BEWAFA - 5 in Hindi Love Stories by Mehul Pasaya books and stories PDF | बेवफा - 5

Featured Books
Categories
Share

बेवफा - 5

अगले दिन की सुबह 10 बज कर 10 मिनट. . .

विजय = ' यार बंटी सुनो तो. चलो ना मार्केट जा कर आते है. थोड़ा टाइम स्पेंड कर के आते है. इसे थोड़ा माइंड फ्रेश हो जायेगा. और काम भी अच्छे से हो जाएगा. और पूरा दिन बहुत अच्छे से बीत जायेगा. और ज्यादा इधर उधर भटकना भी नही पड़ेगा हमे. ठीक है. '

बंटी = ' हा भाई चलो चलते है. वेट अभी बाइक निकालता हु. बस तुम यही पर रुको ठीक है.. अच्छा भाई सुनो ना में ये सोच रहा था. की क्यू ना सलोनी को भी बुला लिया जाए मजा आयेगा भाई सच्ची में. '

विजय = ' हा भाई ठीक पर क्या लगता है. वो आयेगी हमारे बुलाने पर. पता है ना कॉलेज में. सौम्या और उसने मिल कर हमें प्रिंसिपल के आगे लाकर खड़ा कर दिया था. '

बंटी = ' नही भाई अब ऐसा नहीं करेगी. ट्राई तो करो भाई वैसे भी आज संडे है. तो मना नहीं करेगी. और हा उससे बोलना की उसकी दोस्त सौम्या को भी लेकर आए. '

विजय = ' क्यू बे उसको क्यू बुलाना है. उसका क्या काम है तुझको. सटक गया है क्या. कोई और लफड़ा तो नही है ना. '

बंटी = ' अरे नही यार भाई ऐसी कोई बात नही है. वो तो बस हम चारो के बीच जो एक दोस्ती वाली वाइब है. वो ज्यादा रहे इस लिए कह कह रहा हु. की सलोनी और सौम्या को साथ में बुला लो ऐसा. '

विजय = ' क्या यार तुम भी ना हद करते हो. चल ठीक है तेरे लिए कुछ भी. में कॉल करता हु. वो वहा पर आ जायेगी दोनो की दोनो ठीक है. '

बंटी = ' हा ठीक है भाई. अब चलो गाड़ी पर बैठ जाओ. गाड़ी पर बैठे बैठे बाते करना आराम से. चलो जल्दी बैठो और उन्हें कहना की थोड़ा जल्दी आए. टाइम बहुत कम है. '

विजय = ' हा भाई रुक जा थोड़ा सा में कर ता हु कॉल. हेलो कोन सलोनी बोल रही हो क्या. या फिर कोई और जल्दी बताओ. वरना में रखता हु कॉल. '

सलोनी ऑन कॉल = ' हा में ही बोल रही हु सलोनी. बोलो क्या काम है. क्यू इस वक्त फोन किया. और हो कोन आप. '

विजय = ' अरे में बात कर रहा हु. विजय और कोन होगा. ओके तो सुनो में और बंटी दोनो मार्केट जा रहे है. तो वहा पर तुम दोनो भी आना ठीक है. '

सलोनी ऑन कॉल = ' ओह अच्छा तो तुम हो. मुझे लगा ये किसका फोन आ गया. लेकिन हम दोनो कौन कौन आयेंगे. क्या बक रहे हो. में तो पहले से ही सिंगल हु. '

विजय = ' अरे में तुम्हारी दोस्त सौम्या की बात कर रहा हु. वो कहा है अभी. उसको भी लेते आना ठीक है. और सिंगल विंगल कुछ नही होता. आज कल सब किसी ना किसीसे सेट ही है. आज की जनरेशन में सीधी साधी लड़की ढूंढ ना मुश्किल ही नही नामुनकिन है. '

                                                        पढ़ना जारी रखे. . . . . . . . . . . .