BEWAFA - 10 in Hindi Love Stories by Mehul Pasaya books and stories PDF | बेवफा - 10

Featured Books
Categories
Share

बेवफा - 10

बंटी = ' लगता है समीरा जी के घर से आ गए. बहार कोई चिल्ला रहे है. सब लोग रेडी रहना ठीक. ज्यादा से ज्यादा ये कोशिश करना की राहुल को मार ना सके. क्यू की मुझे ना राहुल के लिए थोड़ी फिक्र हो रही है. '


समीरा का भाई रेन = सोमी व्हेयर आर यू सोमी. है यू टेल मि हेयर आर माय सिस्टर सोमी. अरे आप लोग ऐसे चुप क्यों खड़े है. आपका ही फोन आया था ना. की समीरा हॉस्पिटल में है. सो कहा है वो. '


विजय = ' जी भाई वो अभी ठीक है. आप टेंशन मत लो समीरा जी बहुत जल्द आप के साथ खड़ी हुई मिलेगी आप थोड़ा सांस लीजिए. '


रेन = ' हा वो सब ठीक है. पहले में अपनी सोमी से मिलूंगा. बाद में उस गाड़ी ठोकने वाले ड्राइवर को देखूंगा. गायज़ आई प्रोमिस ऑफ ऑल यू. में उस ड्राइवर को छोडूंगा नही. पर ये सोमी कौन से रूम में है. कोई बताएगा या सब ने मुंह पर टैप लगा ली है.'


विजय = ' जी भाई वो रूम आपके सामने है. लेकिन आप हड़बड़ी में और गुस्से में उस रूम को देख नही पा रहे हो. सो प्लीज शांत रहो और प्लीज समीरा जी के पास जाओ तो थोड़ा शांति बनाए रखना. ' 


रेन = ' हा ठीक है और सॉरी वो थोड़ा ज्यादा गुस्सा कर दिया आप लोगो पर बल्कि आप लोगो ने ही तो मेरी सिस्टर की हेल्प की और यहा पर लेकर आए. और उसे सही वक्त पर हॉस्पिटल ले आए. उस के लिए थैंक यू सो मच. अब आप यही पर रुकिए में आता हु. '


कुछ देर बाद. . .


रेन = ' सोमी ये क्या हो गया. और ये क्या हाल बना लिया है यार. कसम से बता रहे है. जिसने भी तुम्हारी ये हालत की है. में उसे छोडूंगा. उसको तो में कही से भी ढूंढ लूंगा. क्या हाल कर दिया है. मेरी लाडली बहन का. बस सिस्टर अब एक ही बात बोलूंगा. अगर उसके बारे में कुछ याद हो या जानती हो. वो मुझे बताओ उसकी हालत मेने बिगाड़ ना दी ना तो मुझे कहना. '


समीरा = ' रॉनी भाई आप आ गई. अच्छा हुआ आप आ गई. भाई मुझे अब डर लग रहा है. में क्या करूंगी मेरी पढ़ाई मेरी लाइफ ना पूरी बैंड बज चुकी है. ऐसा लगता है. पता नही में कब ठीक होऊंगी. और कब कॉलेज जा कर पढ़ाई करूंगी और कब में किसी मुकाम तक पोहचूंगी. '


रेन = ' डोंट वरी सिस्टर तेरा ब्रदर है. तुम्हे यू चुटकियों में ठीक कर देगा. देखना वीक में तो तुम चलती फिरती नजर आओगी लोगो को. और ये वादा है. लेकिन सबसे पहले ये बताओ. की तुम्हे गाड़ी ठोकने वाला कौन था.'


समीरा = ' में बताऊंगी सब आपको लेकिन उससे पहले मुझ से वादा करो. की उसको आप कुछ भी नही करोगे. उस में उस लड़के की कोई गलती नही है. उस की गाड़ी का ब्रेक फेल हो गया था. और गाड़ी ओवर कंट्रोल हो गई. तो तो गाड़ी ठोक गई और में यही हॉस्पिटल में पहुंच गई. अब पता नही कॉलेज कब तक पहुंच पाऊंगी. '


पढ़ना जारी रखे . . .