BEWAFA - 11 in Hindi Love Stories by Mehul Pasaya books and stories PDF | बेवफा - 11

Featured Books
Categories
Share

बेवफा - 11

रेन = ' अच्छा ठीक है. में उस ड्राइवर को कुछ नही कहूंगा. बस उस बात करूंगा और थोड़ा डाटूंगा ठीक है. पहले आप बताओ तो सही की वो कोन था गाड़ी वाला जो तुम्हारी हालत इस तरह बिगाड़ कर रख दी है. '

 
समीरा = ' हा ठीक है. तो में बताती हु. एक्चुअली वो ड्राइवर कोई और नही बल्कि मेरे कॉलेज का लड़का ही हैं. और उसका नाम राहुल है. और वो अभी बाहर खड़ा है. '
 
रेन = ' सोमी तुम बस दो मिनट रुको में बस 1 मिनट में आया. ज्यादा टेंशन मत लेना. उसको में ज्यादा नहीं मरूंगा ओके. जस्ट वेट आई एम जस्ट 1 मिनट इन कमिंग. हेय यू, तुम लोगो मिस राहुल कौन है?'
 
राहुल = ' हा हा मे राहुल हु ई एम सो सॉरी सर इसमें ना मेरी गलती नही है. वो ना मेरी गाड़ी का ब्रेक फेल हो गई थी. तो इस लिए ये सब हो गया. '
 
रेन = ' यू बाष्टड में तुम्हे छोडूंगा नही देख तूने मेरी बहन की क्या हालत की है. वो ठीक से होश में भी नही है. क्या थी वो और क्या बन गई है वो. बेटा आज तो तुम गए. आज तो में तेरी जान लेकर रहूंगा. ' 
 
विजय = ' अरे रुको भाई आप उसको मारो मत. आप थोड़ा सब्र से काम लो. भाई छोड़ो उसे वो मर जायेगा. वो ऑलरेडी पागल हो चुका है. जब से समीरा जी का एक्सीडेंट किया है. भाई छोड़ो. ' 
 
राहुल = ' भाई आज ना आप मेरी जान ले लोगे ना तो भी मुझे कोई फर्क नहीं पड़ेगा. क्यू की ये सब मेरी वजह से हुआ है ना. तो ये होना तो बनता है. ज्यादा से ज्यादा क्या होगा मेरी जान जायेगी में मार जाऊंगा यही ना. लेलो मेरी जान आज किस्सा ही खतम हो जाए. '
 
सलोनी = ' राहुल क्या बकवास किए जा रहे हो. और भैया आप राहुल का गला छोड़ो. मर जायेगा वो और फिर अगर ये मर गया तो फिर वो समीरा जी क्या करेगी. ' 
 
रेन = ' क्या मतलब ये आप क्या कह रहे हो. अंदर सोमी भी यही कह रही थी. की इस कमीने को कुछ करू नही. चक्कर क्या है. कोई बताएगा मुझे. ' 
 
बंटी = ' अरे रेन भाई ये दोनो एक दूसरे से प्यार करते है. हम आपको इस तरह कहना नही चाहते थे. लेकिन क्या करे मजबूरी है. तो कहना पड़ रहा है. प्लीज भाई आप ये मत करो. ' 
 
रेन = ' ओह वाह अच्छा है. अब आयेगा मजा अब में इस राहुल के बच्चे को देखता हु. अब इसकी सजा ये है. की अब मेरी बहन को इसने गाड़ी ठोक कर उसकी हालत ना चलने जैसी कर दी है. तो फिर यही उसका ख्याल रखेगा. तब उसको पता चलेगा की एक बीमार इंसान के साथ जिंदगी बिताना कितना मुश्किल है. '
 
राहुल = ' हा सर में समीरा से प्यार करता हु. और ऐसा नहीं है. की अब उसकी हालत ठीक नहीं है. तो में मुंह फेर लूंगा. नही बिलकुल नहीं बल्कि अब में उसका जिंदगी भर साथ रहूंगा. आपको किसी तरह की शिकायत नही मिलेगी. ये में आपसे वादा करता हु. ' 
 
 
                                                           पढ़ना जारी रखे. . .