुई चीज फिर जुड़ जाती होगी । लेकिन उसमें दरार पड़ जाती है। और मुझे रिपेयर्ड चीज़ें बिल्कुल पसंद नहीं है । "

संजना उसके हाथों को अपने चेहरे पर ही थाम ते हुए....."सच में ब्रेकअप कर मूव ऑन कर जाऊं क्या मैं ?बर्दाश्त कर पाओगे मेरा किसी और के करीब होना ?"

सम्राट उसके करीब झुकते हुए...."डेफिनेटली नोट संजू (संजना)लेकिन ये मेरी प्रॉब्लम है यू कैन मूव ऑन इफ यू कैन ।"

संजना उसे नम आंखों से गुस्से से देखते हुए....."गलती थी मेरी की एक मरे हुए रिश्ते को जिंदा करने चली थी।"

"कौन मर गया ?"

संजना गुस्से दर्द और कांप ते होठों से बोल ही रही थी कि मुंह में सिगरेट दबाए एकदम से अंदर घुसते हुए मोक्ष बोल पड़ा और पूरी तरह से अंदर जाकर सम्राट और संजना को इतने करीब देख बिल्कुल  भाव हीन होकर सीरियस अंदाज में बोला....."जानेमन तुमने भी मेरे साथ धोखा किया अपने एक्स गर्लफ्रेंड के साथ मेरी पीठ पीछे वो भी मेरे ही ऑफिस में। अभी एक  के धोखे से उभर ही नहीं पाया था कि एक और  झटका

बोलते बोलते वो संजना और सम्राट के बिल्कुल करीब आ चुका था । सम्राट और संजना को इतने करीब देखकर भी उसे बिल्कुल ऑकवर्ड फील नहीं हुआ और वो सम्राट के करीब आकर उसके कंधे पर हाथ रख इंटेंस आवाज में......"यार मेरी कुंडली दिखानी पड़ेगी पंडित जी को क्या मझे हमेशा बेवफा और दगाबाज पार्टनर ही मिलने वाले हैं। uffff मेरे दिमाग इतना प्रेशर कैसे झेलेगा जानेमन।"

सम्राट कुछ नहीं बोला और अपनी कंधे से उसका हाथ हटाकर अपने चेयर पर बैठ गया और मोक्ष की और हाथ बढ़ा देता है। मोक्ष हाथों में पकड़े अपनी आधी जल्दी सिगरेट को उसके और बढ़ाते हुए और संजना की और आंखें छोटी कर देखते हुए बोला........"वकील साहिबा आपकी वो सेलिब्रिटी क्लाइंट मुझ से मेरे बेटे को और आप मुझसे मेरे जानेमन को छीन ने में लगी हुई है।इतना जुल्म क्यों मुझ मासूम पर!!"

 सम्राट जो सिगरेट को मुंह में डालकर लंबी कश भर रहा था एकदम से खांस ने लगा। मोक्ष उसकी तरफ पानी का गिलास बढ़ाते हुए मासूम सा फेस बनाकर...…"जब मैं पिछले वीकेंड बड़ी दादी के घर पर गया था दादी ने कहा था कि जब कोई एक पार्टनर अपने दुसरे पार्टनर को धोखा देता है और वो भी तब जब उसका पार्टनर उससे हद से ज्यादा लॉयल हो। तो  उसका साथ देने वाले के ऊपर कभी यकीन नहीं करना चाहिए ।"

अपनी बात पूरी करते-करते उसकी आवाज सर्द और उसका चेहरा अंगारोंसा लाल हो चुका था । सम्राट उसकी आवाज और उसके भाव को समझते हुए बात को बदलकर संजना के तरफ देख बोला। ...."संजना यू कैन गो नाउ।आई विल टॉक टू यू लेटर।"

संजना एक नजर मोक्ष के जलती आंखों को देख वापस से सम्राट को गुस्से से घूर ते हुए....."जिसकी वजह से खुद की खुशियों को सैक्रिफाइस कर रहे हो वही है हमारे रिलेशनशिप की मौत के जिम्मेदार ।"कहकर वो मोक्ष को घूर कर वहां से जाने लगा । 

मोक्ष बिना किसी भाव बोला...... "अगर मौत का जिम्मेदार मैं हूं तो श्रद्धांजलि भी मैं ही दे दूंगा बहुत बड़ी पार्टी अरेंज करूंगा आपको आपके वो सेलिब्रिटी क्लाइंट और उसका वो सीनियर सिटीजन बॉयफ्रेंड सबको इनवाइट करूंगा।"

वो बोल ही रहा था कि सम्राट उसके ऊपर पेन फेंकते हुए...... "अबे रुक जा वो जा चुकी है।"

मोक्ष टेबल पर रखे हुए गिलास से एक ही घूंट में पूरी  पानी के गिलास को खत्म कर गहरी सांस लेते हुए बोला......"डिस्गस्टिंग"

सम्राट गौर से उसके चेहरे  की तरफ देखते हुए...…"क्या हुआ? लगता है जैसे भाभी कुछ ज्यादा ही असर कर रहे  है तेरे दिल दिमाग के ऊपर ।"

मोक्ष एक गहरी सांस लेकर सरसरी सी नजर सम्राट पर डालकर वहां से उठकर जाने लगा ।

सम्राट अपनी चेयर पर फेल कर बैठते हुए"अरे आया क्यों था ? वो तो बताते जा ।"

मोक्ष बिना भाव के चलते हुए....."लाइव किसिंग देखने का बड़ा मन था। वही देखने आया था।"बोलते बोलते ही वो कमरे से जा चुका था।

दूसरे और शेखावत हाउस में

Hall में नीचे फ्लोर पर बैठकर bruzzoo क्रिश के साथ खेल रहा था । क्रिश ball फेंक ता और ब्रूज़ो  मुंह में उठाकर क्रिश को देता था और क्रिश इतने में ही खुश होकर क्लैप करने लगता था।वही काउच पर दादी बैठकर न जाने कब से क्रिश को यूं खेल ते देख रहे थे।काया अपने घर वालों से बात करते हुए सीडीओ से नीचे उतर रही थी की तभी जोर से हंसते हुए क्रिश पर उसकी नजर पड़ती है। क्लैप करते हुए कूद ने से उसका एक्स्ट्रा लार्ज tummy और गाल कुछ ज्यादा ही क्यूट लग रहे थे। ऊपर से उसके माथे पर बिखरे बाल क्यूट सी होठों पर खुलकर हंसी, उससे ज्यादा क्यूट बच्चा काया ने शायद थी कभी देखी होगी ।

काया खोए हुए ही चलकर उसी के पास आ गई और क्रिश की तरफ भागते हुए ब्रुज्ज को गोद में उठाकर बोली....."इट्स लंच टाइम।"

क्रिश मुड़कर उसके तरफ देखा और उसकी गोद में bruzzoo को देख घड़ी की तरफ एक नजर डाल कर बोला....."अभी तो 9 नहीं बजे है ब्रूजो को नहीं लेकर जा सकते आप।" कहकर उसने अपनी नजर झुका लिया।

काया नजर तिरछी कर उसे देखते हुए......"अभी नहीं तो थोड़ी देर बाद मुझे जाना तो होगा ही ना? और मेरे साथ-साथ bruzzoo को भी ।"

क्रिश मासूमियत से....."आप जाने से पहले उस स्टुपिड से मोर पंख के बदले bruzzoo को गिफ्ट नहीं कर सकते मुझे?"

काया घुटनों के बल वहीं जमीन पर बैठकर bruzzoo को उसके और बढ़ाते हुए....."Bruzzoo आपके ही साथ आपके ही पास रहेगा। ना कोई bruzzoo को छीन सकता है और ना ही कोई bruzzoo करी बनाकर खा सकता है।"बोलकर काया उसके और झुकी और उसके माथे से  बाल हटाकर उसके माथे को चुनते हुए बोली......"मैं यहां आपको परेशान करने नहीं आई थी और ना ही आपकी मां बनने । में तो बस  ये sure करने आई थी कि आपके डैड से आपको कोई अलग ना करें।"कह कर काया उठकर जाने लगी।

क्रिश उसे रोकते हुए....."क्या आप अभी चले जाएंगे ?"

काया मासूम सा चेहरा बनाकर....."अब रात 9:00 बजे जाऊं या अभी क्या फर्क पड़ता है।"बोलकर वो पलटी उसके तिरछी नजर अभी भी क्रिश पर ही थी।

"Bruzzoo बोल रहा है उसे आपकी बहुत याद आएगी।"

काया वापस क्रिश की और मुड़कर"तो क्या मैं रुक जाऊं?"

क्रिस डाइनिंग हॉल की तरफ भागते हुए...."वो मुझे नहीं पता ,आप मुझे पसंद नहीं है लेकिन bruzzoo आपको पसंद करता है ।आप चले जाएंगे तो वो रोएगा। इसलिए bruzzoo के लिए आप रूकना चाहे तो रुक सकते हैं ।लेकिन बस 2 मंथ्स उसके बाद जब डैड अपनी कस्टडी कैसे जीत जाएंगे तो आप यहां से चले जाना।"काया मुस्कुरा दी।

रात का वक्त सिखावत हाउस

मोक्ष की गाडी घर के सामने रूक ती है। मुरात बाहर निकल कर गाड़ी का डोर खोलता उससे पहले मोक्ष बाहर निकल कर सर्द आवाज में........"बेटा मुरात बहत रात हो गई है अच्छे बच्चे इतनी रात तक बाहर नहीं रहते। मेरे घर के अंदर आने की जरूरत नहीं दफा हो जाओ।"

उसको बात सुनकर सम्राट जो गाड़ी के दूसरे तरफ से बाहर निकल ही रहा था एक दम से हंस पड़ा।मुरात मासूम सा सकल बनाकर......"Boss वो जाने से पहले थोड़ा क्रिश बाबा को एक बार देख लेता।"

मोक्ष एक दम भाव हीन आवाज में....."सुबह जैसे दिखता  था सेम टू सेम वैसे हो दिख रहा होगा। अब 8/9 घंटे में छोटे हाथी से बड़ा हाथी थोड़े हो बन जाएगा।"

मुरात उसकी बात सुनकर सम्राट के ऊपर एक बेबसी भरी नजर डाल कर वहां से चला गया। और मोक्ष घर के अंदर।अपने कमरे की ओर कदम बढ़ते हुए उसके कदम रुक गए।


To be continued