Tera hone laga hu - 26 in Hindi Love Stories by Sony books and stories PDF | तेरा...होने लगा हूं - 26

The Author
Featured Books
Categories
Share

तेरा...होने लगा हूं - 26

लर्न में bruzzoo के साथ क्रिश का यूं  खेलना कूदना और खिल खिलाकर भागा दौड़ी करना शायद उसके जिंदगी में पहली बार ही था। वरना तो शेरा का गोद और उसका टैब पर ही  उसका पूरा बचपन बीत रहा था । एक नॉर्मल बच्चे की तरह अपना बचपन मां के गोद में या मां के आंचल में या फिर यूं खील खिलाते हुए  बीतती भी है ये उसे सायद ही पता था।

वहां खड़े हर इंसान की आंखों में आंसू थे बस अपने कमरे के बालकनी में खड़े मोक्ष को छोड़कर  । उसकी आंखों में बैचेनी और डर था और शायद ये मोक्ष शेखावत के पर्सनालिटी को बिल्कुल सूट नहीं कर रहा था। उसने झट से अपनी आंखें बंद कर ली और एक गहरी सांस लेकर सिगरेट जलाते हुए लंबी कश भर ने लगा।     

"चल दिया दिल तेरे पीछे पीछे        

देख ता मैं रह गया।       

कुछ तो है तेरे मेरे दरमियां जो       

अन कहा सा रह गया।       

मैं जो कभी कहा ना सका     

आज कहता हूं पहली दफा     

दिल में हो तुम आंखों में तुम       

पहली नजर में ओ यार।"

पीछे से गुनगुनाते हुए सम्राट आया और उसके कंधे पर हाथ रख उसके हाथ से सिगरेट लेकर खुद कश भरने लगा।

"लगता है तेरे रिटायरमेंट का वक्त आ गया है। दफा हो जा और अपने शो कॉल्ड सेलिब्रिटी लॉयर एक्स गर्लफ्रेंड के साथ कुछ क्वालिटी टाइम स्पेंड कर के आजा ।कुछ ज्यादा ही डेसपरेट होने लगा है तू आजकल। मैं दिल पर पत्थर रखकर अपने सौतन  के साथ तुझे बर्दाश्त कर लूंगा।"मोक्ष बिना किसी एक्सप्रेशन के साथ लर्न के एक कोने में खड़ी क्रिश और ब्रुज्जो को देख मुस्कुराती हुई काया के तरफ देखते हुए बोला।

सम्राट सिगरेट के लंबे कश भरकर एक अदा के साथ मोक्ष पर धुआं छोड़ते हुए बोला"कहीं पे निगाहें कहीं पे निशाना। वैसे तू भी भाभी के साथ क्वालिटी टाइम स्पेंड कर सकता है मैं भी अपने दिल पर पत्थर रख लूंगा।"

 मोक्ष काया को देखते हुए ही सर्द आवाज में"कभी सोचा है यहां से गिरेगा तो कितनी हड्डी टूटेगी?"

सम्राट क्रिश और बुर्जों के साथ खेलते हुए काया को  देख "कभी सोचा है जिस रिश्ते को तूने गुस्से और नफरत के साथ शुरू किया है अगर उसे प्यार और एहसास के साथ निभाने लगेगा तो जिंदगी कितनी सुकून भरी होगी?"

मोक्ष उसकी तरफ मुड़कर उसके हाथों से सिगरेट लेकर एक लंबी कश भर सिगरेट नीचे फर्श पर फेंक पैरों तले मसलते हुए"इतनी सैलरी देता हूं सिगरेट भी खुद नहीं खरीद के पी सकता ।"बोलकर माथा हिलाते हुए"सारे भिखारी फटीचर और कंजर लोग मेरे ही जिंदगी में भरे पड़े हैं ।"बोलते हुए वो वहां से चला गया और सम्राट मुस्कुराते हुए उसके पीछे-पीछे ही जाने लगा।

सुबह का वक्त

वेदिका के पेंट हाउस में वेदिका अपने बेड पर गहरी नींद में थी। एक फोन के रिंग की आवाज से वो आंखें बंद किए ही बेड पर हाथ चलाते हुए अपना फोन ढूंढने लगी । वॉशरूम से बाथरोबे पहने हर्ष बाहर आते हुए उसे देखकर"रात के 2:00 बजे तक अगर ड्रिंक करोगी तो सुबह यही हालत होगी।"

वेदिका नशीली आवाज में चीड़ ते हुए "शट अप हर्ष फोन ढूंढ कर दो प्लीज।"

हर्ष बेड के साइड टेबल पर रखे फोन को उसके हाथों में देते हुए"सिखावत इंडस्ट्रीज से फोन है बेब।"

ये सुन ते ही एक ही झटके में वेदिका का सारा नशा उतर जाता है और वो झट से उठकर बैठते हुए फोन रिसीव कर  hello बोलती है।दूसरी तरफ से शेखावत इंडस्ट्रीज के अकाउंट मैनेजर आकाश जी बेहद रिस्पेक्ट के साथ"मैडम आपके नई गाड़ी के लिए पेमेंट हो गया है । और मोक्ष सर ने कहा है एडवांस बुकिंग नहीं बल्कि पूरे अमाउंट पे करने के लिए तो मैं

"क्या मोक्ष ने कहा पूरा पेमेंट करने के लिए आर यू sure?"इससे पहले के आकाश जी अपनी बात पूरी करते वेदिका एक्साइटमेंट से भरी हुई आवाज से एकदम बेड से उछलते हुए  पूछा ने लगी।

"जी मैंने तो यही सुना सर ने खुद मुझे फोन करके कहा। बस यही इनफार्मेशन देने के लिए आपको कॉल किया था।"बोलकर आकाश जी फोन रखे इससे पहले ही वेदिका फोन काट कर बेड के एक साइड फेंक देती है और बेड पर लेटे हुए नसीली आवाज में"मोक्ष हर बार तुम मुझे सरप्राइज कर देते हो। आई जस्ट लव

कहते हुए वो रुक गई उसकी नजर बिल्कुल उसके सामने खड़े हुए हर्ष पर पड़ती है जो बाथरोब पहने आधे भीगे हालत में उसे गुस्से से देख रहा था।

वेदिका मुस्कुराकर दोनों हाथ उसके  और बढ़ा ते हुए"जान आई लव यू एंड आई विल लव यू फॉरएवर। मोक्ष शेखावत तो मेरी आदत है और हमारी जरूरत। तो डोंट बी jelous।"

हर्ष एक गहरी नजर वेदिका पर डालकर अपने बाथरोबे के नट खोलकर उसके ऊपर झुकते हुए"आई विल किल यू अगर तुमने मुझे डीच किया तो बेब।  तुम्हें पाने के लिए मैंने अपना सब कुछ दांव पर लगा दिया अपनी बीवी बच्चों को छोड़ दिया हर मॉडल को निकाल कर बस हर प्रोजेक्ट तुम्हें दिया आज जो मेरी हालात है वो बस तुम्हारी तरफ मेरे ऑब्सेशन की वजह से ही है।"कहते हुए वो  वेदिका के पहने गाउन को उसके बॉडी से निकाल चुका था।

वेदिका उसे खुद में समाकर उसकी बॉडी को बेतहाशा चूमते हुए"मेरे लिए तुमने अपने उस फटीचर बीवी को खोया है लेकिन  मैने तुम्हारे लिए मोक्ष सिखावत को खोया है rather than ऐसे कह सकती हूं अपने सपनों के लिए मैंने सोने के अंडे देने वाले मुर्गी को को एक चलते फिरते atm मशीन को खोया है।"बोलते बोलते ही वो हर्ष के होठों पर अपने होंठ रख उसे चूमने लगी।

हर्ष उसके बॉडी के हर हिस्से को तरासते हुए"खोया कहां है बेब एटीएम से हरी नोट अभी भी तुम्हें मिल रहे हैं सोने का अंडा तो अभी भी तुम्हें मिल रहा है।"

वेदिका हर्ष को बेड पर सटा कर   खुद उसके ऊपर जाकर गहरी मदहोशी भरी सिसकियां लेते हुए"मोक्ष शेखावत अपने एक्स वाइफ से अभी भी कितना प्यार करता है ये उसके प्रेजेंट वाइफ को पता चलना भी चाहिए । है ना?"हर्ष उसके चेहरे पर बिखरे बालों  के साथ उंगली से खेलते हुए"उसकी क्या जरूरत है बेब ये तो तुम भी जानती हो कि वो शादी बस एक नाम की शादी है ना ही  इसका कोई वजूद है और ना ही

"जानती हूं जान लेकिन फिर भी मैं कोई रिस्क नहीं ले सकती हूं जानती हूं मोक्ष शेखावत कभी किसी से प्यार नहीं कर पाएगा बल्कि उसे तो हर औरत में  वेदिका की बेवफाई ही नजर आएगी। लेकिन फिर भी  मेरा तो फर्ज बनता है ना की बीच-बीच में जाकर उसके अंदर की नफरत की चिंगारी को हवा देता रहूं ताकि कभी गलती से भी मोक्ष सिखावत के अंदर काया देशमुख नाम के प्यार की आग जल ही ना सके।"हर्ष को टोक कर कहते हुए वो हर्ष को अपनी ओर खींच लेती है  और उस कमरे में बस उन दोनों की हवस भरी सिसकियां ही गूंज रही थी।

शेखावत हाउस मोक्ष का घर

मोक्ष ऑफिस निकलने केलिए आंखों में ग्लासेस चढ़ा ते हुए बाहर के तरफ आता है तो उसकी नजर शेरा और मुरात के ऊपर पड़ती है। जो एक टक लर्न के तरफ अपलक देखे जा रहे थे। वो एक आग उगलती नजर सेरा और मुरात पर  डालता है जो ब्रूजो क्रिश और काया को देख मुस्कुरा रहे थे।किसी की तेज जलती नजर खुद पर महसूस कर वो मुड़कर देखते हैं तो मोक्ष आधा चश्मा पहते पहते  ही उन्हें घूर रहा था।

सम्राट उन दोनों को यूं खड़ा होकर लर्न के  तरफ घूर ता देख  बोला"विनाश काले विपरीत बुद्धि ये मुहावरा सुना तो होगा  ना बेटा मुरत।"

"Boss नई मैडम को नहीं क्रिश बाबा और bruzzoo को खेल ते देख रहे थे हम दोनों।"सम्राट की बात सुनकर मुरात और शेरा एक ही साथ बोल पड़े और नजरे झुका ली।

मोक्ष आंखों में पूरा ग्लास चढ़ाते हुए"कहीं ये तुम दोनों की जिंदगी की आखिरी सीन ना बन जाए।"कह कर मोक्ष पलट कर जा ही रहा था कि क्रिश के साथ खेलता हुआ ब्रूज्जो को पता नहीं क्या हुआ वो क्रिश को छोड़कर भागते हुए एकदम से मोक्ष पर ही चढ़ गया ।और अचानक से bruzzoo के यूं उसके ऊपर चढ़ने से मोक्ष गुस्से से चीख ते हुए "व्हाट द fu*k?"बोलते हुए वो एक जोरों का फुटबॉल किक बुर्जों को दे मारता है । और bruzzoo एकदम से वापस क्रिश के पास ही जा गिरा। और सहन कर खामोश हुए खुद में ही सीमेंट कर  मासूम सी आवाज निकालने लगा।

क्रिस bruzzo की ऐसी हालत देखकर गुस्से से आग बबूला होते हुए भाग कर मोक्ष के सामने आकर चीख कर"जिसे आप फुटबॉल समझ कर इतनी जोर से की मार रहे हैं वो फुटबॉल नहीं मेरा bruzzoo है।"

मोक्ष का दिल और दिमाग जो इस वक्त मिक्सड इमोशन  से जूझ रहा था क्रिश के चीखने से फटने के कगार पर था। अपनी आंखों में चढ़ाए हुए चश्मे को उतार कर अपने लाल पड़े नीली आंखों से क्रिश को घूरते हुए अपने लफ़्ज़ों को दबा कर"बात करते वक्त तेरा मुंह कम और पेट ज्यादा हिलता है इसे कम कर वरना तेरा ब्रेकफास्ट लंच डिनर सब एक हफ्ते के लिए बिल्कुल बंद करवा दूंगा और इस कुत्ते को मुझसे दूर रख वर्ना आज रात की डिनर पर में ब्रुज्जो करी खाने वाला हूं।"कहकर एक जलती नजर वो bruzzoo पर डालकर जाने लगा और bzuzzoo करी का नाम सुनकर ही क्रिश जो अपने सिसकियौ को दबाए हुए था अचानक से रोते हुए "आई हेट यू " बोलकर एकदम से रोने लगा।

लेकिन मोक्ष को तो जैसे कोई फर्क ही ना पड़ रहा हो। वो तो अपने ही धुन में पार्किंग की ओर चला जा रहा था।सम्राट क्रिश को रोता हुआ देख बड़े ही मुश्किल से उसे अपने गोद में उठाकर"इट्स ओके बड़ी, डैड ने दिल से थोड़े ही कहा है , वो क्या है ना डैड के दिमाग में इस वक्त अर्थक्वेक चल रहा है ये बस उसी का ही असर है ।"कहते हुए उसकी नजर और आवाज चलते हुए  मोक्ष को ही इशारा कर रहे थे।

मोक्ष सम्राट की आवाज सुनकर बिना किसी एक्सप्रेशन चलते हुए ही"संभाल कर इस अर्थक्वेक में कहीं सबसे पहले तू ही ना बलि चढ़ जाए।"

काया जो मोक्ष को पूरी तरह से अवॉयड कर रही थी क्रिश को यूं सिसकियां भर कर रोते देख उसके आंसू पोंछ ते हुए"डोंट वरी बेबी भगवान जी कुछ लोगों को ऐसे ही बना देते हैं  बिन दिल और दिमाग के । उन लोगों की बातों का बुरा नहीं मानना चाहिए जस्ट इग्नौर them ।"बोलकर वो bruzzoo को अपने गोद में उठाकर प्यार करते हुए बोली"डोंट वरी bruzzoo को कुछ नहीं होगा । ये यही रहेगा और आपके पास ही रहेगा । किसी की इतनी हिम्मत नहीं है bruzzoo को इस घर से निकाल सके।"

मोक्ष जिसपर किसी की बातों का कोई असर नहीं पढ़ रहा था काया की आवाज कानों में पढ़ते ही अचानक से वो रुक गया और पीछे पलट कर काया के गोद में बुर्जों को इतने प्यार से मजा लेते हुए देख गुस्से से एक झटके में उसके और जाकर काया के गोद से बुर्जों को ऑलमोस्ट फेंकते हुए उसे खींचकर अपने करीब कर गहरी सर्द आवाज में"ये मेरा घर है मोक्ष शिखावत  का घर। यहां कौन रहेगा और कौन नहीं ये मेरा फैसला होगा। बस मेरा फैसला । और जानवरों को पाल कर zoo बनाने का इतना शौक है तो अपने ट्रेन के डिब्बे जैसे घर पर जाकर करो । जो सुरु होने से पहले ही खत्म हो जाता है ।"कहते हुए उसकी नजर  काया की  गहरी आंखों और कांपते होठों पर थी।

वो काया के चेहरे के थोड़ा और करीब जाकर बोला"योर हाउस इस परफेक्ट फॉर ए zoo so make it a zoo।" कहते हुए उसने काया को रिहा कर दिया और जाने लगा तो उसे महसूस हुआ कि किसी ने उसके बाजू को कसकर पकड़ रखा है वो रुका और एक तिरछी नजर डालकर अपने बाजुओं को देखा जो काया अपने एक हाथ से पकड़ रखी थी।

मोक्ष कुछ पल उसके हाथों को देखता रहा और वहां मौजूद हर कोई काया को देखता रहा।मोक्ष दांत पीसते हुए"हाउ डेयर यू?"

काया उसके ग्लासेस से ढकी हुई आंखों को घूरते हुए"जिस डेयर से आप बार-बार मेरे हाथ पकड़ते हैं और मेरे करीब आने की कोशिश करते रहते हैं उसी डेयर से।"

उसकी बात सुनकर मोक्ष उसे घूर कुछ बोल ही रहा था कि काया फिर से बोल पड़ी"जिसे आप ट्रेन का डिब्बा बोल रहे हैं वो मेरा घर है मेरे बाबा और मेरी मां का सपना है । आपके इस बड़े से महल में उतना सुकून और उतनी खुशी नहीं है जो सुकून और जो खुशी मुझे उस ट्रेन के डिब्बे से मिलती है। और बाकी रही मेरी हिम्मत की बात तो जिस हिम्मत से मुझे धमकी देकर शादी करके इस घर पर लेकर आए हैं उसी हिम्मत पर मैं ये सब कर रही हूं और हां अपना ये पागलपन किसी और को जाकर दिखाइए शायद डर जाए। मैं पागलों का ही डॉक्टर हूं। आप जैसे पागलों से रोज पाला पड़ता है मेरा।"बोलकर वो मोक्ष के हाथों को छोड़ देती है और वहीं पर सम्राट क्रिश मुरात और सेरा मुंह खोल आंखें बड़ी कर काया को देख रहे होते हैं । जैसे के अभी-अभी जो कुछ उन्होंने  सुना और देखा वो बस एक सपना ही हो।

काया कुछ पल मोक्ष की तरफ देख मुड़कर जाने लगती है तो मोक्ष उसके कमर पर हाथ रख उसे अपने और पलट ते हुए सर्द आवाज में"दुआ मांगो कि  कभी मोक्ष सिखावत कि उस पागलपन को झेलनी ना पड़े वरना खुद के वजूद को याद रखने की भी लायक नहीं रहोगे स्वीटहार्ट तो स्टे आउट फ्रॉम मि।"कहकर उसने एक जलती नजर काया पर डाला और उसे  छोड़ा ।

सम्राट जो क्रिश को गोद में लिए मियां बीवी के उस तू तु मैं मैं को भरपूर इंजॉय कर रहा था उस पर एक सर्द नजर डालकर बोला"बेबी सिटिंग अगर खत्म हो गई हो तो ऑफिस चलो या होम मेकर बनकर घर के कामकाज देखते हैं?"सम्राट क्रिश के माथे को चुनकर उसे नीचे उतारते हुए"ओके बड़ी, मैं ऑफिस चलता हूं रात को मिलते हैं तब तक आप ब्रूजो के  साथ खेलिए।बोलकर वो किया की तरफ देखा और बोला"भाभी उसके बात का बुरा मत मानिएगा  बस जुबान का कड़वा है वरना 

"मुझे अपनों की बात इफेक्ट करती है गैरों की बातों को अवॉइड करना ही मैं बेहतर समझती हूं और मेंटली डिस्टर्ब लोगों पर तो मुझे सिंपैथी है गुस्सा कैसे कर सकती हूं।  डोंट वरी देवर जी।"कहकर वो क्रिश के  हाथ पकड़ कर बुलाकर ,"बेबी चलिए bruzzoo के खाने का वक्त हो गया है।"

उसके जाने के बाद सम्राट लर्न के बीचो-बीच खड़ा एक तरफ मोक्ष और दूसरी तरफ काया और क्रिश को पलट कर जाते हुए देख थके हुए आवाज में बोला"बेटा सम्राट लगता है तेरी पूरी जिंदगी इन शेखावत  फैमिली के बीच में ही लटक कर रह जाएगी। ये बड़ा और छोटा डेविल कम थे कि ये लेडी डेविल भी अभी शामिल हो गई।"          


To be continued