Three Best Forever - 2 in Hindi Comedy stories by Kaju books and stories PDF | थ्री बेस्ट फॉरेवर - 2

The Author
Featured Books
Categories
Share

थ्री बेस्ट फॉरेवर - 2

( __/)
( • . •)
( >💌💜💌 मै हेलो फ्रेंड्स मैं स्टोरी का चौकीदार बंकू हु  और हर पार्ट में शुरु और अंत में मैं प्रकट हो जाऊंगा और एक बात बता दू सिर्फ इमेजिन करने के लिए लेखिका ने मेन किरदार के pic डाली है यही सत्य है बाकी सब मोह माया है।

मस्तानी मुंह दबाए हस रही थी रियुमा को समझ आ गया की सारी की सारी करतूत इस मस्ती की ही मस्ती है। अब आगे,,,,,

रियुमा गुस्से में उसके पीठ पर मुक्का जड़ "तो ये तेरी हरकत थी,,, बहुत मस्ती सूझी है साली तेरी वजह से बिचारे को मुफ्त में भाषण सुना दिया" 

मस्तानी दर्द से कराहारते हुए चिल्लाई "आईईईई,,,तूने ही तो कहा धोखेबाज लड़की" 

रियुमा भौंहे उठा कर "हा तो?" 

"तो बस धोखेबाज लड़की होने का फर्ज निभा रही थी" मस्तानी खिसियानी हसी हंसते हुए बोली। 

ये सुन रियुमा ने गुस्से में उसे एक और मुक्का जड़ दिया।

मस्तानी रोनी सूरत बनाकर "हो गया ना कितना मारेगी,,, आह,,,हाय मेरी कमर,,," 

रियुमा भौंहे उठा कर "कमर में मारी ही कब मैं?

"म,,मेरा मतलब हाय मेरी पीठ टूट गई" मस्तानी एक आंख दबा कर नौटंकी करते हुए बोली।

"साली नौटंकी बाज" रियुमा उसे तिरछी नजर से घूरते हुए बोली। 
मस्तानी बत्तीसी दिखा दी फिर उसे 
गले से लगाते हुए "यार चिल्ल कर हम ट्रिप पर निकले है फुल मस्ती करने ना की आर्मी बन बॉर्डर पर आतंकवादी को ठोकने"

"हो गई तेरी बकबक अब सीधे बैठ अगर मैं सीट से नीचे गिरी तो तू भी इस खिड़की से गिरेगी वो भी बाहर" रियुमा  उसे घूरते हुए बोली। 
क्योंकि मस्तानी उसे जोर से झप्पी दिए जा रही थी दोनो इधर उधर हिले जा रही थी जैसे शराब के नशे मे हो और गिर ही जाएंगी। 

तभी बस अचानक स्टार्ट हुई जिससे झटका लगा और दोनो गिरने वाले थे की दो मजबूत हाथों ने उन्हे संभाल लिया। 
दोनो सर उठा कर सामने देखे सिंपल लुक में खड़ा एक लड़का गुस्से में उन्हे घूर रहा था। 

"तुम दोनो को अक्कल वक्कल नही है क्या? ऐसे कौन करता है अगर चोट लग जाती तो?" वो लड़का उन दोनों पर भड़का।

दोनो ठीक से बैठ और उस लड़के की बात सुन 
रियुमा मस्तानी को घूरते हुए "ए मनु अपना ये लेक्चर इस झल्ली को सुना सब इसी महारानी जी का किया धरा है"

मस्तानी घमंड करते हुए "कौन मैं,,, हुऊउ महारानी,,, वो तो मैं हु ही फिर भी कभी घमंड नहीं किया बाकी मैं बहुत शरीफ हु" और इधर उधर बड़ी बड़ी आखें टीम टीमा कर देखने लगी।

दोनों आंखे छोटी कर उसे घूरते हैं। 
वो लड़का मस्तानी का कान पकड़ "मेरी शरीफ besti तेरे सिवा हो ही कौन सकता है,,,सब देखा हु मै तेरी शराफियत की क्या हरकत की तूम" 
मस्तानी चिल्लाई "मनी,,, अबे छोड़ यार दर्द हो रहा है कहीं उखड़ न जाए" 


रियुमा का चचेरा भाई मनीष सर्वधान उर्फ मनी,मनु उम्र 22, इनसे प्यार करने वाले इन्हे प्यार से मनी या मनु कह कर पुकारते है सिंपल के साथ इंटेलिजेंट और क्यूट सबसे क्यूटली बाते करता है भोला भाला और थोड़ा बुद्धू और  सिर्फ दो इंसान इसकी पूरी दुनिया हैं जिसे खोने का इसने कल्पना तक नही की इसमें एक ट्विस्ट है अब बता दूंगी तो मजा किरकिरा हो जाएगा आप पढ़ के जान लो।

"नौटंकी कही की सिर्फ पकड़ा ही तो हैं मोड़ा थोड़ी हु" मनीष कान छोड़ उसके सिर चपत लगा कर बोला । 

"चिल्ला तो ऐसे रही थी जैसे गला पकड़ लिया हो साली नौटंकी" रियुमा मस्तानी को तिरछी नजर से घूरते बोली। 

ये सुन मस्तानी दातों तले जिब काट एक आंख दबा दी मनीष उसकी हरकत देख मुसकुराते हुए उसके सिर चपत लगा दिया। 

"सब आ गए पर,,,पर वो कहा है,,,? दिख नहीं रहा,,,?"  मनीष इधर उधर किसी को ढूंढते हुए बोला।
"वो तो,,," मस्तानी कुछ बोलने जा रही थी की 
रियुमा बेपरवाही से "हो सकता है ट्रिप के बारे में भूल गया हो छोड़ उसे तू चुप चाप बैठ?"

"नही उसकी याददास्त घोड़े से भी ज्यादा तेज है उसने आने का वादा किया था" मनीष अपनी बात पूरी कर पाता की 

"सारे सीट फुल हो तो गए हमारे पिछे की दो सीट खाली है वो अभी तक नहीं आया मतलब उसके आने का मन ही नही था,,,और क्या पता अपना किया वादा ही भूल गया हो" मस्तानी मुंह बनाते हुए बोलते जा रही थी। उसके लहजे में गुस्सा और जलन साफ झलक रहा था। 

रियू ने उसे एक नज़र देखा मस्तानी ने देख कर भी अनदेखा किया "बस अपनी मंजिल पर चले जा रही हैं तो चलने दो" मस्तानी खिड़की से आती हवा  में अपने बाल लहराते हुए बेपरवाही से बोली। 

"बस रोकोओओओ,,,," मनीष जोर से चिल्लाया। उसके इतनी तेज आवाज सुन स्ट्रॉन्ग डर से ब्रेक मारा जिसके जोर के झटके से सभी बस के बाराती एक दूसरे से टकराते हुए इधर उधर लुढ़क गए। 

स्ट्रॉन्ग डरते हुए "क क्या,,,क्या हुआ कोई प्रेतआत्म प्रवेश कर गया क्या?" उसकी बात पर सभी उसे मुंह बनाकर घूरते हैं। 

"अ,,अरे क्यू ऐसे चिल्ला के डरा रहा भाई अगर एक्सीडेंट हो जाता तो?" उन सबको घूरता देख अपनी बात सही करते हुए स्ट्रॉन्ग फिर बोला।

"तो,,,तो क्या हॉस्पिटल में एंट्री ले लेते सिंपल" मस्तानी भौंहे उठाकर बेपरवाही से बोली। सभी अपना सिर पीट लिए।

"सिर बाद में पीट लेना पहले बस वापस मोड़ो बस स्टैंड पर कोई बस का मुहूर्त देख रहा होगा की कब आएगी बस" मनीष परेशानी से बोला।
"अरे पहले मेरी,,," मस्तानी की बात फिर से बिच में काट दी गई।
"अगर ऐसी बात थी तो आराम से बोल सकता था ऐसे चिल्ला कर डराने की क्या जरूरत थी अगर मैं मर जाता तो,,,?" स्ट्रॉन्ग कमर पर हाथ रख मनीष को डाटने लगा। और मनीष था की सर झुकाए खड़ा था। मस्तानी कुछ बोलना चाह रही थी लेकिन बीच बीच में कोई न कोई अपनी ज़बान अड़ा रहा था।
बस को बीच सड़क पर रुके बीस मिनट हो गए और रुकी बस में बैठे बाराती ऊब गए थे और गुस्से में स्ट्रॉन्ग को घूर रहे थे जो की मनीष को डाट कॉम सुना रहा था। 

"अगली बार से ध्यान रखना अगर,,,," तभी बीच में उसकी बात काट 
"तू डर से नही मरता" रियुमा नॉर्मली बोली। सभी उसे गौर से देखने लगे।

"वो क्यों?" स्ट्रॉन्ग ने हैरानी से पूछा।

"क्योंकि मैं ही तेरा गला रेत देती" रियुमा गुस्से से दात पिस्ते हुए बोली।
उसके गुस्से को भाप सभी चुप चाप अपने अपने सीट पर जा चिपके आखिर हमारी एंग्री गर्ल के गुस्से से सब वाकिफ जो थे।

"मैं,,मैं बस बस स्टैंड की तरफ घुमाता हु" ये बोल स्ट्रॉन्ग डर से फिर गिरते पड़ते ड्राइविंग सीट पर जा बैठा। इससे पहले की वो बस मोड़ता कोई जोर से चिल्लाकर रोने लगा। 

"आआहूऊ,,हुहू,,ईआआ,,,," सभी चिहुंक कर देखे तो वो मस्तानी थी।


🤪😁😂😂 क्या होगा आगे जानेंगे अगले ep,,,बने रहे स्टोरी के साथ।


( __/)
( • . •)
( >💌💜💌हेलो फ्रेंड्स मैं स्टोरी का चौकीदार बंकु  आग्रह करता हु की स्टोरी पसंद आया हो तो कृपया छोटी सी समीक्षा पत्र अवश्य डाले। 🤗💜🤗