Tera hone laga hu - 3 in Hindi Love Stories by Sony books and stories PDF | तेरा...होने लगा हूं - 3

The Author
Featured Books
Categories
Share

तेरा...होने लगा हूं - 3

Hayat resort,Goa


रिजॉर्ट के  क्लब के एक वीआईपी रूम में,6 फीट 2 इंच हाइट ,गोरा रंग, नीली आंखें , माथे पर बिखरे हल्के ब्राउनी बाल,मस्कुलर बॉडी चेहरे पर खतरनाक लुक के साथ सैतानी स्माइल लिए हाथ में पकड़े गन को अपनी माशूका की तरह नशीली नजर से निहारते हुए मोक्ष शेखावत सोफे पर किसी राजा की तरह बैठा हुए था ।उसके पीछे उसका बॉडीगार्ड  मुरात हाथ में गन पकड़े खड़ा था। जो दिखने में काफी माचो और हैंडसम था। और उसी के साइड सोफे पर उसके पास उसका भाई दोस्त हमराज और उसका लीगल एडवाइजर ऑल इन वन सम्राट खुराना कुछ पेपर्स पढ़ने में बिजी था । जो खुद भी किसी मॉडल से कम नहीं था ।मोक्ष इस वक्त ब्लू डेनिम और वाइट ट्रांसपेरेंट शर्ट पहने आधे नशे की हालत में नशीली जहर सा दिख  रहा था । जिसे कोई गलती से भी पी ले तो नशा भी चढ़ता रहे और सांस भी छूटने लगे।


मोक्ष उसके बिल्कुल सामने बैठे सख्श के तरफ़ गन पॉइंट करते हुए अपनी एक्सप्रेशन लेस चेहरे के साथ बोला,"यार सम्राट तुझे पता है ,ये मेरी लकी गन है ,इस गन से मेरी एक भी बुलेट बेस्ट नहीं जाती । बस one शूट और गेम ओवर। माय स्वीटहार्ट।"कहकर वो अपने गन को बेहद शिद्दत के साथ चूम लेता है।


सम्राट पेपर में से नजर हटाकर मोक्ष पर टिका ते हुए बोला,"You are such a monster"मोक्ष एक कातिलाना स्माइल के साथ सम्राट को देखता है और "थैंक्स फॉर द कंप्लीमेंट ।"बोलकर अचानक से अपनी जगह से उठकर सामने डरे सहमे बैठे उसी होटल के ओनर मिस्टर मेहता के फोरहेड पर गन पॉइंट करते हुए सिर टेढ़ा किए पीछे खड़े अपने बॉडीगार्ड मुरात की तरफ देख eye wink करते हुए बोला,"शूट कर दूं क्या ? बिकॉज वेस्टिंग माय टाइम फॉर थिस वर्थलेस क्रिएचर इस मोर वर्थलेस।"कहकर वो ट्रिगर पर अपना दवाब कस ने लगा।


मिस्टर मेहता चीख कर डरे सहमे,"No mr सिखावत no please listen to me please"मोक्ष उनके बात को बीच में काटकर बोरियत भरी अंदाज में,"सुनने सुनाने का वक्त अब खत्म हो गया मेहता साहब, now this is time for action "कहकर वो सामने पड़े सेंटर टेबल पर अपना एक पैर टिका देता है और मिस्टर मेहता के और झुकते हुए दबी लफ्जों में कहने लगा,"मैं तो गोवा में चुपचाप अच्छे बिज़नेस मैन की तरह अपना होटल शुरू करने जा रहा था और आपने मुझे टोकने की कोशिश की तो कायदे से इसकी भरपाई आपको ही करनी पड़ेगी। और कायदा ये कहता है कि ऑल ओवर इंडिया आपका जितना भी चैन ऑफ होटल हैं वो आज और अभी से मेरे नाम पर है ।"बोलकर वो सम्राट की ओर इशारा करता है।


सम्राट बिना देरी किए मिस्टर मेहता के और ओनरशिप ट्रांसफर के पेपर्स बढ़ा कर कुछ ज्ञान देते हुए बोला ,"मिस्टर मेहता जान है तो जहान है ।जान रही तो और होटल बना दीजिएगा ।"बोलकर वो मोक्ष के और देख कर  बोला,"बचपन से जानता हूं इसे । सारे शैतान मरे थे तो ये पैदा हुआ था ।इंसान के भेष में डेविल है ये। पहले ही समझाया था आपको, लेकीन भलाइकी की बात आजकल सुनता ही कौन है!""कहकर वो पेपर और पेन उनके सामने रख देता है ।


मिस्टर मेहता बेचारगी भरी नजर से मोक्ष को देखते हैं कहीं सायद उसका दिल थोड़ा पिघल  जाए । लेकिन  जो चीज उसके पास थी ही नहीं वो भला पिघल ती भी कैसे । वो तो बेपरवा वाइन के बोतल मुंह में डालें गटक ने में लगा था ।मोक्ष अपने वाइन का बॉटल मुंह से निकाल ता है ।और आस्तीन से अपने मुंह साफ करते हुए बिना किसी भाव के सम्राट के ओर  देख जानलेवा आवाज में बोला,"सम्राट कल तक मेहता साहब के सारी होटल मुझे मेरे नाम पर चाहिए । या तो ये इज्जत के साथ दें ,या फिर उनके पूरे खानदान को खत्म करके कब्जा कर लेना।"कहते हुए वो mr मेहता के ओर सिर टेढ़ा किए देख कर वापस से बोला,"जैसा mr मेहता चाहें बिलकुल वैसा ही करना।आफ्टर ऑल होटल मेहता साहब का है। तो चॉइस भी इन्हीं की ही होनी चाहिए। जबरदस्ती थोड़े ही कर सकते हैं हम।"मोक्ष बोलते बोलते हीं दरवाजा खोलकर  क्लब के पास बार काउंटर के करीब बढ़ जाता है।


उसके जाते ही मुरात जो अब तक सेरा के फ़ोन कॉल के बाद बड़े ही मुस्कील से सब्र बनाए खड़ा था, झट से आकर सम्राट के पास बैठ गया। और mr मेहता को देख चीड़ ते हुए बोला,"मेहता साहब होगया आप का। सिग्नेचर ही करना है, आप क्या राम कहानी लिखने बैठ गएं हैं जो इतना समय लग रहा है।"Mr मेहता जो अब  तक अपनी सारी प्रॉपर्टी गवाने के बाद टेंशन, दहशत और गुस्से के मिले जुले भाव से अपना होश गवाने के कगार पर थे , गुस्से से मुरात को देख कर वहां से उठकर जाते हुए  बोला,"छोडूंगा नहीं उस मोक्ष सिखावत को कह देना उसे।"बोलकर वो तेजी से वहां से निकल गया।


उसके जानेके बाद मुरात उसके कहे बातों पर गौर करते हुए आंखे छोटी करते हुए बोला,"ये चार फुटिया अभि अभि सीनियर डेविल को देखने की बात करके गया या फ़िर मेरे कान बज रहे हैं?"पूछते हुए उसने कन्फर्मेशन केलिए सम्राट को दिखा।सम्राट mr मेहता के सिग्नेचर किए पेपर्स को  उठाकर चैक करते हुए,"सीनियर डेविल ने अभी अभी उनकी सारी प्रॉपर्टी छीन ली है, बौखला गए हैं वो। उन्हें छोड़ो और अपनी बात बताओ , चेहरे पर बारा क्यों बजे हैं? जूनियर डेविल ने फिर कुछ किया है क्या?"मुरात परेशान होते हुए,"सम्राट सर,परेशानी तो तब होती है जब जूनियर डेविल और सीनियर डेविल कुछ नहीं करते है, तूफान मचाते रहते हैं तो तस्सली रहती है के सब ठीक है।"उसकी बात पर सम्राट हंसते हुए फाइल बंद कर मुरात को दिख कर बोला,"तो तू इतना टेंशन में क्यों है?"



मुरात अपने फ़ोन का मैसेज बॉक्स ऑन करते हुए बोला,"आधे घंटे पहले सेरा ने मैसेज किया था। सीनियर डेविल थे तो आप को बता नहीं पा रहा था।"कहकर वो मैसेज ऑन करके सम्राट के ओर फोन बढ़ा देता है।मैसेज पढ़कर सम्राट थोडी परेशानी में आ चूका था।मुरात उसे परेशानी में देख फिक्र करते हुए,"प्रिंसीपल वेदिका मैडम को केसे बुला सकते हैं? उनके पास तो क्रिश की कस्टडी है ही नहीं।"उसकी बात सुनकर सम्राट गहरी सोच में डूबे हुए,"मां है क्रिश की वो बुला सकते हैं मुरात। I am sure उन्हों ने पहले मोक्ष को ही कॉल लगाया होगा और as usual उसने रिस्पिंड नहीं किया होगा। में वहां होता तो सायद मैनेज कर भी लेता।"कहकर वो वापस कुछ सोचने लगा।


मुरात परेशान होकर,"वेदिका मैडम को तो मौका ही मिलगया होगा। आज तो नाहीं आप है वहां और नाहीं मोक्ष सर। वो जरूर कस्टडी केस अपने फेवर में करने केलिए कुछ न कुछ गेम खेलेंगी।"सम्राट कुछ सोच में डूबे हुए गहरी सांस लेकर वापस से छोड़ ते हुए,"गेम तो वो खेल ही चुकी होगी अबतक । अब बस ये सोचना होगा के इसका कोर्ट हियरिंग के ऊपर क्या और कितना असर पड़ सकता है।"कहते हुए वो उठकर क्लब के अन्दर चला गया।


मुंबई 

वहीं दूसरे ओर स्कूल में ,वेदिका जो गुस्से से ही क्रिश को देखे जा रही थी उसके बाहें खिंच कर दबे लफ्ज़ों में गुस्सा जाहिर करते हुऐ बोली,"तुम्हारा डैड तो है ही मॉन्स्टर तो उसकी इज्जत या बेजती भले ही मैटर ना करती हो लेकीन तुमसे में भी जुड़ी हुई हुं और सोसाइटी में मेरी एक रूतवा है और तुम्हारे इन रोड छाप हरकतों के वजह से आई कांट अफोर्ड टू लूज इट।"वेदिका धीरे धीरे ही दबे लफ्ज़ों में लेकीन दांत पीसते हुए उसके बाजुओं को सख्ती से दबाते हुए बोल रहि थी। लेकीन क्रिश फिर भी उसे बीना देखे चुपचाप खड़ा हुआ था। मानो वेदिका की बातों से उसे कोई फर्क ही ना पड़ता हो।


क्रिश को बिना कोई रिस्पाइंड खड़ा हुआ देख वेदिका गुस्से से उसके बाजुओं पर अपना दवाब और ज़्यादा कस ते हुए सर्द आवाज में बोली,"अपने फ्रेंड्स को और टीचर को सॉरी बोलो।"क्रिश अभि भी बिना कुछ कहे वैसे ही खडा रहा। ना वो वेदिका को देख रहा था और नाही कोई रिस्पाइंड दे रहा था।क्रिश का यूं उसे इग्नोर करने से वेदिका को अब इंसल्टिंग फील होने लगा था। लेकीन वो इसबक्त कोई चांस लेना नहीं चाहती थी। उसे इसबक्त दुनियां के सामने एक बेबस मां का किरदार जो निभाना था।



उसने एक गहरी सांस ली और क्रिश को प्यार से अपने ओर करते हुए स्वीट वाइस में बोली ,"आई नो बेबी के आप के डैड ने आप को मेरे खिलाफ कर दीया है। लेकीन मैं फिर भी हिम्मत नहीं हारूंगी और आप के दिल मैं अपनी जगह बनाकर ही रहूंगी। एक बार बस मुझे आप की कस्टडी मिल जाए "बोलते बोलते ही वो जेसे ही क्रिश के माथे को सहला कर   चूमने को हुई, क्रिश उसे अपने सारे पावर के साथ धक्का देते हुए चीख कर बोला,"नो, नेवर, मुझे डैड के पास ही रहना है। में उन्हें छोड़ कर किसीके साथ भी नहीं जाऊंगा। नेवर।"कहते हुए क्रिश हाइपर होने लगा। और इधर उधर देख कर एक एक कर प्रिंसीपल के कमरे की सारी चीज़ें इधर उधर फेंक ने लगा। इस वक्त वो सच मैं एक छोटा डेविल ही लग रहा था।


वहां पर खड़े बाकी बचों के पेरेंट्स उसकी हालत देख कर अपने बच्चों को लेकर वहां से जाने लगे। और जाते जाते ही उनमें से एक पैरेंट उसके हालत पर कंसर्न दिखाते हुए प्रिंसिपल के ओर देख बोले,"आई थिंक ही नीड्स अ चाइल्ड काउंसलर वेरी बैडली।"इससे पहले के ये सुनकर प्रिंसीपल उन्हे ये समझा पति के वो ऑलरेडी स्कूल के चाइल्ड काउंसलर को कॉल करके बुला चुके हैं क्रिश काउंसलर की बात सुनकर ही चीख ते हुए, "आई डोंट नीड anyone, मुझे बस डैड और सम्राट बडी के पास जाना है।"बोलकर वो वहां से तेजी से भागने लगा, और डोर के पास ही किसिसे टकरा गया। 



टक्कर के वजह से वो गिरने को ही था के किसीने उसे अपने बाजुओं में थाम लिया। और क्रिश दर्द और डर से उस शख्स के क़मर से कस कर लिपट गया।प्रिंसीपल डोर के पास खडी उस शख्स को दिखकर कुछ रिलैक्स होते हुए,"थैंक गॉड dr काया आप आ गईं। दिस चाइल्ड नीड यू सो बेडली।"कहकर वो वेदिका के तरफ़ देखकर बोले,"ये dr काया देशमुख हैं, लाइफलाइन हॉस्पिटल मैं चाइल्ड साइकोलॉजिस्ट और हमारे स्कूल के चाइल्ड काउंसलर भी। आज इनके आने का दीन नहीं था लेकीन बस क्रिश केलिए मेने इन्हें बुलाया है।"बोलकर प्रिंसीपल ने वेदिका से dr काया को इंट्रोड्यूस करवाया।


वेदिका काया को दिखकर कुछ कहने को हुई के तभी काया उसे इशारों से रोक कर क्रिश जो अभी तक उसके कमर से लिपटा हुआ था, उसको माथे को प्यार से सहलाते हुए  झुक कर उसे देख बोली,"आप ठिक हैं बच्चा, डू यू नीड वाटर?"पूछकर वो वहीं घुटनों के बल क्रिश के पास बैठ गईं। क्रिश अपने सामने किसी अंजाने सक्स को देख आंखे छोटी कर उसे घुर ने लगा। जेसे अपनी डेविल नजरों से उसे स्कैन करने की कोशिस कर रहा हो।काया उसके दिमाग को समझ कर मुसकुराते हुए,"आप नहीं जानते मुझे। और यूं घूरने से जान भी नहीं सकते। तो एक दूसरे को जानने केलिए एक दूसरे से बातें करना जरूरी हैं लड़ाई नहीं।"कहते हुए उसने क्रिश के गाल को सहलाया जो गुस्से से लाल हो चुकी थीं।


क्रिश अपने गाल से काया का हाथ झटक ते हुए उसे वैसे ही घुर ते हुए बोला,"मुझे किसी से भी फ्रैंडशिप नहीं करनी। डैड ने कहा है के पुरे वर्ल्ड मैं सार्थक बडी, मुरात बडी और डैड के इलावा सब bad people हैं। और किसी पर भी ट्रस्ट नहीं करना है।"कहकर वो  बीना किसीको देखे बिना किसिकी बात सुने वहां से भाग गया।काया उसे भागते हुए दिखकर हैरानी और गुस्से के मिले जुले आवाज लिऐ,"कौन अपने बच्चे को इस तरह की बकवास बातें सिखा सकता है?"उसके ठीक सामने प्रिंसीपल के रूम में खडी वेदिका एक नफ़रत भरी मुसकुराहट लिए,"Mr मोक्ष सिखावत सिखा सकते हैं। जो इंसान  बस अपना मेल इगो सैटिस्फाई करने केलिए एक 6 साल के बच्चे को अपने मदर के खिलाफ भड़का सकता हैं उससे आप और क्या ही उम्मीद कर सकते हैं ,dr?"वेदिका ने बेहद हरि हुई आवाज से कहा और बेचारगी भरी नजरों से dr काया को देखने लगी।                 


To be continued ❤️


आखिर क्यों क्रिश वेदिका से मिलना नहीं चाहता?और  वेदिका केसे इस्तमाल करने वालो है dr काया को कस्टडी केस जितने केलिए जानने केलिए आगे पढ़ते रहें।🙏