आलिया की बाते सुन कर आर्यन चौक जाता है और बोलता है, "क्या बोला तुमने जरा दोबारा बोलना"।
तब आलिया बोलती है, "बहरे हो सुनाई नहीं देता"।
तब आर्यन बोलता है, "बोल रही हो या........
तब आलिया बोलती है, "जो तुम बोलोगे वो सब करूंगी, चलो अब छोड़ो मुझे "।
ये सुनते ही आर्यन खुश हो जाता है। और आलिया को साइड कर देता है। तब आलिया बोलती है, "मेरा फोन दो"।
उसके बाद वो उसे फोन दे देता है और अपने साथ ले कर नीचे आ जाता है।
तब आलिया बोलती है, "मैं पीछे बैठूंगी तुम्हारे साथ आगे नहीं बैठूंगी"।
तब आर्यन बोलता है, "जैसी तुम्हारी मर्जी "।
उसके बाद आलिया पीछे बैठ जाती है और आर्यन कार स्टार्ट कर देता है। वो आलिया के घर बस स्टॉप पर ला कर उसे छोड़ देता है।
आलिया थोड़ी देर वहां पर बैठी रहती है। उसके बाद वहां से चली जाती है।
आर्यन अरुण के घर पहुंच जाता है और बहुत ही खुश रहता है। अरुण उसे देख कर चौक जाता है और बोलता है, "क्या बात है तू इतना खुश क्यों है और कहा से आ रहा है"।
तब आर्यन बोलता है, "क्यों तुझे मैं खुश अच्छा नहीं लग रहा हूं "।
तब अरुण बोलता है, "बकवास बंद कर और जो पूछा है बता "।
उसके बाद वो उसे सब कुछ बता देता है।
तब आर्यन बोलता है, "क्या करे भाई जब घी सीधी उंगली से ना निकले तो उंगली टेढ़ी करनी पड़ती है, मैने उसको कितने आराम से मना किया था जाने के लिए, मगर उसने मेरी बात नहीं मानी तो मुझे ये सब करना पड़ा, और मैने उसे आज उस होटल जाने ही नहीं दिया, अब वो कबीर शेखावत खुद ही उसे अपने होटल से निकाल देगा"।
आलिया घर पहुंच जाती है और जा कर चाय पीने लगती है। तब उसकी मम्मी बोलती है, "बेटा तुम तो आज देर से आने वाली थी ना तो फिर आज इतनी जल्दी कैसे आई"।
तब आलिया बोलती है, "मां वो जल्दी छुट्टी हो गई थी "।
तभी आलिया के फोन पर कबीर शेखावत की कॉल आने लगती है। ये देख कर आलिया घबरा जाती है। मगर हिम्मत करके साइड में जाती है और कॉल उठाती है । कबीर शेखावत बहुत ही गुस्से में होता है और चिल्ला कर बोलता है, "ms आलिया आप कहा है सुबह से और अपना फोन क्यों बंद कर रखा है"।
उसकी आवाज सुन कर आलिया डर जाती है और धीरे से बोलती है, "सर वो..........
तब कबीर शेखावत बोलता है, "ms आलिया मुझे बहाने सुनने की आदत नहीं है, और आपने मेरे होटल के रूल्स के बारे में नहीं पढ़ा था क्या"।
तब आलिया बोलती है, "सॉरी सर वो.......
तब कबीर चिल्ला कर बोलता है, "सॉरी माय फूट, मैं अभी कार भेज रहा हूं और चुप चाप से होटल आ जाओ, और तुमने दिन में काम नहीं किया न, तो कोई बात नहीं अब पूरी रात बैठ कर मेरा काम करो, और हा अब कोई बहाना बनाने की जरूरत नहीं है, वरना मेरा गुस्सा तुम जानती नहीं हो "।
तब आलिया धीरे से बोलती है, "ओके सर "।
उसके बाद कबीर शेखावत कॉल काट देता है।
आलिया अपनी मम्मी के पास जाती है और बोलती है, "मम्मी होटल से कॉल आई थी, मुझे अभी जाना पड़ेगा"।
तभी आलिया की मम्मी बोलती है, "आलिया बेटा तुम ये क्या बोल रही हो, रात होने वाली है, और तुम अब कहा जाओगी, मना कर दो की में रात को नहीं आऊंगी "।
तब आलिया बोलती है, "मम्मी ऐसे कैसे मना कर दूं, अगर मना कर दिया तो मुझे जॉब से निकाल देंगे और मेरे पास और कोई ऑप्शन भी नहीं है "।
तब आलिया की मम्मी बोलती, "नहीं नहीं मैं तुम्हे इस वक्त कही पर भी नहीं जाने दूंगी "।
तब आलिया बोलती है, "मम्मी प्लीज बात को समझिए, मैं मजबूर हूं "।
उधर आर्यन अरुण के साथ बैठ कर टीवी देख रहा होता है। तभी वहां पर उसके डैड आ जाते हैं और उन्हें देख कर आर्यन चौक जाता है.........