मोक्ष के खिलाफ और खुद के फेवर में रिपोर्ट बनाकर क्रिश का कस्टडी कैसे अपनी तरफ करने के लिए वेदिका खुद को डॉक्टर काया के सामने एक हारी हुई मां साबित करने में ऑलमोस्ट कामयाब हो चुकी थी।डॉ काया वेदिका को तसल्ली देते हुए बोली ,"में अपनी रिपोर्ट क्रिश के काउंसलिंग के बाद और उसके डैड से बात करने के बाद ही बनाऊंगी मिस बजाज।"कहकर वो प्रिंसिपल की तरफ देखकर बोलि ,"मैडम आप क्रिश के फादर को इन्फॉर्म कर दीजिए कि वो कल क्रिश के साथ ही स्कूल आ जाए। काउंसलिंग के वक्त दोनों पेरेंट्स का होना बहुत जरूरी है।"कहते हुए डाक्टर काया अपनी अपॉइंटमेंट डायरी में नेक्स्ट डे 10:00 बजे का टाइम लिखकर वेदिका को देखकर बोली,"डोंट वरी मैडम अगर क्रिश की बेहतरी और उसका अच्छे से परवरिश आपके पास रहकर हो सकती है तो मैं आपकी पूरी मदद करूंगी।"कहते हुए काया एक तसल्ली भरी मुस्कुराहट के साथ वेदिका को देखने लगी। और वेदिका अपने अंदर के गुस्से को कंट्रोल करते हुए उसे एक फेक स्माइल देते हुए बोली,"क्यों नहीं डॉक्टर कल आप खुद मोक्ष शेखावत से मिल लीजिएगा ।और फिर डिसाइड कीजिएगा की क्या वो एक बच्चे के परवरिश के लायक भी है?अपनी बातों में सवाल छोड़कर काया को देख मुस्कुराते हुए वो बाहर जाने लगी।
प्रिंसिपल मिस मालिनी उसे रोकते हुए ,"मिस बजाज , इफ यू डोंट माइंड क्या आप ये इनफॉरमेशन मिस्टर शेखावत तक पहुंचा देंगे कि उन्हें भी कल क्रिश के साथ स्कूल आना है। आफ्टरनून से ही कॉल ट्राई कर रही हूं वो पिक ही नहीं कर रहे हैं।"वेदिका प्रिंसिपल की बात सुनकर रुकते हुए एक तिरछी नजर काया के ऊपर डालकर ,"कॉल तो वो तभी रिसीव करेंगे ना जब उन्हें अपने बेटे की कोई फिक्र होगी । उन्हें शराब , सबाब और शोहरत कमाने से फुर्सत मिले तो वो अपने बेटे पर नजर डालें ।यू डोंट वरी कर दूंगी इन्फॉर्म में उन्हें।"कहकर वो वहां से चली गई । इस कॉन्फिडेंस के साथ के उसे जो हासिल करना था वो ऑलमोस्ट हासिल कर चुकी थी। और स्कूल की स्टाफ के सामने उसने जो बेबस मां होने का अवॉर्ड विनिंग परफॉर्मेंस दिया था उस पर भी सब यकीन कर चुके थे।स्कूल से बाहर जाते ही उसके बॉडीगार्ड ने कार का डोर खोला और वेदिका अपने लॉयर संजना को कॉल लगाते हुए पीछे के सीट पर बैठ गई।
संजना के कॉल पिक करते ही सारी डिटेल इनफॉरमेशन उसे देते हुए बोली,"बस सुबह तक का इंतजार है संजना । एक बार चाइल्ड काउंसलर की रिपोर्ट हमारे फेवर में आ जाए फिर प्रिंसिपल क्लास टीचर उन बच्चों के पेरेंट्स स्कूल का एक-एक स्टाफ,बोलते बोलते ही वो एक शैतानी हंसी हंसने लगी ।और सुकून की गहरी सांस लेते हुए बोली ,"संजना तुम बस देखती जाओ परसों की हियरिंग में अगर मोक्ष शेखावत के इज्जत की धज्जियां न उड़ा दी मेरा नाम भी वेदिका बजाज नहीं।"दूसरी ओर से संजना उसे शांत करवाते हुए बोली ,"मोक्ष की रग रग से तुम वाकिफ हो वेदिक ,तो कल काउंसलर से मिलने से पहले बस उसके अंदर के चिंगारी को हवा देदेना ,बाकी उस आग में खुद को जलाकर अपनी बर्बादी वो खुद ही कर देगा।।"कहते हुए संजना थोड़ा खामोश हो गई और कुछ सोचते हुए वापस से बोली,"हालांकि मोक्ष का हमदर्द हमराज सम्राट खुराना उसे कुल रखने के लिए काफी जत्तोजहद कर रहा होगा लेकिन उसके कोशिश को कैसे नाकामयाब करना है वो तुम अच्छी तरह से जानती हो। वेस्ट ऑफ लक।"बोलकर उसने फोन कट कर दिया।
संजना के call कट करते ही वेदिका एक डेविल स्माइल के साथ खुद से ही बात करते हुए,"बहुत इंतजार किया है जान , इस दिन के लिए जिस दिन तुम्हारे चेहरे पर दर्द की लहर देखूंगी। चाहे तुम जितना भी स्ट्रांग बनने की कोशिश करो मुझे पता है कि तुम्हारी जान बसती है तुम्हारे बेटे में। उसे इस दुनिया में लाने के लिए तुमने क्या-क्या नहीं किया ये मुझसे बेहतर कौन जान सकता है।"बोलकर वेदिका फोन निकाल कर क्रिश के बचपन की तस्वीर स्क्रॉल करते हुए देखने लगी जो सिर्फ क्रिश और मोक्ष के ही थे। जिसमे क्रिश बस एक या दो साल का था । फोन पर मोक्ष की एक मुस्कुराती हुई तस्वीर पर उंगली फेर ते हुए बहके अंदाज में बोली,"यू हैव ए किलर स्माइल जान। आज भी इस पर कायल हुं मैं। लेकीन तुम्हारी ये मुस्कुराहट को तो सालों पहले तुमसे छीन चुकी हूं । बस अब तुम्हारे बेटे को तुमसे छीन कर तुम्हारी इस गुरुर को भी तोड़ना है । और तुम्हें पूरी तरह से बर्बाद करना है। अपनी जिंदगी के सबसे बड़ी हार के लिए रेडी हो जाओ मिस्टर मोक्ष शेखावत।"कहते हुए वो फोन बंद करके अपने साइड पर ही फेंक देती है।
वहीं दूसरी ओर मोक्ष और सम्राट मुरात के साथ गोवा से निकल चुके थे। मुरात ड्राइविंग कर रहा था और सम्राट उसके बगल में पैसेंजर सीट पर बैठे मिस्टर मेहता के होटल के ट्रांसफर पेपर्स को पढ़ रहा था। वहीं मोक्ष होठों में सिगरेट दबाए पीछे के सीट पर सिर टिकाए आंखें बंद कीए हुए था ।अब वो सो रहा था या सोच रहा था ये बस उसे ही पता था।मुरात गाड़ी चलाते हुए फ्रंट मिरर से पीछे के सीट पर सोते हुए मोक्ष को देखकर कुछ सोचने लगा और धीरे से सम्राट की ओर झुकते हुए बोला,"Boss सो गए हैं क्या?"उसकी बात सुनकर सम्राट जो फाइल पढ़ते में बिजी था सर्द आवाज में,"क्यों तुझे लोरी सुनानी थी क्या?"मुरात मुंह बनाते हुए,"गाड़ी में यूं खामोशी फैली है जैसे किसी के मौत का मातम मनाया जा रहा हो । boss मेहता साहब की पांच होटल अपने नाम करके आए हैं सेलिब्रेशन होना चाहिए और हम लोग मातम मना रहे हैं।"
सम्राट पेपर्स चेक करते हुए पीछे मुड़कर एक तिरछी नजर मोक्ष पर डालते हुए ,"अपने नाम नहीं करवाया है ।डरा धमका कर छीना है कमीने ने।"उसके बात सुनकर मुरात कुछ कहता उससे पहले ही मोक्ष मुंह में दबे सिगरेट को दांतों में दबाते हुए बिना किसी भाव के बोला,"तो तुझे क्या लगा मैं मिस्टर मेहता को जाकर उनकी होटल मांगता और वो मुझे खुशी खुशी दे देते । मैं उनका दामाद हूं क्या?"
सम्राट फाइल बंद करते हुए पीछे मुड़कर मोक्ष को गौर से घूरते हुए बोला,"तेरे पास क्या कम प्रॉपर्टी है ?क्या जरूरत थी यूं धमका कर उनकी होटल हड़प ने की?"मोक्ष आंखें खोलकर सर्द आवाज में ,"हड़पना जैसे चिप शब्द इस्तेमाल करके मेरे टैलेंट का इंसल्ट मत कर । I have grabbed mr meheta's होटल ओके।"सम्राट उसे एक होपलेस नजर से देखते हुए उसके आगे हाथ जोड़कर ,"प्लीज मेरे भाई जब तक क्रिश के कस्टडी केस हमारे फेवर में नहीं हो जाती कहीं से कुछ और grab करने की कोशिश मत करना ।"grab शब्द पर जोर देते हुए सम्राट ने कहा।
मोक्ष एक तिरछी स्माइल देते हुए मजाकिया अंदाज में बोला,"कहीं संजना गुप्ता से डर तो नहीं गया है जो दोपहर से यूं बौखलाया हुआ बैठा है?"संजना का नाम सुनकर सम्राट कुछ बोलने ही जा रहा था कि फोन रिंग के आवाज से उसने फोन के तरफ देखा और स्क्रीन पर फ्लैश हुए नाम को देखकर एकदम से मरे हुए आवाज में मुरात के तरफ देख बोला ,"मुरात ,गाड़ी एक साइड में लेना , मुझे एक कॉल अटेंड करना है।"मोक्ष उसकी बात सुनकर आंखें छोटी करते हुए किसका फोन है जो हमारे सामने बात नहीं कर सकता।"सम्राट मुरात को गाड़ी साइड करने के लिए इशारा करते हुए बेपरवाह अंदाज से ,"मेरी गर्लफ्रेंड का है सेड्यूजिंग बात करनी है । तुम्हारे आगे शर्म आएगी।"उसकी बात सुनकर मोक्ष अलसाई अंदाज में ,"कर ले बात हम कान बंद कर देंगे ।क्यों बेटा मुरात?"मुराद मौके की नजाकत को समझते हुए कुछ भी नहीं बोला और चुपचाप गाड़ी एक साइड में रोक दिया।
सम्राट गाड़ी से उतरते ही फोन पिक कर थके हुए आवाज में,"बको"
दूसरी तरफ से वेदिका उतने ही जोश में ,"अरे , ना सलाम ना दुआ ना खैर खैरियत तुम्हारी एक्स भावी हूं सम्राट थोड़ा तो अपनापन दिखाओ।"सम्राट बोरियत भरी आवाज में,अपनी एनर्जी तुम पर खत्म ना करते हुए परसों के कोर्ट केस के लिए बचा कर रखा है मैंने । ताकि ज्यादा देर तक मोक्ष को तुम्हारी शक्ल ना देखनी पड़े और ना ही तुम्हें झेलना पड़े। और एक ही हियरिंग में ही कैसे खत्म हो जाए।"कहकर उसने सिर टेढ़ा किए मोक्ष को देखा जो सुकून से अपनी सीट से टिककर आंखें बंद करके सो रहा था।सम्राट की बात सुनकर वेदिका एक कॉन्फिडेंस से भरी स्माइल के साथ,"डोंट वरी, यही होगा कोर्ट केस ज्यादा बिल्कुल नहीं खींचेगी। मेरे एक गवा से ही कोर्ट अपना फैसला सुनादेगी।"
वेदिका की बात सुन कारसम्राट चिड़ते हुए,"अगर तुम्हारा बकवास हो गया तो फोन रखूं?"वेदिका मजाक के अंदाज में,"Ummmhmmm अभि थोड़ी बकवास बाकी है।"
वेदिका की बात सुनकर सम्राट चीड़ कर गुस्से से,"जल्दी बताओ तुम्हारी तरह फालतू टाइम नहीं है मेरे पास।"वेदिका मुस्कुराते हुए,"परसों से काफी फालतू वक्त मिलेगा दोनों दोस्तों को । क्रिश जो नहीं होगा तुम दोनों के पास।कहते हुए वो जोर-जोर से हंसने लगी।
अभी मोक्ष होता तो शायद उसकी ये हंसी हमेशा के लिए खत्म हो चुकी होती। लेकिन वो तो सम्राट था। जो इंसान मोक्ष सिखावत मतलब सीनियर डेविल को बचपन से झेलते आ रहा था, उसकी पेशेंस लेवल तो अलग ही हाइप पर जा चुकी होगी।सम्राट बेहद ही शांति से बोला,"हंस चुकी हो तो बोलोगी भी क्यों फोन किया?"
वेदिका और समय न गवाते हुए,"अपने दोस्त को बोल देना कल अपने बेटे के साथ स्कूल पहुंच जाए । शार्प 10 बजे चाइल्ड काउंसलर से अपॉइंटमेंट है।सम्राट ये सुनकर सावलिया अंदाज से,"चाइल्ड काउंसलर ???और ये किसने डिसाइड किया कि क्रिश को चाइल्ड काउंसलर की जरूरत है।"
वेदिका तंज भरी हंसी हंसते हुए,"उसके हरकतों ने।"फिर रुकते हुए बोली ,"अगर 6 साल का बच्चा अपने दोस्तों पर पत्थर से हमला करेगा तो उसे पागलों के डॉक्टर की ही जरूरत पड़ेगी ना।"
सम्राट उसके बेवकूफी पर हंसते हुए ,"अपनी बेवकूफी की पर्चे बांटने की जरूरत नहीं है । हम सबको पता है कि तुम हो बेवकूफ। चाइल्ड साइकोलॉजिस्ट पागलों के डॉक्टर नहीं होते हैं वेदिका । खैर तुमसे इससे ज्यादा की उम्मीद भी नहीं कर सकते हैं हम ।"कहते हुए उसने फोन कट कर दिया और गाडी में आकर बैठ गया।
मुरात गाड़ी स्टार्ट करता उससे पहले ही मोक्ष आंखें बंद करते हुए ही नींद से भरी हुई आवाज में,"क्या कहा मेरे एक्स वाइफ ने?"सम्राट अपने फ़ोन की मैसेज बॉक्स चेक करते हुए,"मुझे शादी के लिए प्रपोज कर रही थी।"ये सुनते हुए ही मुरात आंखें बड़ी कर उसे देखने लगा।लेकिन मोक्ष अपने एक्सप्रेशनलेस भाव के साथ,"तो कब कर रहे हो शादी?"मुरात वापस से मुड़कर मोक्ष को देखने लगा जो आंखें बंद कर ते हुए बोल रहा था।सम्राट फोन बंद करके रिलैक्स होकर आंखें बंद कर देता है और वैसे ही आंखें बंद करते हुए बोला ,"तू पहले ही उससे शादी करके पागल हुए बैठा है , अब अगर मैं भी पागल हो जाऊं तो तुझे कौन संभालेगा , यही सोच कर रिजेक्ट कर दिया इसकी प्रपोजल को ।"मोक्ष मायूस होते हुए ,"कर लेता तो थोड़ी बर्बादी तू भी झेल लेता।"इससे पहले की सम्राट कुछ और बोले उनके यूं बेसलेस बातों के सिलसिले को रोक ते हुए मुरात थोड़ा चिढ़ कर बोलपड़ा,"अभी करनी है शादी या घर चले?"दोनों ही मुरात की तरफ़ देखकर सर्द आवाज में,"गोवा से मुंबई वैसे पैदल ज्यादा अच्छा लगता है। एक्सप्लोर करना चाहोगे?"मुरात मुंह बनाते हुए ना में सिर हिला देता है। और चुप चाप गाडी चलाने लगा। गाड़ी में अब बस सन्नाटा ही फैला हुआ था ।मोक्ष को पता था कि सम्राट परेशान है और क्यों है शायद ये भी पता था। और सम्राट वेदिका के गवाही वाले बात को याद करते हुए गहरी सोच में डूबा हुआ था।
To be continued ❤️
क्या चल रहा है वेदिका के दिमाग में और क्या सम्राट रोक पायेगा वेदिका को अपनी चाल मैं कामयाब होने से??जानने केलिए आगे पढ़ते रहें, क्यों के कल सुबह सामना होने वाला है काया देशमुख और डेविल मोक्ष सिखावत का पहली बार। और ये मुलाकात सायद बदल ने वाली है दोनों की ही ज़िन्दगी पूरी तरह से।
पढ़ते रहें और ढेर सारे कमेंट्स और रेटिंग्स भी दें ... प्लीज यार इतने लोग पढ़ते हो और रेटिंग कुछ भी नहीं.. मेहनत का फल तो मिलना ही चाहिए न 😔