अपनी मॉम की बात सुन कर आर्यन के पैरों तले जमीन खिसक जाती है और वो बोलता है, "मॉम आप ये क्या मजाक कर रही हैं"।
तब आर्यन की मॉम धीरे से बोलती है, "मैं कोई मजाक नहीं कर रही हूं और तुम चुप चाप खड़े रहो यहां पर और हा कोई तमाशा करने की जरूरत नहीं है"।
आर्यन अरुण की तरफ देखने लगता है तब अरुण उसे चुप रहने को बोलता है।
तभी आर्यन की मॉम नैना बिरला को अपने पास बुलाती है और बोलती है, "चलो अब जल्दी से मेरे बेटे को रिंग पहनाओं, और तुम भी उसके नाम की रिंग पहनो और मेरी बहु बनने के लिए तैयार हो जाओ"।
तभी आर्यन अपनी मॉम से बोलता है, "मॉम दो मिनट मुझे कुछ काम है "।
उसके बाद आर्यन अरुण के साथ बाहर चला जाता है। तब अरुण आर्यन को बोलता है, "क्या हुआ तू इतने गुस्से में क्यों है ????
तब आर्यन बोलता है, "तूने पी रखी है क्या, अपने होशो हवाश में नहीं है, तूने सुना नहीं कि मॉम ने क्या कहा है ????
तब अरुण बोलता है, "यार ऐसा गलत भी क्या कहा है, और वैसे भी तू जानता है न नैना बिरला को की वो कितनी पढ़ी लिखी और रिच लड़की है, लड़के मर रहे हैं उससे शादी करने के लिए, और तुझे तो वो खुद ऑफर कर रही है"।
तब आर्यन बोलता है, "बकवास बंद कर अपनी, और अगर तुझे वो इतनी ही अच्छी लग रही है तो तू खुद कर ले ना उससे शादी "।
तब अरुण बोलता है, "ऑफर तेरे पास आया है मेरे पास नहीं, और अगर मेरे पास आया होता तो मैं कर लेता उससे शादी, वैसे भी वो है बड़ी ही मस्त "।
तब आर्यन बोलता है, "मगर मुझे उसमें कोई इंट्रेस्ट नहीं है "।
तब अरुण बोलता है, "रियली... तू सच बोल है, लगता है तेरी याददाश्त कमजोर हो गई है, भाई ये वही लड़की है जिसके बारे में तू कॉलेज में बोला करता था कि काश वो अमेरिका से इंडिया आ जाए तो मैं उससे शादी कर लू, और तेरा तो सपना भी यही था कि तू नैना बिरला से शादी करे "।
तब आर्यन बोलता है, "मेरा तो बचपन में ये भी सपना था कि मैं स्पाइडर मैन बन जाऊ, और आसमान में उड़ू, तो क्या अब मैं स्पाइडर मैन बन जाऊ "।
तब अरुण बोलता है, "यार देख इतना मस्त ऑफर है, तू क्यों इतना भाव खा रहा है लड़कियों की तरह "।
तब आर्यन बोलता है, "बकवास बंद कर और जा कर अंदर मॉम को बोल दे कि मुझे ये शादी या इंगेजमेंट नहीं करनी है "।
तब अरुण बोलता है, "और रीजन क्या दु मैं "।
तब आर्यन बोलता है, "वो मुझे नहीं पता, और मैं अंदर जा कर बस केक कट करूंगा और निकल जाऊंगा, समझा "।
तब अरुण बोलता है, "हा तो तू ये बाते मुझे क्यों बोल रहा है, जा कर खुद आंटी को बता "।
तब आर्यन बोलता है, "देख मेरा मूड खराब मत कर, वैसे भी मेरा मूड ऑलरेडी खराब है, चल जल्दी से जा कर कुछ कर "।
अरुण आर्यन की तरफ गुस्से से देखने लगता है। तभी आर्यन उसका हाथ पकड़ कर उसे ले जाता है।
उधर आलिया अपने घर के एक कोने में बैठी रहती है और कल रात की बातो के बारे में सोचती रहती है और ये सब सोच सोच कर उसकी रूह कांप जाती है और उसे बहुत ही डर लगने लगता है और वो डर की वजह से कांपने लगती है। घर में सभी सो जाते हैं और आलिया की तरफ कोई भी ध्यान नहीं देता है और आलिया डर की वजह से कांप रही होती है।
इधर अरुण आर्यन को ले कर अंदर आ जाता है और अनाउंसमेंट करता है और बोलता है, "हा तो माई डियर फ्रेंड्स मैं आपके साथ बात शेयर करना चाहता हूं और वो बात ये है कि, मेरा भाई आर्यन एक बहुत ही जिद्दी और अपने मन की करने वाला इंसान है और वो चाहता है कि उसकी इंगेजमेंट यू सिंपल तरीके से ना हो बल्कि काफी धूम धड़ाके के साथ हो"।
तब नैना बिरला बोलती है, "अरुण तुम क्या कहना चाहते हो अच्छे से कहो "।
तब अरुण बोलता है, "वो में ये बोलना चाहता हूं कि ये इंगेजमेंट आज नहीं हो सकती है "।
ये सुनते ही सब चौक जाते हैं और आर्यन की मॉम अरुण को गुस्से से देख कर बोलती है, "अरुण तुम ये क्या बकवास कर रहे हो "।
तब अरुण बोलता है, "आंटी मै कोई बकवास नहीं कर रहा हूं, बस ये इंगेजमेंट आज नहीं हो सकती है क्योंकि मेरे भाई को बहुत ही स्पेशल तरीके से ये सेलीब्रेट करना है, इसलिए मेरे भाई की इंगेजमेंट कल कबीर शेखावत के होटल में काफी धूम मचा से होगी"।
ये सुनते ही आर्यन अरुण को गुस्से से देखने लगता है......