अरुण और आर्यन टीवी देख रहे होते हैं। तभी वहां पर आर्यन के डैड आ जाते हैं। अपने डैड को देख कर आर्यन चौक जाता है और बोलता है, "डैड आप यहां"।
तब आर्यन के डैड बोलते हैं, "क्यों मैं यहां पर नहीं आ सकता हूं क्या"।
तब अरुण बोलता है, "अंकल आप ये कैसी बात कर रहे हैं"।
तब आर्यन के डैड बोलते हैं, "चलो आर्यन घर"।
तब आर्यन बोलता है, "मैं घर में ही खड़ा हूं सड़क पर नहीं"।
तब आर्यन के डैड बोलते हैं, "मैं अपने घर की बात कर रहा हूं, चलो"।
तब आर्यन बोलता है, "क्यों आप तो चाहते हैं कि मैं आपके घर में ना रहु तो फिर आप मुझे क्यों लेने आए हैं "।
तब आर्यन के डैड बोलते हैं, "आर्यन जितना बोला है, उतना करो, ज्यादा बहस मत करो "।
तब आर्यन बोलता है, "मुझे नहीं जाना है उस घर में, मेरा दम घुटता है वहां पर "।
तब आर्यन के डैड बोलते हैं, "अच्छा तुम्हारा दम घुटता है वहां पर, मगर बचपन से तो तुम वही पर ही पल बढ़ कर बड़े हुए हो "।
तब आर्यन बोलता है, "डैड मैं आपसे बहस करने के मूड में नहीं हूं "।
तब आर्यन के डैड बोलते हैं, "मुझे भी कोई शौक नहीं है, तुमसे बहस करने का, और अब चुप चाप से चलो, वरना जबरदस्ती ले कर चलूंगा "।
तब अरुण आर्यन को जाने का इशारा करता है और वो अपने डैड के साथ चला जाता है।
रात के 8 बजे........
आखिर होटल में काम कर रही होती है। और उसे बहुत ही अजीब लग रहा होता है। क्योंकि वहां पर लड़के उसे अजीबो गरीब नजर से देख रहे होते हैं।
उधर आर्यन अपने डैड के साथ घर पहुंच जाता है। उसे देख कर उसकी मॉम खुश हो जाती है और उसके गले लग कर बोलती है, "मेरा बेटा आ गया घर, तुम जानते नहीं हो बेटा की तुम्हारे बिना मेरा क्या हाल था, देखो अब आइंदा से ऐसा कभी भी मत करना, चलो खाना खाते हैं"।
उसके बाद सब खाना खाने लगते हैं।
उधर आलिया की मम्मी का भी दिल बहुत बेचैन रहता है।
आर्यन खाना खा कर अपने कमरे में चला जाता है। तभी उसके पास अरुण की कॉल आती है और वो बोलता है, "यार ये क्या कर दिया तेरे बाप ने, सारे किए कराए पर पानी फेर दिया, कितने सपने देखे थे कि तेरा बर्थडे बड़े ही मस्त तरीके से मनाएंगे"।
तब आर्यन बोलता है, "ओए तू इतना परेशान क्यों हो रहा है, मैं कोई लड़की नहीं हूं, जिसे उसके घर वालों ने घर में बंद कर दिया और वो बंद ही रह गई, मैं आर्यन हु और जिसे कोई भी कैद नहीं कर सकता है, तू आधे घंटे में कार ले कर आ मेरे घर के बाहर, तब तक मैं तैयार होता हूं "।
तब अरुण बोलता है, "तू सच में जाएगा "।
तब आर्यन बोलता है, "तुझे क्या लगता है कि मैं मजाक कर रहा हूं, भाई एडवांस के पैसे दे दिए हैं उस कबीर शेखावत को, तो पार्टी तो बनती है"।
11 बज जाते है.........
आलिया अपना काम कर रही होती है। तभी कुछ लड़के आलिया के पास आते हैं और बोलते हैं, "हेलो ब्यूटी फूल, क्या आप हमारी हेल्प कर सकती हो ????
तब आलिया बोलती है, "जी सर कहिए मैं आपकी क्या हेल्प कर सकती हूं"।
तब एक लड़का बोलता है, "वो न मेरी गर्ल फ्रेंड् आज नहीं आ पाई है, तो क्या आप मेरे साथ डांस कर सकती हैं "।
ये सुनते ही आलिया को गुस्सा आ जाता है और वो बोलती है, "आप ये क्या बोल रहे हैं, आपका दिमाग तो ठीक है "।
तब वो लड़का बोलता है, "इसमें इतना गुस्सा करने की क्या बात है, मैं तो सिर्फ डांस करने के लिए बोल रहा हूं, कुछ और करने को नहीं........
तब आलिया चिल्ला कर बोलती है, "बकवास बंद करो और निकलो यहां से"।
तब वो लड़का बोलता है, "यार किसी ने क्या सही गाना गाया है,"कोई हसीना जब रूठ जाती है तो और भी हसीन हो जाती है "।
तब दूसरा लड़का बोलता है, "ओह हेलो तुम्हारा काम है हमारी प्रॉब्लम सॉल्व करना, और चुप चाप चल रही हो या उठा कर ले जाए "।
तब आलिया बोलती है, "कोशिश भी मत करना "।
ये सुनते ही दोनों लड़के हंसने लगते हैं और एक दूसरे से बोलते हैं, "भाई सोच क्या रहा है, चल उठा"।
तभी एक लड़का आलिया का हाथ पकड़ कर उसे जबरदस्ती ले जा रहा होता है। आलिया छूटने की बहुत कोशिश करती है, मगर छूट नहीं पाती है। तभी वो लड़का उसे डांस करने के लिए ले आता है और शराब की बोतल उसके पास ला कर बोलता है, "ये लो बेबी ये पिलो, उसके बाद आराम से डांस करेंगे"।
तभी आलिया वो बॉटल फेक देती है और ये देख कर उस लड़के को गुस्सा आ जाता है और वो उसे थप्पड़ मारने जा रहा होता है। तभी वहां पर किसी की तेज आवाज आती है जिससे कि सभी डर जाते हैं।
तभी लोग देखते हैं कि वो चिल्लाने वाला इंसान आर्यन होता है। आर्यन को देख कर आलिया और जोरो से कांपने लगती है और उसे पसीना आने लगता है........