बेवफा - 7 in Hindi Love Stories by Mehul Pasaya books and stories PDF | बेवफा - 7

Featured Books
Categories
Share

बेवफा - 7

सलोनी = ' हा यार सौम्या आइडिया तो मुझे भी बहुत ज्यादा पसंद आया. चलो में तो रेडी हु. लेकिन अब इस में जो कहा है. वो करना पड़ेगा ठीक है. वरना फिर इस ग्रुप का कोई महत्व ही नही है. इस लिए हर कोई अपने काम को बेखूबी से ऐसी इच्छा रखते है. '

विजय = ' हस थैंक गॉड की आप लोगो को हमारा ये प्लान अच्छा लगा. तो आज से हम सब एक दूसरे के दोस्त है. और हम इसके साथ आप सब को ये कहना चाहते है. की हमारी ये दोस्ती कभी नही टूटनी चाहिए. ठीक है. ' 

सौम्या ' हा ठीक है. हम आज से और अभी से ये चप्पथ लेते है. की हमारी ये दोस्ती किसी भी हाल में नही टूटेगी. और ना ही छूटेगी. हम ये वादा करते है. ' 

बंटी = ' हम भी आप लोगो को यही कहना चाहते है. की हमारी जो ये यारी है. वो कभी नही टूटेगी. और ना ही कभी इसमें दरार नही आयेगी. '

कुछ देर बाद. . .

राहुल = ' अरे भाई लोग सब हटो गाड़ी का ब्रेक फेल है. साइड में हटो वरना गाड़ी के नीचे आ जाओगे. अरे यार ए ए. . लड़की साइड में हट क्या कर रही. '

समीरा = ' अरे ए पागल देख देख क्या कर रहा है. गाड़ी को संभाल मुझे ठोक मत देना. बचाओ हेल्प मि प्लीज. आह मम्मी. '

बंटी = ' अरे भाई ये क्या ये तो वही लड़का और लड़की है. जो कल हमे कॉलेज में मिले थे. यार लेकिन उस राहुल के बच्चे ने तो उस बेचारी लड़की को गाड़ी से ठोक कर गिरा दिया. '

विजय = ' अरे भाई देख क्या रहा है. जल्दी चल कही वो बेचारी मर न जाए. चल जल्दी चल. उठा उसको पकड़. अरे भाई कर क्या रहा है. काफी चोट आई है. अच्छे से पकड़ ना. लड़की बेहोश तक हो गई है. '

सलोनी = ' ओय राहुल के बच्चे गाड़ी ठोक कर यू सांड की तरह खड़े मत रहो. जल्दी से एंबुलेंस को कॉल लगाओ और जल्दी से बुलाओ. तुम्हारी वजह से समीरा बेचारी को कितनी ज्यादा छोटे लग गई. '

राहुल = ' हा हा लगा रहा हु. मेने आवाज लगाई थी लेकिन ये अचानक मेरी गाड़ी के अंदर आ गई. ओह गॉड ये क्या हो गया. हे हे हेलो. एंबुलेंस प्लीज यहा मैन मार्केट में. एक्सीडेंट हुआ है. इमरजेंसी है प्लीज जल्दी से आइए. '

डॉक्टर रिलीज एंबुलेंस = ' हा हम अभी आ रहे है. आप लोग पेसेंट को थोड़ा खुली हवा में रखिए गा. ध्यान रहे ज्यादा भीड़ ना हो ठीक है. खुली हवा मिलते रहने देना है. ठीक है हम अभी जस्ट पहुंच जायेंगे. '

राहुल = ' प्लीज गायज़ सब लोग इन को हवा लगने दो. और भीड़ कम करो थोड़े दुर रहो प्लीज. ओह गॉड अगर लड़की को कुछ हो गया तो में क्या करूंगा. सब खत्म हो जाएगा. इट्स नोट डन यार. समीरा है लिसन मि प्लीज. अरे यू लिसन मि ना. यार ब्रो ये लड़की उठ नही रही है. '

विजय = ' रिलैक्स ब्रो पैनिक मत हो ये बेहोश हो गई है. ठीक हो जायेगी. एंबुलेंस आ रही है. थोड़ा शांत हो जा भाई अभी सब ठीक हो जायेगा. '


                                                   पढ़ना जारी रखे. . .