अरुण की बाते सुन कर आर्यन गुस्से में आर्यन को देख रहा होता है। तभी नैना बिरला बोलती है, "ओह तो आर्यन हमारी इंगेजमेंट को स्पेशल बनाना चाहता है, वैसे प्लान बुरा नहीं है बहुत ही अच्छा है"।
तब आर्यन की मॉम बोलती है, "पता नहीं ये लड़का कब सुधरेगा, इसे कोई भी चीज सिम्पल नहीं चाहिए, जब इंगेजमेंट ऐसी करेगा तो पता नहीं शादी कैसी करेगा "।
उसके बाद आर्यन केक काटता है और काटने के बाद वहां से चला जाता है।
आर्यन बहुत ही गुस्से में होता है और गुस्से में वो सीधा क्लब जाता है और वहां पर जा कर शराब पीने लगता है।
सुबह होती है..........
आर्यन के डैड आर्यन की मॉम से बोलते हैं,"आपको लगता है कि आपका बेटा ये इंगेजमेंट करेगा"।
तब आर्यन की मॉम बोलती है, "ना बोलने का कोई रीजन ही नहीं है, क्योंकि ये कोई आम लड़की नहीं है ये नैना बिरला है, जिसे आपका बेटा भी बहुत पसंद करता है "।
तब आर्यन के डैड बोलते हैं, "और आपके बेटे की पहली शादी उसका क्या ?????
तब आर्यन की मॉम बोलती है, "आप ये कैसी बाते कर रहे हैं , वो कोई शादी नहीं था, बस एक मजाक था, और आपको क्या लगता है कि आपका बेटा उस मामूली सी लड़की को अपनी बीवी मानेगा और उसके साथ जिंदगी भर रहेगा, वो तो बस यहां से जाना नहीं चाहता था इसलिए यहां पर रुकने के लिए उसने ये शादी की थी, और देखा नहीं कि जैसे ही उसका काम हो गया उसने उस लड़की को घर से निकाल दिया"।
तब आर्यन के डैड बोलते हैं, "मगर आपके बेटे के दिमाग का कोई भरोसा नहीं है कि वो कब बदल जाए "।
तब आर्यन की मॉम बोलती है, "आप बिना वजह परेशान हो रहे हैं, इस बार कुछ भी गड़बड़ नहीं होगी "।
उधर आलिया सो कर उठ जाती है मगर उसकी तबियत ठीक नहीं होती है उसे चक्कर भी आ रहे होते हैं। मगर उसे होटल भी जाना होता है इसलिए वो उठ कर तैयार हो जाती है।
आर्यन ने रात में बहुत ही ज्यादा शराब पी ली होती है और वो वही क्लब में सोया रहता है।
आलिया होटल पहुंच जाती है वहां पर जाते ही कबीर शेखावत बोलता है, "ms आलिया आज आपको मे थोड़ी ज्यादा तकलीफ दूंगा"।
तब आलिया बोलती है, "सर आप क्या बोल रहे हैं मैं कुछ समझी नहीं "।
तब कबीर शेखावत बोलता है, "वो आज मेरे होटल में आर्यन की एंगेजमेंट है और आज उनकी इंगेजमेंट में कोई भी कमी नहीं होनी चाहिए, और वैसे भी आप तो आर्यन को जानती ही है न, क्योंकि आपने पहले उनके साथ काम किया हुआ है "।
थोड़े देर के लिए आलिया ब्लैंक हो जाती है और फिर बोलती है, "जी....।
तब कबीर शेखावत बोलता है, "तो प्लीज आप पूरा काम अच्छे से देखिए क्योंकि मैं नहीं चाहता कि कोई भी गलती हो, क्योंकि लड़की भी कोई ऐसी वैसी नहीं नैना बिरला है "।
तब आलिया बोलती है, "आप परेशान मत होइए मैं बहुत ही अच्छे से सब कुछ देख लूंगी "।
उसके बाद आलिया काम में लग जाती है।
उधर अरुण बार बार आर्यन को कॉल करता है मगर वो कॉल नहीं उठाता है। अरुण को पता होता है कि वो कहा है तो वह उसके पास चला जाता है।
अरुण क्लब जा कर देखता है तो आर्यन सोफे पर सोया रहता है तभी वो उसे उठाता है। मगर आर्यन नहीं उठता है और बोलता है, "क्या है तुझे मुझे सोने क्यों नहीं दे रहा है"।
तब अरुण बोलता है, "अबे ये तेरा बेडरूम नहीं है जो इतने आराम से सो रहा है, ये क्लब है चल उठ और घर चल और वैसे भी आज तेरी इंगेजमेंट है "।
तब आर्यन बोलता है, "बकवास बंद कर और मुझे सोने दे "।
तब अरुण बोलता है, "आर्यन तू पागल हो गया है क्या, भाई देख जल्दी से उठ जा"।
मगर आर्यन नहीं उठता है तभी अरुण उस पर पानी डाल देता है और आर्यन गुस्से में उठता है और बोलता है, "ये क्या बदतमीजी है, तुझे दिख नहीं रहा है कि मैं सो रहा हूं "।
तब अरुण बोलता है, "अबे ओए अंधे तुझे नजर नहीं आ रहा है कि तू कहा सो रहा है, चल अब ये ड्रामा बंद कर और घर चल "।
तब आर्यन बोलता है, "मुझे नहीं जाना कही, और कल मैने तुझे बोला था कि मुझे ये इंगेजमेंट नहीं करनी है तो फिर तूने ये सब क्यों किया "।
तब अरुण बोलता है, "तेरी भलाई के लिए, देख वैसे भी तू पागल हो चुका है हर वक्त बस शराब के अड्डे पर शराब पी कर पड़ा रहता है, और तू अपने मॉम और डैड की बात तो मानने से रहा, मगर हा अगर बीवी आ गई तो तुझे उसकी बात तो माननी ही पड़ेगी , और तुझ जैसे राक्षस से उस बेचारी आलिया को भी छुटकारा मिलेगा, जिसकी जिंदगी तूने खराब कर रखी है।
तब आर्यन बोलता है, "तुझे लगता है कि तेरे ये सब करने से मैं आलिया को छोड़ दूंगा"।
तब अरुण बोलता है, "हा.... और अब ज्यादा बकवास मत कर और चुप चाप चल "।
उसके बाद अरुण जबरदस्ती आर्यन को ले कर चला जाता है।
दोपहर होती है......
पूरे होटल को सजा दिया जाता है और सारे मेहमान आने लगते हैं।
नैना बिरला भी आ जाती है। आर्यन जैसे ही अंदर आता है उसकी नजर सीधा आलिया पर जाती है और वो आलिया को देखने लगता है और आलिया भी उसे देखने लगती है........