कबीर शेखावत आलिया को समुंदर के किनारे पर ले जाता है वहां पर जा कर आलिया चौक जाती है और सोचती है कि ये मुझे यहां पर क्यों ले आया है।
तभी कबीर शेखावत बोलता है, "क्या हुआ आप इतना घबराई हुई क्यों हैं ????
तब आलिया बोलती है, "आप तो बोल रहे थे कि आप मुझे मेरे घर पर छोड़ कर आयेंगे तो फिर आप मुझे यहां पर क्यों लाए हैं ????
तब कबीर शेखावत बोलता है, "क्योंकि मुझे आपसे कुछ बात करनी है"।
तब आलिया बोलती है, "आपको मुझ से क्या बात करनी है ????
तब कबीर शेखावत बोलता है, "वो मैं कुछ जरूरी बात करना चाहता हूं, प्लीज आप डरो मत मैं आपको कुछ भी नहीं करूंगा "।
तब आलिया बोलती है, "मुझे कोई बात नहीं करनी है मैं अपने घर जाना चाहती हूं "।
तब कबीर शेखावत बोलता है, "मैं आपको आपके घर छोड़ दूंगा, बस थोड़ी देर आप आराम से मेरी बात सुन लो "।
तब आलिया बोलती है, "जल्दी बोलिए क्या बोलना चाहते हैं आप "।
तब कबीर शेखावत बोलता है, "देखिए आलिया आपके साथ कल जो भी हुआ मुझे उसके लिए बहुत ही बुरा लग रहा है, और मुझे तो सच में यकीन ही नहीं हो रहा है कि मेरे होटल में भी ऐसा हो सकता है, क्योंकि आज तक मेरे होटल में ऐसा कभी भी नहीं हुआ है "।
तब आलिया बोलती है, "तो फिर आप क्या कहना चाहते हैं कि ये सब जो भी हुआ मेरी वजह से हुआ है, मैने उन्हें ये सब करने को बोला था "।
तब कबीर शेखावत बोलता है, "नहीं.... मैं ऐसा नहीं बोल रहा हूं, कि आपकी गलती है, और प्लीज आप ये बोल कर मुझे और ज्यादा शर्मिंदा मत करिए, देखिए अब मैं खुद आप से वादा करता हूं कि आपको उस होटल में कोई परेशानी नहीं होगी, प्लीज आप ये काम मत छोड़ना आलिया, क्योंकि आप एक बहुत ही अच्छी हु ईमानदार लड़की है, और मुझे आप जैसे लोगों की ही जरूरत है"।
तब आलिया रोते हुए बोलती है, "मुझे भी इस जॉब की जरूरत है तभी मैं ये काम कर रही हूं , और मैं भी आप से एक रिक्वेस्ट करना चाहती हूं ?????
तब कबीर शेखावत बोलता है, "हा बोलिए आलिया आप क्या बोलना चाहती हैं"।
तब आलिया रोते हुए बोलती है, "प्लीज अब आप मुझे कभी भी नाइट शिफ्ट में काम मत देना, दिन में आप मुझ से चाहे कितना भी काम करवा लेना "।
तब कबीर शेखावत बोलता, "पहले तो आप प्लीज रोना बंद करो, और मैं अब आपको कभी भी इस तरह नाइट शिफ्ट में नहीं बुलाऊंगा "।
तब आलिया बोलती है, "थैंक्स "।
तब कबीर शेखावत बोलता है, "इसकी कोई जरूरत नहीं है, और अब आप घर जा कर आराम करिए और आप कल सुबह तभी आना जब आपका मूड फ्रेश हो जाए, चलिए अब मैं आपको आपके घर छोड़ देता हूं "।
उधर आर्यन अरुण के साथ घर आ जाता है। तब उसकी मॉम बोलती है, "बेटा तुम अचानक कहा चले गए थे, मैं कितना परेशान हो गई थी "।
तब आर्यन बोलता है, "मॉम मैं कोई छोटा बच्चा नहीं हूं जो आप ऐसे परेशान हो रहे हो "।
तब आर्यन की मॉम बोलती है, "अच्छा ठीक है अब कही पर भी मत जाना क्योंकि शाम को घर में पार्टी है, और तुम दोनों कमरे में जाओ मैं तुम दोनों के लिए कुछ खाने का भेजती हूं "।
उधर आलिया घर पहुंच जाती है। उसे देख कर उसकी मम्मी खुश हो जाती है और बोलती है, "बेटा तू आ गई, तुझे पता है पूरी रात मुझे नींद नहीं आई, पूरी रात बस मुझे तेरी फिक्र रही"।
तब आलिया बोलती है, "मम्मी मैं काम पर गई थी, आप इतना परेशान क्यों हो जाती हो, मम्मी मुझे बहुत भूख लग रही है, प्लीज कुछ खाने का दे दो "।
तब आलिया की मम्मी बोलती है, "अच्छा ठीक है मैं लाती हूं "।
शाम होती है.........
आर्यन के घर में पार्टी चल रही होती है। शहर के बड़े बड़े अमीर लोग उस पार्टी में आते हैं।
सब बहुत ही इंजॉय कर रहे होते हैं मगर आर्यन का मूड अच्छा नहीं होता है। तब अरुण बोलता है, "अबे तू किसी के मरने में नहीं आया है जो इस तरह मुंह बना कर खड़ा है, भाई तेरा ही बर्थडे है, थोड़ा मूड ठीक कर"।
तब आर्यन बोलता है, "पता लगाया उसका कैसी है वो ???
तब अरुण बोलता है, "अगर इतनी ही फिक्र हो रही है तो खुद कॉल करके पूछ ले "।
तब आर्यन बोलता है, "बकवास मत कर, जितना बोला है उतना ही बता "।
तब अरुण बोलता है, "अपने घर में है, होटल नहीं आई है आज "।
ये सुनते ही आर्यन के चेहरे पर स्माइल आ जाती है।
तभी आर्यन की मॉम आर्यन का हाथ पकड़ कर उसे अपने साथ ले जाती है और बोलती है, "my dear friends, आज मैं आपके सामने एक बहुत ही बड़ी खुशी शेयर करने जा रही हूं"।
तब आर्यन बोलता है, "मॉम आप अपनी खुशी के बीच में मुझे क्यों खड़ा कर रही हों, मेरा क्या काम है यहां पर जो आप मुझे यहां पर ले आई"।
तब आर्यन की मॉम बोलती है, "दो मिनट मुंह बंद करके खड़े रहो "।
तभी आर्यन की मॉम बोलती है, "हा तो मैं ये बताना चाहती हूं कि मैं अपने बेटे की शादी नैना बिरला के साथ करने वाली हूं और आज इन दोनों की इंगेजमेंट है"।
ये सुनते ही आर्यन चौक जाता है और अपनी मॉम की तरफ देखने लगता है................